लखनऊ : मैन ऑफ द मैच आशुतोष सिंह (5 विकेट) की गेंदबाजी से लखनऊ क्रिकेट फाउंडेशन (एलसीएफ) ने 16वीं बीबीडी सी डिवीजन लीग के नाक आउट मैच में ट्रंप स्टारलेट्स को छह विकेट से मात देकर प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली. डॉ. अखिलेश दास स्टेडियम में एलसीएफ ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया था. ट्रंप स्टारलेट्स की टीम निर्धारित 36 ओवर के मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 17.4 ओवर में 40 रन ही बना सकी. टीम की बल्लेबाजी काफी लचर रही और सात बल्लेबाज बिना रन बनाए पवैलियन लौट गए. दुर्गेश सिंह ने सर्वाधिक 10 रन बनाए और सिर्फ वहीं दहाई का आंकड़ा पार कर सके, जिससे टीम 40 रन ही बना सकी.
ट्रंप स्टारलेट्स को छह विकेट से दी मात
एलसीएफ से आशुतोष सिंह ने पांच ओवर में तीन मेडन ओवर फेंके और मात्र 3 रन देकर पांच विकेट चटकाए. यासिर तारिक ने 3.4 ओवर में एक मेडन के साथ 12 रन देकर तीन विकेट चटकाए. शुभम गौड़ ने पांच ओवर में दो मेडन के साथ पांच रन देकर दो विकेट चटकाए.
16वीं बीबीडी सी डिवीजन लीग नाकआउट दौर
वहीं जवाब में एलसीएफ की टीम कम स्कोर का पीछा करते हुए लड़खड़ा गयी. सलामी जोड़ी प्रतीक सिंह (1) और अक्षत मिश्रा (1) के विकेट 11 रन पर ही गिरने के बाद करन मिश्रा ने 19 रन बनाए. हालांकि टीम ने छोटे लक्ष्य का पीछा करते हुए 31 रन पर चार विकेट गंवा दिए थे. फिर आशुतोष सिंह (7) और अमन पाण्डेय (3) ने नाबाद पारियां खेलीं. इसके सहारे एलसीएफ ने 14.3 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 43 बनाकर कर मैच जीत लिया. ट्रंप स्टारलेट्स से दुर्गेश सिंह ने 7.3 ओवर में एक मेडन के साथ 20 रन व व राहुल भारती ने 7 ओवर में 23 रन देकर दो-दो विकेट चटकाए.