लखनऊ: राजधानी के कमिश्नरी सिस्टम में सहायक पुलिस आयुक्त स्तर के राजपत्रित अधिकारियों को लेकर बदलाव के तत्काल प्रभाव से आदेश दिए गए हैं. वहीं अधिकारियों के अधिकार क्षेत्र बदलकर नई जगह पर अधिकार क्षेत्र दिए जा रहे हैं. कार्यभार ग्रहण करने को लेकर सूचित किया गया है. राजधानी लखनऊ में कमिश्नरी सिस्टम लागू होने के बाद आए दिन नए बदलाव देखने को मिल रहे हैं. वहीं आधा दर्जन सहायक पुलिस आयुक्त स्तर के राजपत्रित अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से सूचित किया गया है. इन्हें नए क्षेत्र की कार्यभार करने को लेकर आदेश दिए गए हैं. इनमें डॉ. अर्चना सिंह सहायक पुलिस आयुक्त लखनऊ को तत्काल प्रभाव से महिला अपराध एवं सुरक्षा के अतिरिक्त नए सर्किल गोसाईगंज पुलिस उपायुक्त का अतिरिक्त प्रभार प्रदान किया गया है. डॉ. अर्चना सिंह महिला अपराध एवं सुरक्षा से संबंधित प्रकरणों के साथ-साथ सर्किल गोसाईगंज के थाना और गोसाईगंज व सुशांत गोल्फ सिटी के कार्यों का भी परीक्षण किया जाना सुनिश्चित करेंगी.
लखनऊ कमिश्नर सुजीत पांडे के निर्देशन में आधा दर्जन सहायक पुलिस आयुक्त स्तर के राजपत्रित अधिकारियों के कार्य क्षेत्रों को लेकर तत्काल प्रभाव से स्थानांतरण किया गया है.
जानें फेरबदल...
- राघवेंद्र कुमार मिश्रा सहायक पुलिस आयुक्त लखनऊ को सहायक पुलिस आयुक्त हजरतगंज बनाया गया है.
- सैफुद्दीन बेग सहायक पुलिस आयुक्त लखनऊ को सहायक पुलिस आयुक्त यातायात और कानून व्यवस्था का कार्यभार दिया गया है.
- प्रवीण मलिक सहायक पुलिस आयुक्त लखनऊ को सहायक पुलिस आयुक्त मोहनलालगंज बनाया गया है.
- हरीश सिंह भदौरिया सहायक पुलिस आयुक्त लखनऊ को सहायक पुलिस आयुक्त कृष्णानगर बनाया गया है.
- दिलीप कुमार सिंह सहायक पुलिस आयुक्त लखनऊ को सहायक पुलिस आयुक्त आलमबाग बनाया गया है.
- डॉ. अर्चना सिंह सहायक पुलिस आयुक्त लखनऊ को महिला अपराध एवं सुरक्षा के अतिरिक्त नए गोसाईगंज सर्किल और सुशांत गोल्फ सिटी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.