ETV Bharat / state

रिपोर्ट पॉजिटिव आते ही पोर्टल पर दर्ज की जाए सूचना: डीएम लखनऊ - उत्तर प्रदेश समाचार

राजधानी लखनऊ में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को लेकर जिला प्रशासन हलकान हैं. इसी सिलसिले में रविवार को स्मार्ट सिटी ऑफिस में जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने कोविड-19 की रोकथाम के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए.

lucknow district magistrate
स्मार्ट सिटी ऑफिस का निरिक्षण करते जिलाधिकारी
author img

By

Published : Aug 9, 2020, 7:06 PM IST

लखनऊ: जिले में कोरोना का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है. स्मार्ट सिटी ऑफिस में जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने नाराजगी जताते हुए कहा कि कोविड टेस्ट किए गए लोगों का विवरण पोर्टल पर समय से अपलोड हो रहा है. उन्होंने कहा अभी तक जो भी जांच की गई है, उनमें केवल पॉजिटिव लोगों का ही डाटा उपलब्ध कराया गया है, जो कि सरासर गलत है.

सभी लोगों का तैयार हो डेटा
बैठक को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि पॉजिटिव लोगों के साथ-साथ निगेटिव आए लोगों का भी डाटा पोर्टल पर अपलोड होना चाहिए. उन्होंने कहा कि टेस्टिंग लैब के परिणाम को समय सीमा के अंदर अपलोड नहीं किए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

जिलाधिकारी ने दिए सख्त निर्देश
डीएम अभिषेक प्रकाश ने अधिकारियों को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि जैसे ही व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आती है उसकी रिपोर्ट को 1 घंटे के अंदर पोर्टल पर दर्ज करना आवश्यक है. उन्होंने कहा कि कोविड मरीज को यदि प्रोटोकॉल के अनुसार होम आइसोलेशन में भेजना है या हॉस्पिटल में भर्ती कराना है तो कम से कम इसमें ज्यादा समय न लगे.

6 लैब्स की गई अधीकृत
अभिषेक प्रकाश ने कहा कि शहर में कोविड टेस्ट के लिए छह प्राइवेट लैब को अधीकृत किया गया है, जिनमें लगातार टेस्टिंग कराई जा रही है. डीएम ने कहा कि सभी लैब्स की समीक्षा भी की गई है. उन्होंने कहा कि ये लैब कोविड टेस्ट की फीडिंग सही ढंग से नहीं कर रही हैं. डीएम अभिषेक प्रकाश ने कहा कि सोमवार शाम 7 बजे तक सभी लैब शत-प्रतिशत फीडिंग कराएं अन्यथा कार्रवाई की जाएगी.

लखनऊ: जिले में कोरोना का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है. स्मार्ट सिटी ऑफिस में जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने नाराजगी जताते हुए कहा कि कोविड टेस्ट किए गए लोगों का विवरण पोर्टल पर समय से अपलोड हो रहा है. उन्होंने कहा अभी तक जो भी जांच की गई है, उनमें केवल पॉजिटिव लोगों का ही डाटा उपलब्ध कराया गया है, जो कि सरासर गलत है.

सभी लोगों का तैयार हो डेटा
बैठक को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि पॉजिटिव लोगों के साथ-साथ निगेटिव आए लोगों का भी डाटा पोर्टल पर अपलोड होना चाहिए. उन्होंने कहा कि टेस्टिंग लैब के परिणाम को समय सीमा के अंदर अपलोड नहीं किए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

जिलाधिकारी ने दिए सख्त निर्देश
डीएम अभिषेक प्रकाश ने अधिकारियों को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि जैसे ही व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आती है उसकी रिपोर्ट को 1 घंटे के अंदर पोर्टल पर दर्ज करना आवश्यक है. उन्होंने कहा कि कोविड मरीज को यदि प्रोटोकॉल के अनुसार होम आइसोलेशन में भेजना है या हॉस्पिटल में भर्ती कराना है तो कम से कम इसमें ज्यादा समय न लगे.

6 लैब्स की गई अधीकृत
अभिषेक प्रकाश ने कहा कि शहर में कोविड टेस्ट के लिए छह प्राइवेट लैब को अधीकृत किया गया है, जिनमें लगातार टेस्टिंग कराई जा रही है. डीएम ने कहा कि सभी लैब्स की समीक्षा भी की गई है. उन्होंने कहा कि ये लैब कोविड टेस्ट की फीडिंग सही ढंग से नहीं कर रही हैं. डीएम अभिषेक प्रकाश ने कहा कि सोमवार शाम 7 बजे तक सभी लैब शत-प्रतिशत फीडिंग कराएं अन्यथा कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.