ETV Bharat / state

एलडीए को वापस मिला आठ मंजिला पुराना सचिवालय भवन - उत्तर प्रदेश ताजा खबर

लखनऊ विकास प्राधिकरण (Lucknow development authority) को आठ मंजिला पुराना सचिवालय भवन वापस मिल गया है. इस भवन में सबसे महत्वपूर्ण निर्वाचन विभाग का ऑफिस (Uttar pradesh election department) है. एलडीए को अब तक इस बिल्डिंग का सिर्फ 1 रुपया मासिक किराया मिल रहा था.

etv bharat
एलडीए को वापस मिली बिल्डिंग
author img

By

Published : Jun 6, 2022, 6:03 PM IST

लखनऊ: लखनऊ विकास प्राधिकरण (Lucknow development authority) को आठ मंजिल का पुराना सचिवालय भवन वापस मिल गया है. इस भवन में कई सरकारी ऑफिस हैं. इसमें से सबसे प्रमुख उत्तर प्रदेश निर्वाचन विभाग (Uttar pradesh election department) का दफ्तर है. इस बिल्डिंग का एलडीए को अब तक सिर्फ 1 रुपया मासिक किराया मिल रहा था.

जिले में आठ मंजिल का पुराना सचिवालय भवन स्थित है. यह भवन अब एलडीए को वापस मिल गया. इस भवन के परिसर में 175 बेशकीमती दुकानें हैं. लखनऊ विकास प्राधिकरण (Lucknow development authority) के उपाध्यक्ष अक्षय कुमार त्रिपाठी ने जनपथ का दौरा किया. उन्होंने विचार किया कि भविष्य में किस तरह से इस बिल्डिंग का उपयोग किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें: लखनऊ में ट्रैफिक सिस्टम फेल, चिलचिलाती धूप में घंटों रेंगते रहे वाहन

वीसी अक्षय त्रिपाठी ने बिल्डिंग का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि जल्द ही इसके उपयोग पर निर्णय लिया जाएगा. 1003 वर्गमीटर क्षेत्रफल में यह आठ मंजिला इमारत बनी हैं. अक्षय कुमार त्रिपाठी के साथ अन्य अधिकारियों ने भी इस बिल्डिंग का दौरा किया. इस भवन में सबसे महत्वपूर्ण निर्वाचन विभाग का ऑफिस है. लेकिन आगे आने वाले समय में इस ऑफिस को भी अन्य जगह स्थानांतरित कर दिया जाएगा. इसके बाद यह पूरा ऑफिस लखनऊ विकास प्राधिकरण (Lucknow development authority) के उपयोग के लिए मुक्त होगा.

एलडीए (Lucknow development authority) के उपाध्यक्ष अक्षय कुमार त्रिपाठी ने बताया कि इस इमारत के मिलने से अधिकारियों में खुशी है. अब लखनऊ विकास प्राधिकरण में एक महत्वपूर्ण संपत्ति और जुड़ गई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ: लखनऊ विकास प्राधिकरण (Lucknow development authority) को आठ मंजिल का पुराना सचिवालय भवन वापस मिल गया है. इस भवन में कई सरकारी ऑफिस हैं. इसमें से सबसे प्रमुख उत्तर प्रदेश निर्वाचन विभाग (Uttar pradesh election department) का दफ्तर है. इस बिल्डिंग का एलडीए को अब तक सिर्फ 1 रुपया मासिक किराया मिल रहा था.

जिले में आठ मंजिल का पुराना सचिवालय भवन स्थित है. यह भवन अब एलडीए को वापस मिल गया. इस भवन के परिसर में 175 बेशकीमती दुकानें हैं. लखनऊ विकास प्राधिकरण (Lucknow development authority) के उपाध्यक्ष अक्षय कुमार त्रिपाठी ने जनपथ का दौरा किया. उन्होंने विचार किया कि भविष्य में किस तरह से इस बिल्डिंग का उपयोग किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें: लखनऊ में ट्रैफिक सिस्टम फेल, चिलचिलाती धूप में घंटों रेंगते रहे वाहन

वीसी अक्षय त्रिपाठी ने बिल्डिंग का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि जल्द ही इसके उपयोग पर निर्णय लिया जाएगा. 1003 वर्गमीटर क्षेत्रफल में यह आठ मंजिला इमारत बनी हैं. अक्षय कुमार त्रिपाठी के साथ अन्य अधिकारियों ने भी इस बिल्डिंग का दौरा किया. इस भवन में सबसे महत्वपूर्ण निर्वाचन विभाग का ऑफिस है. लेकिन आगे आने वाले समय में इस ऑफिस को भी अन्य जगह स्थानांतरित कर दिया जाएगा. इसके बाद यह पूरा ऑफिस लखनऊ विकास प्राधिकरण (Lucknow development authority) के उपयोग के लिए मुक्त होगा.

एलडीए (Lucknow development authority) के उपाध्यक्ष अक्षय कुमार त्रिपाठी ने बताया कि इस इमारत के मिलने से अधिकारियों में खुशी है. अब लखनऊ विकास प्राधिकरण में एक महत्वपूर्ण संपत्ति और जुड़ गई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.