ETV Bharat / state

जहां असम्भाव्यता हो वहां कथित प्रत्यक्षदर्शी की गवाही पर दोष सिद्ध करना सुरक्षित नहीं -हाईकोर्ट - इलाहाबाद हाईकोर्ट

हत्या के एक मामले में सुनवाई करते हुए इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने महत्वपूर्ण टिप्पणी की है. हत्या के मामले में दोनों पक्षों की बहस सुनने के बाद कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए कहा कि जहां असम्भाव्यता हो वहां कथित प्रत्यक्षदर्शी की गवाही पर अभियुक्त को दोषसिद्ध करना सुरक्षित नहीं है.

इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच
इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच
author img

By

Published : May 15, 2021, 9:29 PM IST

लखनऊ: हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने हत्या के मामले की एक अपील की सुनवाई करते हुए महत्वपूर्ण टिप्पणी की है. न्यायालय ने कहा है कि यदि अभियोजन के कथानक में असम्भाव्यता अर्थात कथानक का वास्तविक होना बहुत कम सम्भव हो, वहां कथित प्रत्यक्षदर्शियों की गवाही पर अभियुक्त को दोषसिद्ध करना सुरक्षित नहीं है. न्यायालय ने इस टिप्पणी के साथ हत्या के दस साल पुराने मामले के अभियुक्तों को बरी कर दिया. यह निर्णय न्यायमूर्ति रमेश सिन्हा व न्यायमूति राजीव सिंह की खंडपीठ ने नितिन सिंह और अमित सिंह की ओर से दाखिल दो अलग-अलग अपीलों पर पारित किया.

क्या था मामला

मामला अयोध्या जनपद के कैंट थाना क्षेत्र का था. दोनों अपीलकर्ताओं को अरुण कुमार सिंह की हत्या के मामले में सत्र अदालत ने दोषसिद्ध करते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी. जिसके बाद हाइकोर्ट ने पाया कि मामले में मृतक के भाई और एक अन्य व्यक्ति द्वारा घटना का देखा जाना बताया गया है. अभियोजन के अनुसार, जब अपीलकर्ता मृतक को डंडे और कुल्हाड़ी से मार रहे थे, तभी दोनों प्रत्यक्षदर्शी वहां पहुंच गए और मोटर साइकिल की रोशनी में उन्होंने अपीलकर्ताओं को पहचान लिया. हालांकि अभियोजन के अनुसार, वे तुरंत मृतक को नहीं पहचान सके क्योंकि मृतक की पीठ ऊपर थी.

बचाव पक्ष की गवाही अविश्वसनीय नहीं सिद्ध कर सका अभियोजन पक्ष

प्रत्यक्षदर्शियों के इस दावे का विरोध करते हुए, अपीलकर्ताओं के अधिवक्ता की दलील थी कि मेडिकल के अनुसार, मृतक की पीठ पर एक भी घाव नहीं था जबकि यदि मृतक की पीठ ऊपर की तरफ थी तो पीठ पर घाव होने चाहिए थे. अभियोजन की ओर से एक पैंट भी ट्रायल के दौरान पेश की गई थी, जिस पर मृतक का खून लगा था, इसे एक अपीलकर्ता का होना बताया गया था. अधिवक्ता ने दलील दी कि पैंट की कमर की साइज 28 इंच थी, जबकि अपीलकर्ता 32 इंच की पैंट पहनता था. वहीं सुनवाई के दौरान बचाव पक्ष की गवाही भी अभियोजन पक्ष अविश्वसनीय नहीं सिद्ध कर सका.

'अभियोजन का कथानक सम्भावना से परे'
बहस सुनने के पश्चात न्यायालय ने अपने विस्तृत निर्णय में कहा कि अभियोजन का कथानक सम्भावना से परे है. न्यायालय ने इस दौरान सर्वोच्च न्यायालय के कई निर्णयों का हवाला भी दिया, जिसमें असम्भाव्य कथानक को कथित प्रत्यक्षदर्शी की गवाही मात्र पर विश्वसनीय न मानने की बात कही गई है.

लखनऊ: हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने हत्या के मामले की एक अपील की सुनवाई करते हुए महत्वपूर्ण टिप्पणी की है. न्यायालय ने कहा है कि यदि अभियोजन के कथानक में असम्भाव्यता अर्थात कथानक का वास्तविक होना बहुत कम सम्भव हो, वहां कथित प्रत्यक्षदर्शियों की गवाही पर अभियुक्त को दोषसिद्ध करना सुरक्षित नहीं है. न्यायालय ने इस टिप्पणी के साथ हत्या के दस साल पुराने मामले के अभियुक्तों को बरी कर दिया. यह निर्णय न्यायमूर्ति रमेश सिन्हा व न्यायमूति राजीव सिंह की खंडपीठ ने नितिन सिंह और अमित सिंह की ओर से दाखिल दो अलग-अलग अपीलों पर पारित किया.

क्या था मामला

मामला अयोध्या जनपद के कैंट थाना क्षेत्र का था. दोनों अपीलकर्ताओं को अरुण कुमार सिंह की हत्या के मामले में सत्र अदालत ने दोषसिद्ध करते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी. जिसके बाद हाइकोर्ट ने पाया कि मामले में मृतक के भाई और एक अन्य व्यक्ति द्वारा घटना का देखा जाना बताया गया है. अभियोजन के अनुसार, जब अपीलकर्ता मृतक को डंडे और कुल्हाड़ी से मार रहे थे, तभी दोनों प्रत्यक्षदर्शी वहां पहुंच गए और मोटर साइकिल की रोशनी में उन्होंने अपीलकर्ताओं को पहचान लिया. हालांकि अभियोजन के अनुसार, वे तुरंत मृतक को नहीं पहचान सके क्योंकि मृतक की पीठ ऊपर थी.

बचाव पक्ष की गवाही अविश्वसनीय नहीं सिद्ध कर सका अभियोजन पक्ष

प्रत्यक्षदर्शियों के इस दावे का विरोध करते हुए, अपीलकर्ताओं के अधिवक्ता की दलील थी कि मेडिकल के अनुसार, मृतक की पीठ पर एक भी घाव नहीं था जबकि यदि मृतक की पीठ ऊपर की तरफ थी तो पीठ पर घाव होने चाहिए थे. अभियोजन की ओर से एक पैंट भी ट्रायल के दौरान पेश की गई थी, जिस पर मृतक का खून लगा था, इसे एक अपीलकर्ता का होना बताया गया था. अधिवक्ता ने दलील दी कि पैंट की कमर की साइज 28 इंच थी, जबकि अपीलकर्ता 32 इंच की पैंट पहनता था. वहीं सुनवाई के दौरान बचाव पक्ष की गवाही भी अभियोजन पक्ष अविश्वसनीय नहीं सिद्ध कर सका.

'अभियोजन का कथानक सम्भावना से परे'
बहस सुनने के पश्चात न्यायालय ने अपने विस्तृत निर्णय में कहा कि अभियोजन का कथानक सम्भावना से परे है. न्यायालय ने इस दौरान सर्वोच्च न्यायालय के कई निर्णयों का हवाला भी दिया, जिसमें असम्भाव्य कथानक को कथित प्रत्यक्षदर्शी की गवाही मात्र पर विश्वसनीय न मानने की बात कही गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.