ETV Bharat / state

Family Court Lucknow में टूटते ही नहीं बल्कि जुड़ते भी हैं रिश्ते, अधिवक्ताओं का होता है अहम रोल

अक्सर देखा जाता है कि पति-पत्नी के बीच बिगड़े रिश्ते तलाक की चौखट तक पहुंच जाता है. ऐसे में पारिवारिक न्यायालय पति-पत्नी के टूटते रिश्तों को जोड़ने में अहम भूमिका निभाते हैं. इसमें न्यायालय (Family Court Lucknow) के साथ अधिवक्ताओं का भी अहम रोल होता है. कई बार अधिवक्ताओं की समझदारी से न्यायालय के बाहर ही सुलझा लिए जाते हैं.

c
c
author img

By

Published : Mar 6, 2023, 11:47 AM IST

Family Court Lucknow में टूटते ही नहीं बल्कि जुड़ते भी हैं रिश्ते.


लखनऊ : आमतौर पर लोगों की सोच होती है कि अगर एक बार पारिवारिक न्यायालय में पति-पत्नी चले गए तो तलाक हो ही जाएगा. ऐस बिल्कुल भी नहीं है. परिवारिक न्यायालय में मौजूद काउंसलर व अधिवक्ता की पहली कोशिश यही होती है कि रिश्ते को बचा लिया जाए. बहुत से केस आते तो बड़े उलझे हुए हैं, लेकिन यहां आने के बाद थोड़ी सी काउंसलिंग से रिश्ते सुलझ जाते हैं. पारिवारिक न्यायालय में बीते 35 सालों से काम कर रहे हैं वरिष्ठ अधिवक्ता सिद्धांत कुमार ने बताया कि जरूरी नहीं है कि हर केस में पति-पत्नी का तलाक ही करवाया जाए. सबसे पहली कोशिश होती है कि अगर रिश्ते को बचाया जा सकता है तो थोड़ी सी काउंसिलिंग से उस रिश्ते को बचा लिया जाए. उन्होंने बताया कि बहुत सारे केस हमारे पास ऐसे हैं जो काफी उलझे हुए आते हैं, लेकिन यहीं पर लड़ते लड़ते हैं दोनों का प्यार उमड़ आता है और फिर एक दूसरे को सॉरी बोल कर एक हो जाते हैं. कुछ रिश्ते ऐसे आते हैं जिसने खुद रिश्तेदार ही रिश्ते को तोड़ने में लगे रहते हैं.

बीते 35 सालों से परिवारिक न्यायालय में तलाक के केस देख रहे वरिष्ठ अधिवक्ता सिद्धांत कुमार ने बताया कि आजकल रिश्ते जितने पति-पत्नी की वजह से टूटते हैं उतने ही रिश्ते उनके परिवार वालों की नासमझी के कारण भी टूटते हैं. बहुत सारे केस पारिवारिक न्यायालय में ऐसे आते हैं, जिसमें पति-पत्नी के माता-पिता ही उनके रिश्तों के दुश्मन बन बैठते हैं. दोनों के परिवारवालों में नहीं बनती तो रिश्ते टूट जाते हैं या फिर परिवार वाले आरोप-प्रत्यारोप करते हैं. जिसके कारण कई रिश्ते बिना किसी कारण के ही टूट जाते हैं.

Family Court Lucknow में टूटते ही नहीं बल्कि जुड़ते भी हैं रिश्ते.
Family Court Lucknow में टूटते ही नहीं बल्कि जुड़ते भी हैं रिश्ते.



उन्होंने बताया कि फैमिली कोर्ट में 50 नए केस दर्ज होते हैं. जिनके अलग-अलग कारण होते हैं. बहुत सारे केसों में लोग समझना ही नहीं चाहते हैं. आपसी सहमति नहीं रखते हैं, लेकिन उनमें से ही कुछ केस ऐसे भी होते हैं. जिनको अगर थोड़ा सा डायरेक्शन दिया जाए पति-पत्नी की काउंसिलिंग की जाए उन्हें समझाया जाए कि उनकी रिश्तों को लेकर क्या ड्यूटी है तो वह समझते भी हैं. उन्होंने कहा कि जब भी हमारे पास कोई तलाक के लिए केस आता है तो सबसे पहले हम उसकी काउंसिलिंग करते हैं पति पत्नी दोनों की बात सुनते हैं फिर उसके बाद जो गलत होता है उसे समझाते हैं और उन्हें बताते भी हैं कि आज के समय में रिश्तों को बहुत बचा के संभाल कर चलना होता है और सिर्फ पति या सिर्फ पत्नी की यह कर्तव्य नहीं है कि वह रिश्ते को निभाएं बल्कि पति पत्नी दोनों ही रिश्ते में शामिल हैं. इसलिए दोनों का यह फर्ज बनता है कि वह अपने रिश्ते को बनाकर रखें. इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि ज्यादातर इस तरह के जो किए जाते हैं वह लव मैरिज वाले आते हैं.

केस 1 :: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले के रहने वाली एक महिला ने अपने पति पर आरोप लगाया कि पति मान सम्मान से बात नहीं करते हैं. जब वह बात करते हैं तो काफी गलत शब्दों का इस्तेमाल करते हैं, जिसे सुनकर ऐसा लगता है कि वह मेरा अपमान कर रहे हैं. वरिष्ठ अधिवक्ता सिद्धांत कुमार ने बताया कि पत्नी ने आरोप लगाया था कि ऐसा नहीं है कि उसने समझाया नहीं था. उसने दो-तीन बार यह बातें अपने पति से कही थीं. शादी वर्ष 2018 में हुई थी. बीच में कोरोना के चलते एक साल तक मायके नहीं जा पाई. पत्नी का साफ तौर पर कहना है कि अगर पति अपनी इस आदत को सुधार लेते हैं तो मुझे उनके साथ रहने से कोई आपत्ति नहीं है. बात तब बिगड़ गई जब पत्नी ने पारिवारिक न्यायालय में केस किया तो पति के माता-पिता ने उसके पति से कहा कि वह अपनी पत्नी से बात न करे. महिला ने कहा कि हमारे आपसे मामले में सास-ससुर को नहीं बोलना चाहिए था. इस केस में पति-पत्नी के रिश्तेदार हैं उनके रिश्ते के दुश्मन बन बैठे हैं. फिलहाल दोनों को समझाया गया और अभी दोनों साथ रहने के लिए राजी हैं.

Family Court Lucknow में टूटते ही नहीं बल्कि जुड़ते भी हैं रिश्ते.
Family Court Lucknow में टूटते ही नहीं बल्कि जुड़ते भी हैं रिश्ते.




केस 2 :: इसी तरह एक और केस उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले से है. अधिवक्ता सिद्धांत कुमार ने बताया कि इस केस में पत्नी ने पति पर आरोप लगाया है कि पति समझते नहीं हैं, मैं कुछ भी कहती हूं तो मेरी बात को नहीं सुनते हैं. उनके परिवारवाले मेरे साथ ज्यादती करते हैं. इस बात को जब मैं उनसे बताना चाहती हूं तो वह हर बार मेरी बात अनसुनी कर देते हैं. परिवार में 5 भाई हैं, महिला पांचवें नबर वाले की पत्नी है. इस कारण पूरे घर की जिम्मेदारी उसी के कंधे पर डाल दी गई है. घर के 24-25 सदस्यों का खाना बनाना सारा काम करना और इस काम में कोई भी जेठानी मदद नहीं करती है. महिला ने आरोप लगाया है कि कभी इस तरह से नहीं रही है. वह इतना काम नहीं कर पाती है. वर्ष 2020 में कोरोना काल में उसकी शादी हुई थी. पत्नी की मांग है कि पति उसकी बात को समझे और घरवालों को भी समझाएं, लेकिन यहां पर पूरी बात उल्टी हो गई. पारिवारिक न्यायालय में केस करने के बाद घर के सभी सदस्य महिला के खिलाफ हो गए हैं और अब उसे फूटी आंख तक नहीं देखना चाहते. अधिवक्ता सिद्धांत कुमार ने बताया कि पारिवारिक न्यायालय में केस आने के बाद महिला के पति और उनके परिवार वाले काफी गुस्से में आ गए थे. फिलहाल पति और पत्नी की काउंसिलिंग की गई. वर्तमान में दोनों साथ रह रहे हैं और रिश्ते में पहले से ज्यादा मजबूती आई है.

यह भी पढ़ें : Khushboo Sundar Shocking Revelation: खुशबू सुंदर बोलीं- जब मैं 8 साल की थी तब मेरे पिता ने मेरे साथ दुर्व्यवहार किया

Family Court Lucknow में टूटते ही नहीं बल्कि जुड़ते भी हैं रिश्ते.


लखनऊ : आमतौर पर लोगों की सोच होती है कि अगर एक बार पारिवारिक न्यायालय में पति-पत्नी चले गए तो तलाक हो ही जाएगा. ऐस बिल्कुल भी नहीं है. परिवारिक न्यायालय में मौजूद काउंसलर व अधिवक्ता की पहली कोशिश यही होती है कि रिश्ते को बचा लिया जाए. बहुत से केस आते तो बड़े उलझे हुए हैं, लेकिन यहां आने के बाद थोड़ी सी काउंसलिंग से रिश्ते सुलझ जाते हैं. पारिवारिक न्यायालय में बीते 35 सालों से काम कर रहे हैं वरिष्ठ अधिवक्ता सिद्धांत कुमार ने बताया कि जरूरी नहीं है कि हर केस में पति-पत्नी का तलाक ही करवाया जाए. सबसे पहली कोशिश होती है कि अगर रिश्ते को बचाया जा सकता है तो थोड़ी सी काउंसिलिंग से उस रिश्ते को बचा लिया जाए. उन्होंने बताया कि बहुत सारे केस हमारे पास ऐसे हैं जो काफी उलझे हुए आते हैं, लेकिन यहीं पर लड़ते लड़ते हैं दोनों का प्यार उमड़ आता है और फिर एक दूसरे को सॉरी बोल कर एक हो जाते हैं. कुछ रिश्ते ऐसे आते हैं जिसने खुद रिश्तेदार ही रिश्ते को तोड़ने में लगे रहते हैं.

बीते 35 सालों से परिवारिक न्यायालय में तलाक के केस देख रहे वरिष्ठ अधिवक्ता सिद्धांत कुमार ने बताया कि आजकल रिश्ते जितने पति-पत्नी की वजह से टूटते हैं उतने ही रिश्ते उनके परिवार वालों की नासमझी के कारण भी टूटते हैं. बहुत सारे केस पारिवारिक न्यायालय में ऐसे आते हैं, जिसमें पति-पत्नी के माता-पिता ही उनके रिश्तों के दुश्मन बन बैठते हैं. दोनों के परिवारवालों में नहीं बनती तो रिश्ते टूट जाते हैं या फिर परिवार वाले आरोप-प्रत्यारोप करते हैं. जिसके कारण कई रिश्ते बिना किसी कारण के ही टूट जाते हैं.

Family Court Lucknow में टूटते ही नहीं बल्कि जुड़ते भी हैं रिश्ते.
Family Court Lucknow में टूटते ही नहीं बल्कि जुड़ते भी हैं रिश्ते.



उन्होंने बताया कि फैमिली कोर्ट में 50 नए केस दर्ज होते हैं. जिनके अलग-अलग कारण होते हैं. बहुत सारे केसों में लोग समझना ही नहीं चाहते हैं. आपसी सहमति नहीं रखते हैं, लेकिन उनमें से ही कुछ केस ऐसे भी होते हैं. जिनको अगर थोड़ा सा डायरेक्शन दिया जाए पति-पत्नी की काउंसिलिंग की जाए उन्हें समझाया जाए कि उनकी रिश्तों को लेकर क्या ड्यूटी है तो वह समझते भी हैं. उन्होंने कहा कि जब भी हमारे पास कोई तलाक के लिए केस आता है तो सबसे पहले हम उसकी काउंसिलिंग करते हैं पति पत्नी दोनों की बात सुनते हैं फिर उसके बाद जो गलत होता है उसे समझाते हैं और उन्हें बताते भी हैं कि आज के समय में रिश्तों को बहुत बचा के संभाल कर चलना होता है और सिर्फ पति या सिर्फ पत्नी की यह कर्तव्य नहीं है कि वह रिश्ते को निभाएं बल्कि पति पत्नी दोनों ही रिश्ते में शामिल हैं. इसलिए दोनों का यह फर्ज बनता है कि वह अपने रिश्ते को बनाकर रखें. इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि ज्यादातर इस तरह के जो किए जाते हैं वह लव मैरिज वाले आते हैं.

केस 1 :: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले के रहने वाली एक महिला ने अपने पति पर आरोप लगाया कि पति मान सम्मान से बात नहीं करते हैं. जब वह बात करते हैं तो काफी गलत शब्दों का इस्तेमाल करते हैं, जिसे सुनकर ऐसा लगता है कि वह मेरा अपमान कर रहे हैं. वरिष्ठ अधिवक्ता सिद्धांत कुमार ने बताया कि पत्नी ने आरोप लगाया था कि ऐसा नहीं है कि उसने समझाया नहीं था. उसने दो-तीन बार यह बातें अपने पति से कही थीं. शादी वर्ष 2018 में हुई थी. बीच में कोरोना के चलते एक साल तक मायके नहीं जा पाई. पत्नी का साफ तौर पर कहना है कि अगर पति अपनी इस आदत को सुधार लेते हैं तो मुझे उनके साथ रहने से कोई आपत्ति नहीं है. बात तब बिगड़ गई जब पत्नी ने पारिवारिक न्यायालय में केस किया तो पति के माता-पिता ने उसके पति से कहा कि वह अपनी पत्नी से बात न करे. महिला ने कहा कि हमारे आपसे मामले में सास-ससुर को नहीं बोलना चाहिए था. इस केस में पति-पत्नी के रिश्तेदार हैं उनके रिश्ते के दुश्मन बन बैठे हैं. फिलहाल दोनों को समझाया गया और अभी दोनों साथ रहने के लिए राजी हैं.

Family Court Lucknow में टूटते ही नहीं बल्कि जुड़ते भी हैं रिश्ते.
Family Court Lucknow में टूटते ही नहीं बल्कि जुड़ते भी हैं रिश्ते.




केस 2 :: इसी तरह एक और केस उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले से है. अधिवक्ता सिद्धांत कुमार ने बताया कि इस केस में पत्नी ने पति पर आरोप लगाया है कि पति समझते नहीं हैं, मैं कुछ भी कहती हूं तो मेरी बात को नहीं सुनते हैं. उनके परिवारवाले मेरे साथ ज्यादती करते हैं. इस बात को जब मैं उनसे बताना चाहती हूं तो वह हर बार मेरी बात अनसुनी कर देते हैं. परिवार में 5 भाई हैं, महिला पांचवें नबर वाले की पत्नी है. इस कारण पूरे घर की जिम्मेदारी उसी के कंधे पर डाल दी गई है. घर के 24-25 सदस्यों का खाना बनाना सारा काम करना और इस काम में कोई भी जेठानी मदद नहीं करती है. महिला ने आरोप लगाया है कि कभी इस तरह से नहीं रही है. वह इतना काम नहीं कर पाती है. वर्ष 2020 में कोरोना काल में उसकी शादी हुई थी. पत्नी की मांग है कि पति उसकी बात को समझे और घरवालों को भी समझाएं, लेकिन यहां पर पूरी बात उल्टी हो गई. पारिवारिक न्यायालय में केस करने के बाद घर के सभी सदस्य महिला के खिलाफ हो गए हैं और अब उसे फूटी आंख तक नहीं देखना चाहते. अधिवक्ता सिद्धांत कुमार ने बताया कि पारिवारिक न्यायालय में केस आने के बाद महिला के पति और उनके परिवार वाले काफी गुस्से में आ गए थे. फिलहाल पति और पत्नी की काउंसिलिंग की गई. वर्तमान में दोनों साथ रह रहे हैं और रिश्ते में पहले से ज्यादा मजबूती आई है.

यह भी पढ़ें : Khushboo Sundar Shocking Revelation: खुशबू सुंदर बोलीं- जब मैं 8 साल की थी तब मेरे पिता ने मेरे साथ दुर्व्यवहार किया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.