लखनऊ : राजधानी में बुलडोजर का कहर शुक्रवार को अवैध निर्माण के खिलाफ (Lucknow Development Authority) जमकर बरपा है. शुक्रवार को काकोरी के समदा में अवैध प्लाटिंग के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई, वहीं गुड़म्बा के कल्याणपुर क्षेत्र में बिना स्वीकृत मानचित्र के निर्मित किये जा रहे 11 रो-हाउस भवनों को सील किया गया.
![लखनऊ में अवैध निर्माण के खिलाफ फिर चला बुलडोजर](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/29-09-2023/up-luc-05-lda-7210474_29092023202822_2909f_1695999502_89.jpg)
प्रवर्तन जोन-3 के जोनल अधिकारी देवांश त्रिवेदी ने बताया कि 'कृष्ण विहार आवासीय एवं वेलफेयर सोसाइटी व अन्य द्वारा काकोरी के समदा में टीएस मिश्रा काॅलेज से पहले लगभग तीन बीघा क्षेत्रफल में अवैध रूप से प्लाटिंग का कार्य किया गया था. इसके अलावा काॅलोनी भी विकसित की जा रही थी. अवर अभियंता भरत पाण्डेय, भानु प्रताप वर्मा व प्रमोद कुमार पांडेय द्वारा प्राधिकरण पुलिस व स्थानीय थाने के पुलिस बल के सहयोग से अवैध प्लाटिंग के ध्वस्तीकरण की कार्यवाही करायी गई. इस दौरान स्थल पर विकसित सड़कें, नाली, बाउंड्रीवाॅल व खम्भे आदि को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया गया.
![लखनऊ में अवैध निर्माण के खिलाफ फिर चला बुलडोजर](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/29-09-2023/up-luc-05-lda-7210474_29092023202822_2909f_1695999502_1091.jpg)
गुडम्बा में रो-हाउस सील किये गए : प्रवर्तन जोन-5 की जोनल अधिकारी श्रद्धा चौधरी ने बताया कि मो कुरेश, जुनैद व अन्य द्वारा गुडम्बा के कल्याणपुर में फार्म के बगल में लगभग 11 हजार वर्गफिट क्षेत्रफल में 11 रो-हाउस भवनों का निर्माण कराया जा रहा था. सीलिंग के आदेश पारित किये गये थे. अभियंता राजीव कुमार श्रीवास्तव, संजय मिश्रा व सुभाष शर्मा द्वारा प्राधिकरण पुलिस व स्थानीय थाने के पुलिस बल के सहयोग से प्रश्नगत स्थल को सील कर दिया गया.