लखनऊ : भातखंडे संस्कृत विश्वविद्यालय बीते लंबे समय से उपेक्षा का शिकार हो रहा था. अपनी स्थापना से पहले खुद को और आगे बढ़ाने की दिशा में काम कर रहा है. विश्वविद्यालय इसी कड़ी में अपनी सभी कक्षाओं को स्मार्ट क्लास के तौर पर तैयार कर रहा है. अब विश्वविद्यालय की स्मार्ट क्लास में ही सुर और ताल की साधना होगी. विश्वविद्यालय ने अपने सभी इंफ्रास्ट्रक्चर में सुधार कर रहा है. विश्वविद्यालय की कोशिश है कि सितंबर 2023 में होने वाले भातखंडे जयंती समारोह से पहले विश्वविद्यालय के पहले चरण का काम पूरा करा लिया जाए, ताकि भातखंडे की जयंती को वृहद स्तर पर मनाया जा सके.
पहले चरण में फर्स्ट फ्लोर की क्लासेज बन रहीं स्मार्ट : विश्वविद्यालय कुलपति मांडवी सिंह ने बताया कि विश्वविद्यालय में पहले चरण में पहली मंजिल के 8 कक्षाओं को स्मार्ट रूम में बदला जा रहा है. यह साउंडप्रूफ होंगे और सभी कक्ष में स्क्रीन और इंटरनेट कनेक्शन की सुविधा होगी. उन्होंने बताया कि डांस क्लास की पहली जरूरत वुडन फ्लोरिंग है. इसी मानक के अनुरूप उन क्लासेस में बदलाव होंगे. हमारी कोशिश है कि विश्वविद्यालय में शिक्षा ग्रहण करने वाले विद्यार्थियों को बदले दौर के साथ अपने कॅरियर को नई दिशा दें. हम उन्हें अपने पुराने ढर्रे पर नहीं लेकर जाना चाहते, बल्कि उन्हें दुनिया में नए प्रयोगों के साथ प्रोत्साहित करने की कोशिश कर रहे हैं.
लाइब्रेरी भी होगी डिजिटल, बनेगा रिकॉर्डिंग स्टूडियो : कुलपति डॉ. सिंह ने बताया कि वर्ष 2023 के बजट में सरकार ने विश्वविद्यालय के डिजिटल लाइब्रेरी की घोषणा की है. विश्वविद्यालय की लाइब्रेरी को पूरी तरह से डिजिटल करने की दिशा में काम शुरू हो चुका है. इससे विद्यार्थी खुद को समय के अनुसार अपडेट कर सकेंगे जहां से चाहे वहां की किताबें पर वह पढ़ सकते है. इसके अलावा सिंगिंग व गायन के लिए विश्वविद्यालय में एक वर्ल्ड क्लास रिकॉर्डिंग स्टूडियो की भी स्थापना की जा रही है. जो विश्वविद्यालय की सबसे बड़ी जरूरतों में से एक है. कुलपति ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार ने बीते वर्ष भातखंडे सम विश्वविद्यालय को पूर्णकालिक विश्वविद्यालय के तौर पर मान्यता दी है. पूर्णकालिक विश्वविद्यालय बनने के बाद अब विश्वविद्यालय में छात्रों के हिसाब से और दूसरे विश्वविद्यालयों में मौजूद इंफ्रास्ट्रक्चर के हिसाब से यहां पर बदलाव किए जा रहे हैं.
यह भी पढ़ें : Bhatkhande Cultural University : सभी कोर्सों के लिए बनेगा नया ऑर्डिनेंस, गेस्ट फैकल्टी की होगी भर्ती