लखनऊ : वजीरगंज के आगामीर ड्योढ़ी में कुत्तों ने 12 साल के बच्चे पर हमला कर दिया. कुत्तों के झुंड ने बच्चे को दौड़ा लिया. बच्चा गिर गया और कुत्ते उसे काटने लगे. स्थानीय निवासियों ने लाठी डंडा लेकर किसी तरह कुत्तों को भगाया. कुत्तों ने बच्चे की कमर व पैर में काटा है.
जानकारी के अनुसार आगामीर ड्योढी के पास रहने वाला 12 वर्ष का फरहान घर के पास के ही एक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहा था. जैसे ही वह घर से आगे बढ़ा कुत्तों ने उसे दौड़ा लिया. वह डर के चलते दौड़कर भागने लगा. इस बीच कुत्तों ने उसे गिरा दिया और बुरी तरह काटने लगे. इसी दौरान आस पास खड़े लोगों ने कुत्तों को किसी तरह भगाया. लोगों की सजगता की वजह से बच्चे को ज्यादा चोट नहीं आयी. परिजन उसे डाॅक्टर के पास लेकर गए.
इसके बाद घटना से नाराज लोगों ने हंगामा किया. लोगों का कहना था कि यहीं पास के ही एक दुकानदार ने कुत्ता पाल रखा है. पालतू कुत्ते के दौड़ाने की वजह से मोहल्ले के अन्य कुत्तों ने उसे दौड़ाया. बच्चे के मामा मोहसिन ने बताया कि बच्चे को सात कुत्तों ने दौड़ाया था, जिनमें दो कुत्ते पालतू थे. कई बार उनके कुत्तों के बारे में शिकायत की गई. मोहल्ले के अन्य लोगों ने भी शिकायत कर रखी है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई है. इसको लेकर मोहल्ले के लोग कुत्तों की वजह के डरे सहमे रहते हैं.