लखनऊ: दो माह बाद 22 जनवरी को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रामलला की नगरी अयोध्या (Ram temple Inauguration) आ रहे हैं. वह राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने अयोध्या पहुंचेंगे. जनवरी माह में राम मंदिर का उद्घाटन हो जाएगा और इससे पहले ही लखनऊ अयोध्या रेल खंड पर चल रहे दोहरीकरण का कार्य (Lucknow Ayodhya rail track doubling) भी रेलवे प्रशासन पूरा कर लेने के दावे कर रहा है. उत्तर रेलवे महाप्रबंधक शोभन चौधरी का कहना है कि जनवरी से पहले हरहाल में इस रेलखंड के दोहरीकरण का काम पूरा कराया जाएगा.
उन्होंने कहा कि अयोध्या स्टेशन हमारी प्राथमिकता में है. लिहाजा, यहां पर काम में और तेजी लाई जाएगी. राम मंदिर के उद्घाटन से पहले लखनऊ अयोध्या के बीच स्पेशल ट्रेन भी चलाई जाएंगी. शुक्रवार को उत्तर रेलवे महाप्रबंधक शोभन चौधरी (Northern Railway General Manager Shobhan Chaudhary) ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान उत्तर रेलवे क्या विभिन्न कार्य की प्रगति के बारे में जानकारी दी. पत्रकारों के सवाल के जवाब में उन्होंने लखनऊ अयोध्या रेलखंड पर दोहरीकरण के कार्य को हरहाल में जनवरी तक पूरा करने की बात कही, साथ ही 2025 में आयोजित होने वाले कुंभ मेले को लेकर चल रहे कार्यों के बारे में भी कहा कि कुंभ से पहले काम पूरे कर लिए जाएंगे.
इससे निर्बाध रूप से ट्रेनों का आवागमन इस रूट पर जारी रहेगा. कहा कि कुंभ में बड़ी संख्या में यात्री आएंगे ऐसे में अतिरिक्त ट्रेनें भी संचालित कराई जाएंगी, जिससे यात्रियों को दिक्कत न हो. उन्होंने कहा कि जिन ट्रेनों को कोरोना से पहले बंद किया गया है उन्हें भी लाइनों के दोहरीकरण का काम पूरा हो जाने के बाद शुरू कराया जाएगा. मेमू ट्रेनों के दोबारा संचालन को लेकर भी उन्होंने कहा है कि इस पर भी विचार जरूर किया जाएगा. पहले लाइनों पर काम पूरा हो जाए.