लखनऊः एलडीए के उपाध्यक्ष अभिषेक प्रकाश ने शनिवार को अभियंत्रण विभाग की गहन समीक्षा बैठक की. बैठक में एलडीए के कार्यों को लेकर अधिकारियों से बातचीत की गई. बैठक में प्राधिकरण के सचिव, वित्त नियंत्रक, मुख्य अभियंता और समस्त अधिशासी अभियंताओं को बुलाया गया था. वीसी अभिषेक प्रकाश ने बैठक में अभियंत्रण इकाई की गहन समीक्षा बैठक की साथ ही लापरवाह अधिकारियों को कड़े दिशा निर्देश दिए.
एलडीए उपाध्यक्ष ने दिए निर्देश
एलडीए उपाध्यक्ष अभिषेक प्रकाश ने निर्देश दिये कि प्राधिकरण के जो फ्लैट्स अभी तक नहीं बिक पाए हैं. उन्हें एकमुश्त विक्रय करने का प्रस्ताव तैयार किया जाए. ताकि सक्षम स्तर पर इसका अनुमोदन प्राप्त कर कार्रवाई की जा सके. उन्होंने कहा की प्राधिकरण की योजनाओं में जिनकी देखरेख प्राधिकरण द्वारा की जा रही है. उन सभी में 18 मीटर या उससे अधिक चौड़ी सड़कों को लोक निर्माण विभाग को हस्तांतरित करने के लिए प्रस्ताव तैयार किया जाए. उसके लिए शीघ्र बैठक बुलाई जाए.
'संबंधित विभाग को जन सुविधाएं करें हस्तांतरित'
एलडीए उपाध्यक्ष ने कहा कि जो जन सुविधा योजनाएं लखनऊ नगर निगम या जल संस्थान को ट्रांसफर नहीं है, उनके ट्रांसफर का भी प्रस्ताव तैयार करते हुए संबंधित विभागों के साथ बैठक बुलाई जाए. ताकि जन सुविधाएं संबंधित विभाग को हस्तांतरित की जा सके. अंसल हाईटेक सिटी में शहीद पथ के किनारे अहिमामऊ से मेदांता अस्पताल तक क्षतिग्रस्त सर्विस रोड को प्राथमिकता पर बनाने के लिए नौ मार्च 2021 को अंसल सिटी के प्रतिनिधियों को बुलाकर उनके साथ बैठक कर और शीर्ष प्राथमिकता पर सड़क को बनाने के लिए कार्रवाई शुरू की जाए.
एलडीए उपाध्यक्ष ने कई आदेश किए जारी
आज की इस बैठक में उपाध्यक्ष अभिषेक प्रकाश की तरफ से कई आदेश जारी किए गए, जिसमें एलडीए के खाली पड़े फ्लैट्स को बेचने की योजना पर महत्वपूर्ण आदेश जारी किए गए. वही इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में किराए की बढ़ोतरी के लिए भी आदेश जारी किए गए हैं, जिसके लागू होते ही एलडीए के राजस्व में बढ़ोतरी की उम्मीद की जा सकती है.