लखनऊ : राजधानी लखनऊ में हर साल पुस्तक मेला आयोजित होता है. इस दौरान लखनऊ के तमाम पुस्तक प्रेमियों को अलग-अलग किताबों को पढ़ने का मौका मिलता है. पुस्तक मेले में बहुत ही किफायती दामों पर किताबें मिल जाती हैं. बहुत सी किताबें डिस्काउंट सेल पर उपलब्ध होती हैं. जिनकी कीमत बहुत कम होती है, लेकिन उसमें जानकारी पूरी होती है. वैसे तो हर वर्ग के लोग किताब पढ़ना पसंद करते हैं, लेकिन इन दोनों युवाओं में साहित्यिक और आध्यात्मिक पुस्तक पढ़ने का अधिक क्रेज देखने को मिल रहा है. ऐसा हम नहीं, बल्कि पुस्तक मेले के दुकानदारों का कहना है.
अवनीश पांडेय ने कहा कि हर साल पुस्तक मेले में आता हूं. मुझे तरह तरह की किताबें पढ़ना बहुत पसंद है और यहां बहुत सारी किताबें एक जगह पर मिल जाती हैं. हिंदी व इंग्लिश दोनों भाषाओं में साहित्य और आध्यात्मिक किताबें भी उपलब्ध हैं. जिन्हें मेरे अलावा बहुत लोग पसंद कर रहे हैं. मुंशी प्रेमचंद की बहुत सारी किताबें मेले में हैं. पुस्तक मेले मेले में किताबों का काफी विकल्प है. अगर किसी को अपने सिलेबस से संबंधित भी किताबें खरीदनी हैं तो उसे यहां पर उपलब्ध हो जाएंगी.
निशी सिंह ने बताया कि पहली बार में पुस्तक मेले में किताब खरीदने के लिए आई हैं. यहां पर सभी तरह की किताबें हैं. किताबों का बहुत अच्छा कलेक्शन यहां पर उपलब्ध है. किताबों का दाम भी बहुत सही हैं. किताबें न सिर्फ हमें ज्ञान देती हैं, बल्कि जीने के प्रति नजरिया भी बदलती हैं. मैं पहली बार आई हूं, लेकिन यहां आकर पता चला कि पुस्तक मेला बीते 15 साल से लगता है. अगली बार जरूर आऊंगी. यहां किताबों को बहुत अच्छा कलेक्शन है.
इंदिरा नगर की खुशी ने बताया कि यहां पर साहित्य इतिहास और आध्यात्मिक बहुत सारी किताबें उपलब्ध हैं. लोगों के लिए यह सुनहरा मौका होता है. यहां हर तरह की किताबें उपलब्ध हैं और बहुत ही किफायती दामों पर मिल रही हैं. लोग इतिहास, साहित्य और आध्यात्मिक किताबें ज्यादा पसंद कर रहे हैं. साहित्य की किताबें बहुत ही अच्छे दाम पर उपलब्ध हैं. कुछ दुकानदारों ने सेल लगा रखी है. सेल में आकर्षक डिस्काउंट दिया जा रहा है.
कात्यायनी दूबे ने बताया कि हमारी जिंदगी का किताबों से गहरा ताल्लुक होता है, क्योंकि किताबें न सिर्फ हमें ज्ञान देती है. बल्कि हमें जीने का तरीका भी सिखाती हैं. हमारे व्यक्तिगत जिंदगी को भी बदलने में किताबों की गजब क्षमता होती है. पुस्तक मेले में हर साल किताबें खरीदने के लिए आते हैं. हर बार यहां पर अच्छी और नई किताबें होती हैं. हिंदी साहित्य की किताबों का बहुत अच्छा कलेक्शन यहां उपलब्ध है. इन किताबों का दाम भी अधिक नहीं है. डिस्काउंट पर भी किताबें बिक रही हैं.
लखनऊ बुक फेयर 2021 : किताबों में दिखा स्त्री शक्ति का बड़ा वजूद