लखनऊ: कमलेश तिवारी हत्याकांड में डीएम अभिषेक प्रकाश ने बड़ी कार्रवाई की है. जिलाधिकारी ने सोमवार को कमलेश तिवारी हत्याकांड के दोनों आरोपी युसूफ खान पुत्र इशरत खान पठान निवासी फतेहपुर और आसिम अली पुत्र हाशिम अली निवासी नागपुर पर रासुका लगाई है. बता दें कि दोनों आरोपी लखनऊ कारागार में बंद हैं. डीएम ने लखनऊ जेल में बंद दोनों आरोपियों को राष्ट्रपति नोटिस तामिल कराई है.
आरोपियों पर रासुका लगने के बाद ईटीवी भारत ने मृतक कमलेश तिवारी की पत्नी किरन तिवारी से बातचीत की. किरन तिवारी ने कहा कि वह सरकार के इस फैसले का स्वागत करती हैं. साथ ही उन्होंने लखनऊ डीएम अभिषेक प्रकाश का इसके लिए धन्यवाद किया है.
कमलेश तिवारी हत्याकांड में अब तक क्या-क्या हुआ ?
हिंदू समाज पार्टी के नेता कमलेश तिवारी की हत्या 18 अक्टूबर, 2019 को राजधानी लखनऊ में की गई थी. इस हत्याकांड के दो आरोपी यूसुफ खान और आसिम अली दोनों लखनऊ जेल में बंद हैं. अब इन दोनों पर रासुका लगाया गया है.
कमलेश तिवारी के हत्या लखनऊ के खुर्शीदबाग इलाके में स्थिति उनके ऑफिस में की गई थी. इस दौरान आरोपियों ने कमलेश तिवारी पर चाकू से कई वार करने के साथ ही गोलियां भी चलाई थीं. आरोपियों को पकड़ने के लिए यूपी से गुजरात तक पुलिस को ऑपरेशन चलाना पड़ा था. इसके बाद दिसंबर 2019 में ही पुलिस ने चार्जशीट दायर की. चार्जशीट में 13 लोगों को आरोपी बनाया गया. सभी आरोपियों पर यूपी पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट भी लगाई है. कुछ आरोपियों को इस केस में जमानत भी मिल गई थी. वहीं अब लखनऊ जेल में बंद दो आरोपियों पर रासुका लगाया गया है.
मामले से जुड़े एक आरोपी अशफाक ने बीते मार्च में सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर ट्रायल को लखनऊ से दिल्ली ट्रांसफर करने की अपील की थी. आरोपी अशफाक ने अपनी याचिका में कहा था कि लखनऊ कोर्ट में पेश होने पर उसकी जान को खतरा है, लिहाजा लखनऊ में चल रहे ट्रायल को दिल्ली ट्रांसफर किया जाए.
इसे भी पढ़ें- लखनऊ: तिरंगे का अपमान करने के आरोप में नाबालिग समेत चार पर FIR