ETV Bharat / state

Lucknow News : महंगी शराब पीकर रिटायर्ड फौजी के घर में सो गया चोर, लॉकअप में खुली आंख - शिकंजे में महंगी शराब पीने वाला चोर

राजधानी के शारदानगर में रहने वाले सलीम को महंगी शराब का लालच काफी महंगा पड़ गया. सलीम कैंट में रहने वाले रिटायर्ड फौजी के घर में चोरी करने घुसा था, लेकिन वहां रखी शराब पीने की वजह से बेसुध होकर सो गया और सुबह होने पर पकड़ा गया. उसका साथी फरार बताए जा रहे हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : May 17, 2023, 7:27 PM IST

लखनऊ : महंगी शराब कितनी महंगी पड़ सकती है. यह राजधानी लखनऊ के शारदानगर में रहने वाले सलीम से बेहतर कोई नहीं जान सकता है. हुआ यह कि सलीम कैंट में रहने वाले रिटायर्ड फौजी के घर साथी के साथ चोरी करने पहुंचा था. इस दौरान उसने महंगी शराब देख कर उसे पी कर सो गया और फिर जब नींद खुली तो वह थाने के लॉकअप में मिला. फिलहाल उसका साथी फौजी के घर से आठ लाख का सामान लेकर फरार है. बताया जा रहा है कि सलीम के साथियों ने चोरी का सामान पार करने के लिए उसे ज्यादा शराब पिला दी थी और वे खुद फरार हो गए.

लखनऊ के कैंट थानांतर्गत रिटायर्ड फौजी शरवानंद ने बताया कि वह एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए परिवार के साथ घर से बाहर गए थे. रात को जब वे परिवार सहित घर लौट कर आए तो घर का ताला टूटा हुआ था. सारा सामान बिखरा पड़ा था. उन्होंने बताया कि जब बेडरूम में गए तो देखा कि एक युवक उनके बेड पर बेसुध पड़ा था. परिवार ने उसे जगाने की कोशिश, लेकिन वह नहीं जागा, ऐसे में शर्वानंद ने पुलिस को कॉल की तो उसे जगाया गया और उसे थाने के लॉकअप में बंद कर दिया गया.

चोर बोला- दोस्त ने धोखा दिया

पूछताछ में आरोपी सलीम ने बताया कि वह अपने एक साथी के साथ चोरी करने के लिए रिटायर्ड फौजी के घर घुसा था. इस दौरान उसकी नजर शराब की बोतल पर पड़ी तो वह उसे रखने लगा, लेकिन उसके साथी ने वहीं बैठ कर शराब पीने के लिए कहा. दोनों ने शराब पीनी शुरू की तो साथ चोर समान बटोरने निकल गया और उसे शराब पीते रहने के लिए कहा. थोड़ी देर बाद वह फरार हो गया और उसे नींद आ गई. रिटायर्ड फौजी के मुताबिक उसके लाखों के सोने और चांदी के गहने, 50 हजार रुपये और 40 महंगी साड़ियां गायब हैं. एडीसीपी पूर्वी अली अब्बास ने बताया कि चोर के साथी की तलाश की जा रही है.

बागपत में भी चोर को दारू ने दी थी दगा

इससे पहले दो माह पहले ऐसा ही वाकया यूपी के बागपत जिले में भी सामने आया था. जहां छपरौली इलाके में प्रियांक नाम का चोर बंद घर में चोरी करने के लिए घुसा था. घर में समान चोरी करते हुए सेफ में उसे शराब की बोतल दिखी तो इसकी नीयत खराब हो गई. भागने से पहले उसने डट कर शराब पी ली और वहीं सो गया. सुबह जब उसकी नींद खुली तो वह दिन के उजाले में भागने लगा, लेकिन इस दौरान पड़ोसियों ने उसे दबोच लिया और पुलिस के हवाले कर दिया.

यह भी पढ़ें : यूपी के 11 नगर निगमों में बनेंगे ट्रिपल आर सेंटर, घर के जरूरी सामानों का जरूरतमंदों में होगा वितरण

लखनऊ : महंगी शराब कितनी महंगी पड़ सकती है. यह राजधानी लखनऊ के शारदानगर में रहने वाले सलीम से बेहतर कोई नहीं जान सकता है. हुआ यह कि सलीम कैंट में रहने वाले रिटायर्ड फौजी के घर साथी के साथ चोरी करने पहुंचा था. इस दौरान उसने महंगी शराब देख कर उसे पी कर सो गया और फिर जब नींद खुली तो वह थाने के लॉकअप में मिला. फिलहाल उसका साथी फौजी के घर से आठ लाख का सामान लेकर फरार है. बताया जा रहा है कि सलीम के साथियों ने चोरी का सामान पार करने के लिए उसे ज्यादा शराब पिला दी थी और वे खुद फरार हो गए.

लखनऊ के कैंट थानांतर्गत रिटायर्ड फौजी शरवानंद ने बताया कि वह एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए परिवार के साथ घर से बाहर गए थे. रात को जब वे परिवार सहित घर लौट कर आए तो घर का ताला टूटा हुआ था. सारा सामान बिखरा पड़ा था. उन्होंने बताया कि जब बेडरूम में गए तो देखा कि एक युवक उनके बेड पर बेसुध पड़ा था. परिवार ने उसे जगाने की कोशिश, लेकिन वह नहीं जागा, ऐसे में शर्वानंद ने पुलिस को कॉल की तो उसे जगाया गया और उसे थाने के लॉकअप में बंद कर दिया गया.

चोर बोला- दोस्त ने धोखा दिया

पूछताछ में आरोपी सलीम ने बताया कि वह अपने एक साथी के साथ चोरी करने के लिए रिटायर्ड फौजी के घर घुसा था. इस दौरान उसकी नजर शराब की बोतल पर पड़ी तो वह उसे रखने लगा, लेकिन उसके साथी ने वहीं बैठ कर शराब पीने के लिए कहा. दोनों ने शराब पीनी शुरू की तो साथ चोर समान बटोरने निकल गया और उसे शराब पीते रहने के लिए कहा. थोड़ी देर बाद वह फरार हो गया और उसे नींद आ गई. रिटायर्ड फौजी के मुताबिक उसके लाखों के सोने और चांदी के गहने, 50 हजार रुपये और 40 महंगी साड़ियां गायब हैं. एडीसीपी पूर्वी अली अब्बास ने बताया कि चोर के साथी की तलाश की जा रही है.

बागपत में भी चोर को दारू ने दी थी दगा

इससे पहले दो माह पहले ऐसा ही वाकया यूपी के बागपत जिले में भी सामने आया था. जहां छपरौली इलाके में प्रियांक नाम का चोर बंद घर में चोरी करने के लिए घुसा था. घर में समान चोरी करते हुए सेफ में उसे शराब की बोतल दिखी तो इसकी नीयत खराब हो गई. भागने से पहले उसने डट कर शराब पी ली और वहीं सो गया. सुबह जब उसकी नींद खुली तो वह दिन के उजाले में भागने लगा, लेकिन इस दौरान पड़ोसियों ने उसे दबोच लिया और पुलिस के हवाले कर दिया.

यह भी पढ़ें : यूपी के 11 नगर निगमों में बनेंगे ट्रिपल आर सेंटर, घर के जरूरी सामानों का जरूरतमंदों में होगा वितरण

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.