लखनऊ : लखनऊ में सोमवार रात घर में घुसकर बुज़ुर्ग दंपती के गर्दन पर चाकू रखकर लूटपाट करने वाले तीन नकाबपोश बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. घटना का खुलासा सीसीटीवी फुटेज के सहारे हो सका. पूछताछ में बदमाशों ने बुजुर्ग दंपती के घर लूट की बात कुबूल की है. पुलिस के अनुसार तीनों बदमाश सीतापुर के रहने वाले हैं और लखनऊ में रहकर काम करते हैं. गिरफ्तार बदमाशों आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई की जा रही हैं.
बता दें, ठाकुरगंज के घासमंडी इलाके में सोमवार रात नकाबपोश बदमाशों ने घर में घुसकर चाकू के जोर पर बुजुर्ग इफ्तिखार हैदर (66) व उनकी पत्नी शबीना (60) से लूटपाट की थी. विरोध करने पर बदमाशों ने मारपीट भी की थी. बदमाश घर से 15 से 20 हजार रुपये, तीन कीमती अंगूठियां, और दो मोबाइल फोन लूट ले गए थे. घासमंडी बाबा बालक दासपुरम इलाके में इफ्तिखार हैदर पत्नी शबीना के साथ रहते हैं. बेटी का निकाह हो चुका है और बेटा बाहर रहता है. सोमवार रात इफ्तिखार टीवी देख रहे थे और शबीना नमाज अदा कर रही थीं. इस बीच तीन नकाबपोश बदमाश चाकू लेकर घर में घुसे थे और दंपती की गर्दन पर चाकू लगाकर अलमारी के लॉकर की चाबी मांगने लगे. इनकार पर मारपीट करते हुए हत्या की धमकी दी. डरे सहमे दंपती ने चाबी दे दी. लॉकर खाली मिलने पर बदमाश भड़क उठे और इफ्तिखार पर चाकू लगा दिया. इस बीच बदमाशों की नजर उनकी जेब में रखे रुपयों पर पड़ी. बदमाशों ने रुपये छीनने के साथ इफ्तिखार के हाथ से सोने, पुखराज और हीरे की तीन अंगूठी छीन ली. इसके बाद बदमाशों ने दंपती को एक कमरे में ढकेल दिया और उनके दो मोबाइल फोन लेकर भाग निकले. बदमाशों के जाने के बाद दंपती ने शोर मचाया और पुलिस को सूचना दी.
डीसीपी पश्चिम राहुल राज ने बताया कि पुलिस ने इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो एक बदमाश का फुटेज मिला था. इसके अलावा लगभग 100 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए. साथ ही सर्विलांस की टीम को खुलासे के लिए लगाया गया. सीसीटीवी फुटेज में लूट के बाद बदमाश ऑटो में जाते दिखाई दिए. जिसमे ऑटो के नंबर के आधार पर पुलिस ने क्षेत्र में नाकाबंदी की गई. ऑटो नंबर से ऑटो की लोकेशन सीतापुर में मिली. जिसमें पुलिस ने सीतापुर में ऑटो को चेकिंग के दौरान हिरासत में ले लिया. पूछताछ में ऑटो ड्राइवर ने बताया कि उसको लूट के लिए लुटेरों ने किराए पर लिया था.
पकड़े गए बदमाश लखनऊ में रहकर करते थे काम : डीसीपी ने बताया कि पकड़े गए तीनों बदमाश मूल रूप से सीतापुर के रहने वाले हैं. वह तीनों लखनऊ में रहकर काम करते हैं. तीनों बदमाशों के नाम छोटू उर्फ जहीर निवासी सीतापुर, सर्वेश सीतापुर व गुलफाम सीतापुर है. छोटू लखनऊ में किराए पर टैक्सी चलाता है. गुलफाम मोटरसाइकिल मैकेनिक है. तीसरा बदमाश लखनऊ की टेढ़ी पुलिया पर कैटरिंग का काम करता है. बदमाशों के बारे में लखनऊ के अन्य थानों से उनके आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है.