लखनऊ: रायबरेली से कांग्रेस विधायक अदिति सिंह की विधानसभा सदस्यता रद्द करने को लेकर कांग्रेस विधानमंडल दल नेता आराधना मिश्रा ने याचिका दाखिल की है. याचिका पर शनिवार को हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने अदिति सिंह और राकेश सिंह को नोटिस भेजा है. दोनों की सदस्यता खत्म करने संबंधी मामले से जुड़ी इस नोटिस का जवाब अदिति सिंह और राकेश सिंह को देना है. हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में मामले की अगली सुनवाई की तारीख 14 जुलाई को तय की गई है.
दरअसल कांग्रेस विधायक अदिति सिंह पिछले काफी समय से कांग्रेस पर ही हमलावर होती रही हैं. चाहे कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटने का मामला हो या फिर 2 अक्टूबर को गांधी जयंती पर विधानसभा सत्र में शामिल होने को लेकर. दोनों का ही कांग्रेस ने विरोध किया था, जबकि कांग्रेस की विधायक रहते हुए अदिति सिंह ने अनुच्छेद 370 हटाने पर भारतीय जनता पार्टी सरकार की तारीफ की थी. साथ ही उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से बुलाए गए विधानसभा सत्र में पार्टी लाइन से हटकर हिस्सा भी लिया था. इसके बाद कांग्रेस पार्टी की तरफ से अदिति सिंह से स्पष्टीकरण भी मांगा गया था, लेकिन अदिति सिंह ने कोई जवाब नहीं दिया.
नेता विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा ने अदिति सिंह की सदस्यता समाप्त करने को लेकर विधानसभा अध्यक्ष ह्रदय नारायण दीक्षित को पत्र भेजकर अनुरोध किया था. उस पर भी अभी कोई निर्णय नहीं हो पाया है. वहीं कांग्रेस की तरफ से हाईकोर्ट में सदस्यता रद्द करने संबंधी याचिका दायर कर दी गई. इस मामले में अब हाईकोर्ट ने विधायक अदिति सिंह के साथ ही राकेश सिंह को भी नोटिस जारी कर दिया है, जिसकी सुनवाई 14 जुलाई को लखनऊ खंडपीठ में होनी है.
बता दें कि अदिति सिंह कांग्रेस से रायबरेली विधायक हैं, जिन्हें कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी भी काफी मानती रही हैं. इसके अलावा प्रियंका गांधी के साथ भी उनके अच्छे संबंध रहे हैं. राहुल गांधी के साथ उनकी शादी तक की चर्चा भी पहले हुई थी. वहीं अदिति सिंह अब पार्टी लाइन से हटकर बयानबाजी कर रही हैं, जिसका खामियाजा भी उन्हें भविष्य में भुगतना पड़ सकता है.