प्रयागराज: हाथरस सामूहिक दुष्कर्म कांड पर इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने स्वत: संज्ञान लिया है. कोर्ट ने 12 अक्टूबर तक ACS होम, DGP, ADG लॉ एंड ऑर्डर और हाथरस DM और एसपी से जवाब मांगा है.
बता दें कि हाथरस जिले में 14 सितंबर को एक युवती के साथ गैंगरेप कर उसकी हत्या का प्रयास किया गया था. अलीगढ़ के जेएन मेडिकल कॉलेज से उसे दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में रेफर किया गया था, जहां मंगलवार की सुबह उसकी मौत हो गई थी.
हाथरस गैंगरेप पीड़िता का शव देर रात चंदपा थाना क्षेत्र के गांव में पहुंचा. परिजनों ने प्रशासन से रात में दाह संस्कार नहीं करने की मिन्नतें की. पीड़िता की मां रो-रोकर गुहार लगाती रही, लेकिन प्रशासन नहीं माना. प्रशासन द्वारा परिजनों की बिना मर्जी के ही दाह संस्कार कर दिया गया. बताया जाता है कि पुलिस ने दाह संस्कार स्थल पर मृतका के परिजनों में से भी सबको नहीं आने दिया. पुलिस ने मीडिया को भी रोक दिया. पुलिस इस मामले में सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है.