ETV Bharat / state

लिक्विड ऑक्सीजन प्लांट को सक्रिय करने के डीएम ने दिए निर्देश - लोहिया संस्थान

राजधानी लखनऊ में डीएम ने कोविड-19 संक्रमित मरीजों को दी जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी ली. वहीं, उन्होंने लोहिया संस्थान में बन रहे लिक्विड ऑक्सीजन प्लांट के काम को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए.

लोहिया संस्थान का डीएम ने किया निरीक्षण.
लोहिया संस्थान का डीएम ने किया निरीक्षण.
author img

By

Published : Nov 24, 2020, 2:06 PM IST

लखनऊ: कोविड-19 संक्रमित मरीजों के बेहतर इलाज के लिए जिला प्रशासन लगातार सक्रिय नजर आ रहा है. जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने मंगलवार को कोविड-19 संक्रमित मरीजों की दी जा रही सुविधाओं का जायजा लिया. डीएम अभिषेक प्रकाश शहीद पथ स्थित मातृ एवं शिशु चिकित्सालय लोहिया संस्थान पहुंचे. डीएम ने कोविड-19 मरीजों को अस्पताल द्वारा दी जा रही मदद और सुविधाओं के बारे में जानकारी ली. साथ ही डीएम ने अस्पताल के जिम्मेदार अधिकारियों को कोविड-19 संक्रमित मरीजों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए.


ऑक्सीजन प्लांट के कार्य को पूरा करने को कहा
लोहिया संस्थान पहुंचने पर डीएम अभिषेक प्रकाश ने जहां एक ओर मरीजों को दी जा रही सुविधाओं की समीक्षा की, वहीं दूसरी ओर संस्थान में बन रहे लिक्विड ऑक्सीजन प्लांट के कार्य को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए. अस्पताल में लिक्विड ऑक्सीजन प्लांट का निर्माण किया जा रहा है. निर्माण कार्य की समीक्षा करते हुए डीएम ने इस कार्य को यथाशीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए.

संसाधन बढ़ाने के दिए निर्देश
समीक्षा के दौरान डीएम अभिषेक प्रकाश ने कहा कि कोविड-19 संक्रमित मरीजों के बेहतर इलाज और सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए अस्पताल में संसाधनों को बढ़ाया जाए. इसके लिए वर्तमान में मौजूद संसाधनों की समीक्षा की जाए. अस्पताल में आईसीयू की 20 और एचडीयूए की 40 यूनिट सक्रिय हैं.

मरीजों से की बातचीत
लोहिया संस्थान पहुंचे डीएम ने कोविड-19 से संक्रमित मरीजों से भी कंट्रोल रूम की मदद से बातचीत की और अस्पताल द्वारा उन्हें उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं की जानकारी ली. मिली जानकारी के अनुसार, मरीजों की ओर से डीएम को कोई शिकायत नहीं मिली है.

लखनऊ: कोविड-19 संक्रमित मरीजों के बेहतर इलाज के लिए जिला प्रशासन लगातार सक्रिय नजर आ रहा है. जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने मंगलवार को कोविड-19 संक्रमित मरीजों की दी जा रही सुविधाओं का जायजा लिया. डीएम अभिषेक प्रकाश शहीद पथ स्थित मातृ एवं शिशु चिकित्सालय लोहिया संस्थान पहुंचे. डीएम ने कोविड-19 मरीजों को अस्पताल द्वारा दी जा रही मदद और सुविधाओं के बारे में जानकारी ली. साथ ही डीएम ने अस्पताल के जिम्मेदार अधिकारियों को कोविड-19 संक्रमित मरीजों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए.


ऑक्सीजन प्लांट के कार्य को पूरा करने को कहा
लोहिया संस्थान पहुंचने पर डीएम अभिषेक प्रकाश ने जहां एक ओर मरीजों को दी जा रही सुविधाओं की समीक्षा की, वहीं दूसरी ओर संस्थान में बन रहे लिक्विड ऑक्सीजन प्लांट के कार्य को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए. अस्पताल में लिक्विड ऑक्सीजन प्लांट का निर्माण किया जा रहा है. निर्माण कार्य की समीक्षा करते हुए डीएम ने इस कार्य को यथाशीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए.

संसाधन बढ़ाने के दिए निर्देश
समीक्षा के दौरान डीएम अभिषेक प्रकाश ने कहा कि कोविड-19 संक्रमित मरीजों के बेहतर इलाज और सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए अस्पताल में संसाधनों को बढ़ाया जाए. इसके लिए वर्तमान में मौजूद संसाधनों की समीक्षा की जाए. अस्पताल में आईसीयू की 20 और एचडीयूए की 40 यूनिट सक्रिय हैं.

मरीजों से की बातचीत
लोहिया संस्थान पहुंचे डीएम ने कोविड-19 से संक्रमित मरीजों से भी कंट्रोल रूम की मदद से बातचीत की और अस्पताल द्वारा उन्हें उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं की जानकारी ली. मिली जानकारी के अनुसार, मरीजों की ओर से डीएम को कोई शिकायत नहीं मिली है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.