ETV Bharat / state

बारिश का पानी निकालने को लेकर भाइयों में मारपीट, एक का पैर टूटा, देखें वीडियो - लखनऊ में मारपीट

बारिश के पानी की निकासी को लेकर सगे भाईयों में मारपीट, तीन घायल, मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल ,, राजधानी में निगोहां थाना क्षेत्र के दयालपुर गांव में तीन भाइयों को बीत बरसाती पानी को निकालने को लेकर मारपीट हो गई. मारपीट में एक का पैर टूट गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : May 6, 2023, 9:42 AM IST

बारिश का पानी निकालने को लेकर भाइयों में मारपीट.

लखनऊ : निगोहां थाना क्षेत्र के दयालपुर गांव में शुक्रवार को बारिश के पानी की निकासी को लेकर दो सगे भाइयों में विवाद के बाद जमकर मारपीट हुई. मारपीट में दोनों पक्षों के तीन लोग घायल हो गए हैं. दोनों पक्षों की तहरीर पर पुलिस ने मारपीट, जान से मारने की धमकी समेत कई धाराओं में क्रास मुकदमा दर्ज किया है. इसके अलावा घायलों को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल भेजा गया. जहां एक की हालत गंभीर देखते हुए डाॅक्टरों ने उसे सिविल अस्पताल रेफर कर दिया.


पुलिस के मुताबिक होमगार्ड उदयभान सिंह और कंजभान सिंह भाई हैं. शुक्रवार सुबह बरसात के पानी को निकासी को लेकर दोनों भाइयों में कहासुनी हो गई. कहासुनी इतनी बढ़ गई कि दोनों तरफ से लाठी-डंडे निकल आए और दोनों पक्षों के बीच मारपीट होने लगी. मारपीट में कई लोग घायल हो गए हैं. किसी पड़ोसी ने मारपीट की घटना का वीडियो भी बना लिया है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. पुलिस मामला दर्ज कर वीडियो के आधार पर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

इंस्पेक्टर विनोद यादव ने बताया कि शुक्रवार सुबह बारिश के पानी की निकासी को लेकर रिटायर्ड होमगार्ड उदयभान सिंह का अपने सगे भाई कुंजभान सिंह व रणवीर सिंह से विवाद हो गया था. इसके बाद दोनों पक्षों के कई लोग लाठी डंडों से लैस होकर आमने सामने आ गए और मारपीट होने लगी. इसमें एक पक्ष के कुंजभान सिंह का पैर टूट गया है. दूसरे पक्ष से रिटायर्ड होमगार्ड उदयभान सिंह व उसका बेटा भानू प्रताप सिंह घायल हो गए हैं. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए सीएचसी भेजा था. डॉक्टर ने गंभीर रूप से घायल कुंजभान को सिविल अस्पताल रेफर कर दिया है. दोनों पक्षों द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर मारपीट, जान से मारने की धमकी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. विवेचना में वायरल वीडियो का भी सहारा लिया जाएगा.

यह भी पढ़ें : लापरवाही के कारण सहारा अस्पताल पर एक करोड़ का जुर्माना, राज्य उपभोक्ता आयोग का आदेश

बारिश का पानी निकालने को लेकर भाइयों में मारपीट.

लखनऊ : निगोहां थाना क्षेत्र के दयालपुर गांव में शुक्रवार को बारिश के पानी की निकासी को लेकर दो सगे भाइयों में विवाद के बाद जमकर मारपीट हुई. मारपीट में दोनों पक्षों के तीन लोग घायल हो गए हैं. दोनों पक्षों की तहरीर पर पुलिस ने मारपीट, जान से मारने की धमकी समेत कई धाराओं में क्रास मुकदमा दर्ज किया है. इसके अलावा घायलों को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल भेजा गया. जहां एक की हालत गंभीर देखते हुए डाॅक्टरों ने उसे सिविल अस्पताल रेफर कर दिया.


पुलिस के मुताबिक होमगार्ड उदयभान सिंह और कंजभान सिंह भाई हैं. शुक्रवार सुबह बरसात के पानी को निकासी को लेकर दोनों भाइयों में कहासुनी हो गई. कहासुनी इतनी बढ़ गई कि दोनों तरफ से लाठी-डंडे निकल आए और दोनों पक्षों के बीच मारपीट होने लगी. मारपीट में कई लोग घायल हो गए हैं. किसी पड़ोसी ने मारपीट की घटना का वीडियो भी बना लिया है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. पुलिस मामला दर्ज कर वीडियो के आधार पर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

इंस्पेक्टर विनोद यादव ने बताया कि शुक्रवार सुबह बारिश के पानी की निकासी को लेकर रिटायर्ड होमगार्ड उदयभान सिंह का अपने सगे भाई कुंजभान सिंह व रणवीर सिंह से विवाद हो गया था. इसके बाद दोनों पक्षों के कई लोग लाठी डंडों से लैस होकर आमने सामने आ गए और मारपीट होने लगी. इसमें एक पक्ष के कुंजभान सिंह का पैर टूट गया है. दूसरे पक्ष से रिटायर्ड होमगार्ड उदयभान सिंह व उसका बेटा भानू प्रताप सिंह घायल हो गए हैं. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए सीएचसी भेजा था. डॉक्टर ने गंभीर रूप से घायल कुंजभान को सिविल अस्पताल रेफर कर दिया है. दोनों पक्षों द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर मारपीट, जान से मारने की धमकी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. विवेचना में वायरल वीडियो का भी सहारा लिया जाएगा.

यह भी पढ़ें : लापरवाही के कारण सहारा अस्पताल पर एक करोड़ का जुर्माना, राज्य उपभोक्ता आयोग का आदेश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.