लखनऊ: राजधानी में अनियोजित कालोनियों और अवैध निर्माणों को लेकर कमिश्नर रंजन कुमार ने सख्त नाराजगी जताई है. इसके साथ ही उन्होंने लखनऊ विकास प्राधिकरण की कार्यशैली में पूरी तरह से पारदर्शिता लाने के सख्त निर्देश दिए हैं. कमिश्नर रंजन कुमार ने कहा कि किसी भी प्रकार के भ्रष्टाचार की शिकायत मिलने पर अभियंता हो या फिर कोई अन्य अधिकारी, सबके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी. इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
'अवैध निर्माण के जिम्मेदार अभियंताओं को चिन्हित करके हो कार्रवाई'
लखनऊ कमिश्नर रंजन कुमार सोमवार की देररात रात एलडीए मुख्यालय पहुंचे और अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने एक-एक योजना व अनुभाग की 14 बिंदुओं पर समीक्षा की. बैठक के दौरान कमिश्नर ने अधिकारियों व अधिशासी अभियंताओं को फटकार भी लगाई और कामकाज में सुधार लाने की चेतावनी भी दी. कमिश्नर रंजन कुमार ने कहा कि विकास प्राधिकरण की छवि में बदलाव की सख्त आवश्यकता है. मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप प्राधिकरण के कामकाज में सुधार दिखना चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, अवैध निर्माण के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने और इसमें लिप्त अभियन्ताओं को चिन्हित करके उनके खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए.
LDA की कार्यशैली से नाराज कमिश्नर ने देररात फिर बुलाई मीटिंग
जानकारी के अनुसार जिस प्रारूप पर विवरण मांगा गया था, उसके तहत तैयारी करके न आने पर कमिश्नर रंजन कुमार नाराजगी जताई. प्राधिकरण की कार्यशैली से असंतुष्ट मंडलायुक्त ने सोमवार को देर रात ग्यारह बजे फिर एलडीए की बैठक बुलाई. उन्होंने अवर अभियंताओं को सीधे तलब किया. बैठक के दौरान लखनऊ कमिश्नर ने अनियोजित कॉलोनियों में एलडीए से मानचित्र न पास होने पर कारण पूछा. साथ ही इस पर आगे कार्ययोजना बनाकर नक्शे पास करने के निर्देश दिए. साथ ही कमिश्नर रंजन कुमार ने प्राधिकरण की विभिन्न योजनाओं में अलोकप्रिय हो चुकी संपत्तियों, आवासीय योजनाओं में खाली पड़े फ्लैटों के न बिकने की जानकारी भी ली.
रिपोर्ट पर संतुष्ट नहीं होने पर नोटिस देने के निर्देश
बैठक के दौरान एलडीए अधिकारियों की रिपोर्ट पर कमिश्नर संतुष्ट नहीं हुए. जिसके बाद कमिश्नर रंजन कुमार ने फटकार लगाते हुए पूरी आख्या न बनाये जाने पर नोटिस देने की चेतावनी तक दे दी. बैठक में जिलाधिकारी व एलडीए के उपाध्यक्ष अभिषेक प्रकाश, सचिव अनिल भटनागर, संयुक्त सचिव ऋतु सुहास, डीएम कटियार समेत अन्य अधिकारी व इंजीनियर मौजूद रहे.
एलडीए के कम्प्यूटर विभाग में बदलाव के निर्देश
कमिश्नर रंजन कुमार ने LDA के कंप्यूटर विभाग को भी बदलने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि कंप्यूटर विभाग में जिस प्रकार से पिछले कुछ दिनों में अनियमितताएं सामने आई हैं, ऐसे में इसमें बदलाव जरूरी है. साथ ही उन्होंने फाइलों के फर्जीवाड़े पर सख्त कार्रवाई करने निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि जो फाइलें गायब हुई हैं, उनकी तत्काल खोजबीन की जाए. इसमें हीलाहवाली ठीक नहीं है. साथ ही उन्होंने साइबर एक्सपर्ट के स्तर पर जांच में तेजी लाने के निर्देश भी दिए.
सभी अधिकारियों व कर्मचारियों का अवकाश निरस्त
कमिश्नर रंजन कुमार ने लखनऊ विकास प्राधिकरण के समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों का अवकाश निरस्त कर दिया है. उन्होंने एलडीए उपाध्यक्ष अभिषेक प्रकाश ने निर्देश दिया कि स्वीकृत चिकित्सीय अवकाश को छोड़कर समस्त अवकाश तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिए जाएं. उन्होंने कहा है कि प्राधिकरण के समस्त अधिकारी व कर्मचारी मंगलवार को सुबह कार्यालय समय पर उपस्थित होकर अपने शासकीय कार्य संपादित करें.