लखनऊः जी 20 सम्मेलन को लेकर डीएम सूर्य पाल गंगवार ने होर्डिंग को लेकर निर्देश जारी किए हैं. डीएम ने बताया कि सभी प्राइवेट भवनो पर बिना नगर निगम के अनुमोदन के एडवर्टिजमेंट, होर्डिंग और बिलबोर्ड लगाना प्रतिबंधित है. जिसके चलते शहीद पथ को फेस करते हुए सभी भवनों के स्वामियों को निर्देश गया है कि वह तत्काल अपने भवन पर से होर्डिंग व बिलबोर्ड हटा दें. अन्यथा प्रशासन द्वारा ऐसे होर्डिंग्स को हटाने के साथ जुर्माना भी लगाया जाएगा. डीएम ने अपील की है कि G20 सम्मेलन के चलते स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है उसमें प्रशासन का सहयोग करे.
मेहमानों की आवभगत के लिए ट्रेंड होंगे कर्मचारीः राजधानी लखनऊ में आयोजित होने वाले जी-20 सम्मेलन को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. आने वाले मेहमानों के स्वागत में कोई कमी न रह जाए. इसके लिए तमाम प्रबंध किए जा रहे हैं. आयोजन के दौरान ड्यूटी में लगाए जाने वाले लाइजनिंग अधिकारियों को खास प्रशिक्षण दिया जाएगा. जिससे कि वह मेहमानों की आवभगत कर सकें. इसके लिए ड्यूटी पर लगाए गए लाइजनिंग अधिकारियों को खास ट्रेनिंग दी जाएगी. लाइजनिंग अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वह राजधानी लखनऊ की ऐतिहासिक इमारत जैसे कि इमामबाड़ा, रेजिडेंसी, घंटाघर के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त कर ले. जिससे वह मेहमानों को इसके बारे में बता सके. साथ ही कर्मचारियों को लखनऊ के होटलों और खानपान के बारे में भी जानकारी एकत्रित करने के निर्देश दिए गए.
कई देशों से आएंगे मेहमानः मंडलायुक्त डॉ. रौशन जैकब ने बताया कि कार्यक्रम में कई देशों के राष्ट्रपति औ प्रधानमंत्री या उनके प्रतिनिधि शामिल होंगे. उनके साथ लाजनिंग अधिकारियों की ड्यूटी ग्रुपवार लगाई गयी है. जब इनके ग्रुप बन जाएंगे तो हर एक ग्रुप में एक भाषा विशेषज्ञ को भी शामिल किया जाएगा. उक्त के साथ ही केंद्र सरकार द्वारा सभी की सॉफ्ट स्पोकेन ट्रेनिंग भी कराई जा रही है. जिलाधिकारी ने बताया कि लाइज़निग ऑफिसर्स को बताया गया कि यह उन लोगों के लिए उपलब्धि है. डीएम ने उन्हें गंभीरता के साथ कार्य करने और ट्रेनिंग में जो सिखाया जाए उसे गंभीरता से लेने की सलाह दी.
मंडलायुक्त ने सभी लाइज़निग ऑफिसर्स को रेजीडेंसी, इमामबाड़े व राजभवन की हिस्ट्री स्वयं पढ़ने के निर्देश दिए. इसके साथ ही लखनऊ और आस-पास के जनपदों के ऐतिहासिक स्थलों की जानकारी और उनकी हिस्ट्री की जानकारी पहले से करने के निर्देश दिए. ताकि उन स्थलों पर आप जब कोई जाए तो उन स्थलों के बारे में सभी जानकारी से अवगत कराया जा सके. इसके साथ ही लखनऊ के प्रसिद्ध व्यंजनों और यहां के उत्पादों चिकनकारी आदि की भी जानकारी होनी चाहिए की कौन सी चीज कहां उपलब्ध है. उन्होंने कहा कि लाइजनिंग ऑफिसर का जी 20 कार्यक्रम के दृष्टिगत बहुत महत्वपूर्ण भूमिका है.
खास ड्रेस में रहेंगे लाइजनंंग अफसरः जिलाधिकारी ने बताया कि सभी लाइजनिग ऑफिसर्स फॉर्मल सूट्स में रहेंगे. उन्होंने बताया कि सभी लाइज़निग ऑफिसर्स को सभी वेन्यू की भी पूरी जानकारी होनी चाहिए. होटल में कितने फ्लोर है, कितने हाल है, एग्जीबिशन हाल कहां है. इसके लिए सभी लाइजनिग ऑफिसर्स का पूरे दिन का एक दिवसीय लखनऊ भ्रमण कराया जाएगा. इसमें सभी लाइजनिग ऑफिसर्स को फॉर्मल सूट्स में आना है. उक्त के साथ ही सभी लाइजनिग ऑफिसर्स के साथ एक पुलिस पीएसओ की भी नियुक्ति की जाएगी. और दोनों की संयुक्त ट्रेनिंग भी कराई जाएगी. ताकि आपसी समन्वय बना रहे.