ETV Bharat / state

लखनऊ के सिटी मांटेसरी स्कूल की संस्थापिका पर छात्र को पीटने का आरोप, जानिए क्या है मामला - सीएमएस स्कूल में छात्र से मारपीट

लखनऊ के प्रतिष्ठित विद्यालय सिटी मांटेसरी स्कूल की संस्थापिका डॉ. भारती गांधी पर छात्र को पीटने का आरोप लगा है. छात्र को माता-पिता का आरोप है कि पिटाई से छात्र सदमे में चला गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : May 15, 2023, 4:44 PM IST

लखनऊ : काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन के रविवार को जारी हुए बोर्ड परीक्षा परिणाम जारी हुआ था. इसी को लेकर राजधानी के प्रतिष्ठित सिटी मांटेसरी स्कूल के सभी प्रांतों के बच्चों का परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने का सेलिब्रेशन गोमती नगर विस्तार ब्रांच में चल रहा था. इस कार्यक्रम में स्कूल के सभी ब्रांच से बच्चों को बुलाया गया था. इसी मौके पर स्कूल की संस्थापिका डॉ. भारती गांधी ने कुछ ऐसा कार्य किया जो कार्यक्रम में मौजूद अभिभावकों व बच्चों को अच्छा नहीं लगा. इसको लेकर स्कूल में हंगामा हो गया.

आरोप है कि आईएससी 12वीं के महानगर ब्रांच के 93 फीसदी अंकों के साथ परीक्षा पास करने वाले मेधावी अरफान हसन खान की डॉ. भारती गांधी ने पीट दिया. छात्र का आरोप सिर्फ इतना था कि वह अपने क्लास के साथियों के साथ अपने पास होने की खुशी का इजहार कर रहा था. आरोप है कि पीड़ित छात्र लखनऊ के चर्चित डाॅक्टर दंपती डाॅ जावेद व राबिया खान का बेटा है. डाॅ. राबिया खान ने बताया कि भारती गांधी की पिटाई व दुर्व्यवहार से उनका बच्चा सदमे में चला गया है. इस मामले को मुख्यमंत्री व पुलिस कमिश्नर लखनऊ के सामने ले जाएंगे. डाॅ. राबिया खान ने बताया कि उनका बेटा मेधावी छात्र है. आईसीएसई 10वीं परीक्षा 98 फीसदी अंकों के साथ उत्तीर्ण कर चुका है.

राबिया खान ने कहा कि यदि भारती गांधी को बच्चे के साथ ऐसी हरकत करनी थी तो फिर हमारे बच्चे को बुलाया ही क्यों. बच्चे के पिता डॉ. जावेद खान ने बताया कि रविवार को बोर्ड परीक्षा का परिणाम आया था. इस दौरान सभी बच्चों को गोमतीनगर विस्तार ब्रांच में बुलाया गया था. कार्यक्रम के दौरान स्कूल के संस्थापक डॉ. जगदीश गांधी का भाषण चल रहा था. इस दौरान ऑडिटोरियम में काफी शोर-शराबा में था. इसी बीच अचानक डॉ. भारती गांधी उठकर आईं और सबसे किनारे बैठे मेरे बेटे को तीन चार थप्पड़ मार दिए. बेटे ने जब इसका का विरोध किया तो वह उसे धक्का देते हुए ऑडिटोरियम के आखिरी में ले गए और फिर वहां पर उसे दो-तीन थप्पड़ मारा और कहा कि इतना मारेंगे कि पुलिस की पिटाई भी भूल जाओगे. डॉ. जावेद ने कहा कि वह पहले इस मामले में सीएमएस संस्थापकों से मुलाकात कर इस पूरे प्रकरण पर स्पष्टीकरण लेंगे. इसके बाद आगे की कार्रवाई करेंगे. इस पूरे प्रकरण पर सीएमएस के जनसंपर्क अधिकारी ऋषि खन्ना ने फिलहाल कुछ भी कहने से इनकार किया है.

यह भी पढ़ें : बहन की ननद से युवती को हुआ प्यार तो लेकर हुईं फरार, अब लिव इन रिलेशनशिप में रहने की लगाई गुहार

लखनऊ : काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन के रविवार को जारी हुए बोर्ड परीक्षा परिणाम जारी हुआ था. इसी को लेकर राजधानी के प्रतिष्ठित सिटी मांटेसरी स्कूल के सभी प्रांतों के बच्चों का परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने का सेलिब्रेशन गोमती नगर विस्तार ब्रांच में चल रहा था. इस कार्यक्रम में स्कूल के सभी ब्रांच से बच्चों को बुलाया गया था. इसी मौके पर स्कूल की संस्थापिका डॉ. भारती गांधी ने कुछ ऐसा कार्य किया जो कार्यक्रम में मौजूद अभिभावकों व बच्चों को अच्छा नहीं लगा. इसको लेकर स्कूल में हंगामा हो गया.

आरोप है कि आईएससी 12वीं के महानगर ब्रांच के 93 फीसदी अंकों के साथ परीक्षा पास करने वाले मेधावी अरफान हसन खान की डॉ. भारती गांधी ने पीट दिया. छात्र का आरोप सिर्फ इतना था कि वह अपने क्लास के साथियों के साथ अपने पास होने की खुशी का इजहार कर रहा था. आरोप है कि पीड़ित छात्र लखनऊ के चर्चित डाॅक्टर दंपती डाॅ जावेद व राबिया खान का बेटा है. डाॅ. राबिया खान ने बताया कि भारती गांधी की पिटाई व दुर्व्यवहार से उनका बच्चा सदमे में चला गया है. इस मामले को मुख्यमंत्री व पुलिस कमिश्नर लखनऊ के सामने ले जाएंगे. डाॅ. राबिया खान ने बताया कि उनका बेटा मेधावी छात्र है. आईसीएसई 10वीं परीक्षा 98 फीसदी अंकों के साथ उत्तीर्ण कर चुका है.

राबिया खान ने कहा कि यदि भारती गांधी को बच्चे के साथ ऐसी हरकत करनी थी तो फिर हमारे बच्चे को बुलाया ही क्यों. बच्चे के पिता डॉ. जावेद खान ने बताया कि रविवार को बोर्ड परीक्षा का परिणाम आया था. इस दौरान सभी बच्चों को गोमतीनगर विस्तार ब्रांच में बुलाया गया था. कार्यक्रम के दौरान स्कूल के संस्थापक डॉ. जगदीश गांधी का भाषण चल रहा था. इस दौरान ऑडिटोरियम में काफी शोर-शराबा में था. इसी बीच अचानक डॉ. भारती गांधी उठकर आईं और सबसे किनारे बैठे मेरे बेटे को तीन चार थप्पड़ मार दिए. बेटे ने जब इसका का विरोध किया तो वह उसे धक्का देते हुए ऑडिटोरियम के आखिरी में ले गए और फिर वहां पर उसे दो-तीन थप्पड़ मारा और कहा कि इतना मारेंगे कि पुलिस की पिटाई भी भूल जाओगे. डॉ. जावेद ने कहा कि वह पहले इस मामले में सीएमएस संस्थापकों से मुलाकात कर इस पूरे प्रकरण पर स्पष्टीकरण लेंगे. इसके बाद आगे की कार्रवाई करेंगे. इस पूरे प्रकरण पर सीएमएस के जनसंपर्क अधिकारी ऋषि खन्ना ने फिलहाल कुछ भी कहने से इनकार किया है.

यह भी पढ़ें : बहन की ननद से युवती को हुआ प्यार तो लेकर हुईं फरार, अब लिव इन रिलेशनशिप में रहने की लगाई गुहार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.