ETV Bharat / state

लखनऊ में दो पक्षों के विवाद में थाने पहुंचे लोगों से दारोगा ने की अभद्रता, देखें वीडियो

लखनऊ के ठाुकरगंज थाने के अंदर पीड़ित पक्ष और पुलिस के बीच नोकझोंक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मामला किराना स्टोर संचालक और ग्राहक के बीच रुपयों के लेनदेन को लेकर गलतफहमी का बताया जा रहा है.

म
author img

By

Published : May 18, 2023, 3:26 PM IST

लखनऊ में दो पक्षों के विवाद में थाने पहुंचे लोगों से दारोगा ने की अभद्रता, देखें वीडियो.

लखनऊ : ठाकुरगंज थाना क्षेत्र में शाम को दुकान पर समान खरीदने गए बच्चे को कम पैसे वापस करने के चलते दो पक्षों में कहासुनी के बाद जमकर हाथापाई हो गई. इसके बाद पीड़ित पक्ष ने थाने पर आरोप लगाते हुए शिकायत की. पीड़ित पक्ष का आरोप है कि उनकी शिकायत पर एफआईआर दर्ज नहीं की जा रही है. साथ ही पुलिस ने अभद्रता करते हुए थाने से भगा दिया. पीड़ित और पुलिस के बीच हुई नोकझोंक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इसके बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली.

थाना प्रभारी विकास राय के मुताबिक मंगलवार शाम को ठाकुरगंज के रिंग रोड चौकी बेगरिया निवासी ऋषभ गौतम का बेटा पास के ही किराने की दुकान पर समान खरीदने गया था. जिसमे पांच रुपये कम होने के चलते किराना दुकानदार रोहित यादव व ऋषभ गौतम के बीच विवाद हो गया. जिसमें ऋषभ के साथ रोहित के घरवालों के बीच हाथापाई हो गई. रात को शिकायत लेकर ऋषभ थाने पहुंचे तो उनकी तहरीर पर एफआईआर दर्ज कर ली गई. इसके बाद भी वह लोग अन्य कई धाराओं में एफआईआर दर्ज कराने की मांग पर अड़ गए. जिस कारण वहां मौजूद एसआई संतोष कुमार सिंह ने सुबह आने की बात कहते हुए थाने आने की बात कही. लेकिन ऋषभ और उसके परिवार के लोग अड़े रहे. जिनको महिला सिपाही ने समझा बुझाकर घर भेजा और सुबह आने को कहा.

ऋषभ गौतम का आरोप है कि जब वह लोग शिकायत लेकर थाने पहुंचे तो उनकी ओर से एफआईआर दर्ज नहीं की गई. केवल खानापूर्ति करते हुए पुलिस ने रोहित यादव के ऊपर शांति भंग में एफआईआर दर्ज कर मामले को चलता कर दिया. जब इस बात का विरोध किया गया तो मौजूद पुलिसकर्मियो ने अभद्रता करते हुए बाहर निकाल दिया. एडीसीपी पश्चिम चिरंजीव नाथ सिन्हा ने बताया कि ऋषभ गौतम की शिकायत पर पुलिस ने रोहित यादव पर एफआईआर दर्ज कर ली है. देर रात थाने के अंदर एक वीडियो वायरल हुआ. जिसमें पीड़ित पक्ष ने पुलिसकर्मियों द्वारा अभद्रता करने का अरोप लगाया है. वायरल वीडियो की जांच की जा रही है.


यह भी पढ़ें : बुजुर्ग दंपती ने की लोकभवन के सामने आत्मदाह करने की कोशिश, पुलिस ने बचाई जान

लखनऊ में दो पक्षों के विवाद में थाने पहुंचे लोगों से दारोगा ने की अभद्रता, देखें वीडियो.

लखनऊ : ठाकुरगंज थाना क्षेत्र में शाम को दुकान पर समान खरीदने गए बच्चे को कम पैसे वापस करने के चलते दो पक्षों में कहासुनी के बाद जमकर हाथापाई हो गई. इसके बाद पीड़ित पक्ष ने थाने पर आरोप लगाते हुए शिकायत की. पीड़ित पक्ष का आरोप है कि उनकी शिकायत पर एफआईआर दर्ज नहीं की जा रही है. साथ ही पुलिस ने अभद्रता करते हुए थाने से भगा दिया. पीड़ित और पुलिस के बीच हुई नोकझोंक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इसके बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली.

थाना प्रभारी विकास राय के मुताबिक मंगलवार शाम को ठाकुरगंज के रिंग रोड चौकी बेगरिया निवासी ऋषभ गौतम का बेटा पास के ही किराने की दुकान पर समान खरीदने गया था. जिसमे पांच रुपये कम होने के चलते किराना दुकानदार रोहित यादव व ऋषभ गौतम के बीच विवाद हो गया. जिसमें ऋषभ के साथ रोहित के घरवालों के बीच हाथापाई हो गई. रात को शिकायत लेकर ऋषभ थाने पहुंचे तो उनकी तहरीर पर एफआईआर दर्ज कर ली गई. इसके बाद भी वह लोग अन्य कई धाराओं में एफआईआर दर्ज कराने की मांग पर अड़ गए. जिस कारण वहां मौजूद एसआई संतोष कुमार सिंह ने सुबह आने की बात कहते हुए थाने आने की बात कही. लेकिन ऋषभ और उसके परिवार के लोग अड़े रहे. जिनको महिला सिपाही ने समझा बुझाकर घर भेजा और सुबह आने को कहा.

ऋषभ गौतम का आरोप है कि जब वह लोग शिकायत लेकर थाने पहुंचे तो उनकी ओर से एफआईआर दर्ज नहीं की गई. केवल खानापूर्ति करते हुए पुलिस ने रोहित यादव के ऊपर शांति भंग में एफआईआर दर्ज कर मामले को चलता कर दिया. जब इस बात का विरोध किया गया तो मौजूद पुलिसकर्मियो ने अभद्रता करते हुए बाहर निकाल दिया. एडीसीपी पश्चिम चिरंजीव नाथ सिन्हा ने बताया कि ऋषभ गौतम की शिकायत पर पुलिस ने रोहित यादव पर एफआईआर दर्ज कर ली है. देर रात थाने के अंदर एक वीडियो वायरल हुआ. जिसमें पीड़ित पक्ष ने पुलिसकर्मियों द्वारा अभद्रता करने का अरोप लगाया है. वायरल वीडियो की जांच की जा रही है.


यह भी पढ़ें : बुजुर्ग दंपती ने की लोकभवन के सामने आत्मदाह करने की कोशिश, पुलिस ने बचाई जान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.