लखनऊः लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी की तरफ से मंगलवार को जन सामान्य एवं आवंटियों की समस्याओं के निस्तारण को लेकर जनता अदालत का आयोजन किया गया. अपर सचिव ज्ञानेन्द्र वर्मा ने बताया कि जनता अदालत में लगभग 35 लोगों द्वारा अपनी समस्याओं के विषय में प्रार्थना पत्र व सूचना दी गई. प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी व सचिव पवन कुमार गंगवार द्वारा स्वयं उपस्थित होकर सभी की समस्याओं को विस्तारपूर्वक सुना गया. इस दौरान जनता अदालत में पहुंचे कानपुर रोड स्थित मानसरोवर योजना के भूखण्ड संख्या- 4/308 के आवंटी सुरेश कुमार तथा भूखण्ड संख्या- 4/253 के आवंटी बसंती जायसवाल द्वारा अपने भूखण्डों को सेना भूमि के विवाद से प्रभावित होने के कारण समायोजन स्वरूप दूसरा भूखण्ड दिये जाने का अनुरोध किया गया.
इस मौके पर पंचशील अपार्टमेंट के आवंटियों द्वारा अपनी समस्याओं का उल्लेख किया गया. जिस पर उपाध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी ने मुख्य अभियंता इन्दुशेखर सिंह व अधिशासी अभियंता अवनीन्द्र कुमार सिंह को तत्काल मौके पर भेजकर स्थलीय निरीक्षण करवाया. साथ ही समस्याओं के समाधान हेतु निर्देशित किया. उन्होंने आवंटियों को आश्वासन दिया कि वह स्वयं अपार्टमेंट का निरीक्षण करके व्यवस्था का जायजा लेंगे. इसके अतिरिक्त जनता अदालत में नामांतरण, निबंधन, फ्री होल्ड व कब्जा दिलाने आदि से सम्बंधित प्रार्थना पत्र आए, जिस पर तत्काल कार्यवाही के लिए सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। अपर सचिव ज्ञानेन्द्र वर्मा ने बताया कि आज आये प्रार्थना पत्रों में से 16 मामलों का मौके पर ही निस्तारण किया गया.
जनता अदालत में अपनी समस्या लेकर पहुंचे पंचशील अपार्टमेंट के आवंटियों को उपाध्यक्ष ने आश्वासन दिया कि वह स्वयं मौके का निरीक्षण करके व्यवस्था का जायजा लेंगे. इस क्रम में उपाध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी ने आज गोमती नगर योजना के विकल्प खंड में निर्मित पंचशील अपार्टमेंट का निरीक्षण किया. उपाध्यक्ष ने वहां पर चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया. उन्होंने ठेकेदारों से समय पर कार्यों को पूरा करने का निर्देश दिया. अधिशासी अभियंता को निर्देशित किया कि यहां से संबंधित निविदाओं को उनके समक्ष प्रस्तुत करके स्वीकृत करा लिया जाए.