लखनऊ: राजधानी लखनऊ की सड़कों पर दौड़ रही ट्रांसपोर्ट की बसों में यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए जल्द ही सिटी ट्रांसपोर्ट परिवहन विभाग कैशलेस सुविधा लाने वाला है, जिससे यात्री आसानी से अपना किराया एटीएम कार्ड या डेबिट व क्रेडिट कार्ड से भुगतान कर पाएंगे.
कैशलेस सुविधा हो जाने के बाद से सिटी ट्रांसपोर्ट से यात्रा करने के दौरान लेनदेन में फुटकर पैसे के लेकर यात्रियों को हो रही समस्या भी आसानी से दूर हो जाएगी. नए मॉडल के तहत एक हजार ईटीएम मशीनें खरीदी जाएंगी. यात्रा के दौरान यात्री आसानी से कार्ड के द्वारा किराये का भुगतान कर सकेंगे.
दरअसल, सिटी बस में लगातार फुटकर किराये को लेकर यात्रियों और कंडक्टर के बीच आए दिन नोकझोंक देखने को मिलती रहती है. वहीं दूसरी तरफ इन समस्याओं से यात्रियों को निजात दिलाने के लिए सिटी ट्रांसपोर्ट परिवहन विभाग की तरफ से कैशलेस सुविधा देने की शुरुआत तेज कर दी गई है. इसको लेकर प्राइवेट कंपनियों द्वारा टेंडर प्रक्रिया शुरू हो गई है. साथ ही नए मॉडल के तहत एक हजार ईटीएम मशीनों की खरीदारी भी की जाएगी. ईटीएम मशीनों की खरीदारी के लिए सिटी ट्रांसपोर्ट परिवहन विभाग ने तैयारी तेज कर दी है.
इसे भी पढ़ें:- यूपी में बीएड प्रवेश परीक्षा: केंद्रों पर हुई यह चूक, अब काउंसलिंग तक में हो सकती है देरी
सिटी बस में फुटकर किराये को लेकर कैशलेस सुविधा हो जाने के बाद से यात्रियों को फुटकर पैसे के लेनदेन को लेकर समस्याएं नहीं आएंगी. वहीं किसी तरह के पैसे को लेकर कंडक्टर और यात्रियों के बीच वाद-विवाद भी नहीं होगा. साथ ही यात्री सुरक्षित तरीके से यात्रा के दौरान कैशलेस भुगतान कर सकेंगे.
क्षेत्रीय प्रबंधक पल्लव बोस ने बताया कि सिटी ट्रांसपोर्ट बसों में कैशलेस सुविधा को लेकर तैयारियां तेज कर दी गई हैं, जिससे यात्रा करने के दौरान यात्रियों और बस कंडक्टर के बीच पैसे का लेन-देन आसानी से हो सकेगा. वहीं फुटकर पैसे की समस्या से भी निजात लोगों को मिल सकेगी. उन्होंने बताया कि इस सुविधा को लेकर टेंडर प्रक्रिया शुरू की गई है. यह सुविधा लागू करने में करीब 3 माह तक लग जाएंगे.