लखनऊ: लखनऊ विकास प्राधिकरण (Lucknow Development Authority) के उपाध्यक्ष डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी द्वारा शहर में अवैध निर्माण व प्लाटिंग के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई किये जाने के निर्देशों के क्रम में मंगलवार को प्रवर्तन जोन-3 की टीम ने बिना स्वीकृत मानचित्र के किये जा रहे पांच अवैध निर्माणों को सील किया. लखनऊ में अवैध निर्माण के खिलाफ एलडीए का एक्शन लगातार जारी है.
मंगलवार को लखनऊ विकास प्राधिकरण ने पांच अवैध निर्माण को सील करने की कार्रवाई की. इससे ठीक एक दिन पहले सोमवार को एलडीए ने अवैध निर्माणों पर बुलडोजर चलाया था. एलडीए ने इससे पहले गोमती नगर, बीकेटी सहित कई इलाकों में अवैध प्लानिंग व अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलते हुए ध्वस्तीकरण की कार्रवाई भी की थी. प्रवर्तन जोन-2 के जोनल अधिकारी देवांश त्रिवेदी ने बताया कि अनिल श्रीवास्तव व अन्य द्वारा कृष्णानगर के सिन्धु नगर में लगभग 3000 वर्गफिट क्षेत्रफल के भूखण्ड पर अवैध निर्माण कराया जा रहा था.
वहीं, साईं इन्फ्राटेक के मनीष यादव द्वारा अलीनगर सुनहरा के पंडित खेड़ा में लगभग 3000 वर्गफिट क्षेत्रफल के भूखण्ड पर अवैध निर्माण किया जा रहा था. इसी तरह भीम चन्द्र द्वारा पारा में सदरौना रोड पर लगभग 500 वर्गमीटर क्षेत्रफल में अवैध रूप से निर्माण कार्य किया जा रहा था. राहुल कुमार व अन्य द्वारा पुराना देवपुर पारा के चैधरी नगर में लगभग 5000 वर्गमीटर क्षेत्रफल में के-सन लॉन बारात घर के गेट नंबर-1 के बगल में अवैध रूप से निर्माण कराया जा रहा था.
इसी बारात घर के गेट-2 के बगल में धीरेन्द्र बलखण्डी व अन्य द्वारा अवैध निर्माण कार्य किया जा रहा था. प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृत कराये बिना किये जा रहे इन अवैध निर्माणों के विरूद्ध विहित न्यायालय द्वारा वाद योजित करते हुए सीलिंग के आदेश पारित किये गये थे. इस आदेशों के अनुपालन में मंगलवार को सहायक अभियंता वाईपी सिंह के नेतृत्व में अवर अभियंता भरत पाण्डेय, भानु प्रताप वर्मा व प्रमोद कुमार पाण्डेय द्वारा प्राधिकरण पुलिस व स्थानीय थाने के पुलिस बल के सहयोग से इन अवैध निर्माणों को सील (LDA sealed five illegal constructions in Lucknow) कर दिया.
ये भी पढ़ें- लखनऊ में ठगी: ट्रेडिंग एजेंट ने रिटायर्ड सीओ के खाते से उड़ाए 60 लाख रुपये, मुकदमा दर्ज