लखनऊ: कोविड महामारी पर प्रभावी रोक लगाने के प्रयासों के बीच जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश मंगलवार को चिनहट सीएचसी पहुंचे. जहां उन्होंने RRT टीमों के कार्यों के साथ दवा वितरण, होम आइसोलेशन रोगियों का फॉलोअप, सर्विलांस एक्टिविटी आदि विषयों की समीक्षा की. इस दौरान अधिकांश लोगों ने बताया कि RRT टीम के द्वारा उनको दवा उपलब्ध करा दी गई है. लेकिन, एक कॉलर ने डीएम को बताया कि उसको मेडिकल किट पहुंचाने में काफी देरी की गई. जिस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए डीएम ने मेडिकल ऑफिसर को स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश दिए, उन्होंने कहा कि 24 घंटे के अंदर जवाब न मिलने पर कार्रवाई की जाएगी.
लखनऊ: फीडिंग कम होने पर कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग प्रभारी को जारी किया गया नोटिस
लखनऊ के जिलाधिकारी ने चिनहट सीएचसी का निरीक्षण किया. इस दौरान डीएम ने RRT टीमों के कार्यों की समीक्षा की. साथ ही CHC द्वारा कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग की फीडिंग पोर्टल पर समय से नहीं किए जाने को लेकर कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग प्रभारी को स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश दिए.
लखनऊ: कोविड महामारी पर प्रभावी रोक लगाने के प्रयासों के बीच जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश मंगलवार को चिनहट सीएचसी पहुंचे. जहां उन्होंने RRT टीमों के कार्यों के साथ दवा वितरण, होम आइसोलेशन रोगियों का फॉलोअप, सर्विलांस एक्टिविटी आदि विषयों की समीक्षा की. इस दौरान अधिकांश लोगों ने बताया कि RRT टीम के द्वारा उनको दवा उपलब्ध करा दी गई है. लेकिन, एक कॉलर ने डीएम को बताया कि उसको मेडिकल किट पहुंचाने में काफी देरी की गई. जिस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए डीएम ने मेडिकल ऑफिसर को स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश दिए, उन्होंने कहा कि 24 घंटे के अंदर जवाब न मिलने पर कार्रवाई की जाएगी.