लखनऊ : थाना बख्शी का तालाब (बीकेटी) क्षेत्र के अंतर्गत भैंसामऊ स्थित एसआर ग्लोबल स्कूल में पढ़ने वाली छात्रा प्रिया राठौर की हत्या नहीं की गई थी. प्रिया ने कॉलेज की छत से कूदकर आत्महत्या की थी. बीकेटी पुलिस ने निष्कर्ष के साथ इस मामले में अपनी फाइनल रिपोर्ट लगा दी है. स्कूल के हॉस्टल में रहकर पढ़ने वाली छात्रा प्रिया की मौत के मामले में पिता ने कई आरोप लगाते हुए हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था.
बता दें, जालौन की रहने वाली 13 वर्षीय प्रिया राठौर लखनऊ के बीकेटी स्थित एसआर स्कूल के हॉस्टल में रहकर कक्षा आठ की पढ़ाई करती थी. बीते 20 जनवरी की रात को प्रिया संदिग्ध हालत में नीचे गिर गई थी. जिसके बाद उसकी मौत को लेकर प्रिया राठौर के पिता ने कई तरह के आरोप स्कूल प्रशासन पर लगाए थे. इसके बाद प्रिया के पिता जसराम ने हत्या का मुकदमा लिखवाया था. पुलिस ने घटना का नाट्य रूपांतरण और फॉरेंसिक विशेषज्ञ से जांच कराने के बाद उसी समय कह दिया था कि यह घटना हत्या नहीं है, बल्कि खुदकुशी का मामला है. मामले के तूल पकड़ने पर पुलिस ने जसराम के मोबाइल व प्रिया के कपड़े समेत कई और चीजों को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा था. इन सभी की रिपोर्ट में हत्या जैसे कोई साक्ष्य नहीं मिले. वहीं प्रिया ने जिसको सबसे बाद में मैसेज भेजे थे उससे भी पूछताछ की गई थी.
बहरहाल पुलिस ने अपनी फाइनल रिपोर्ट में लिखा है कि हॉस्टल की छत पर जाने वाला रास्ता 9:00 बजे बंद हो जाता है, जबकि प्रिया 8:30 बजे छत पर गई थी तब गेट खुला हुआ था. इसके बाद ही वह छत से कूद गई थी. पुलिस द्वारा फाइनल रिपोर्ट लगाए जाने के बाद भी प्रिया राठौर के पिता का आरोप है कि पुलिस ने मिलीभगत से मेरी बेटी की मौत को आत्महत्या बता दिया है. मेरी बेटी प्रिया की हत्या की गई है. जसराम ने कहा है कि अब इस मामले में सीबीआई जांच कराने की मांग करेंगे.