ETV Bharat / state

लखनऊ में हो रहा अवैध वाहनों का संचालन, लार्ट्स ने लिखा पुलिस कमिश्नर को पत्र - लखनऊ समाचार

यूपी की राजधानी लखनऊ में कई स्थानों से जिले में अवैध वाहनों का संचालन हो रहा है. इस पर रोक लगाने के लिए सोमवार को लखनऊ ऑटो रिक्शा थ्री व्हीलर संघ ने पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखा है.

लार्ट्स ने लिखा पत्र.
लार्ट्स ने लिखा पत्र.
author img

By

Published : Sep 22, 2020, 3:37 AM IST

लखनऊ: लखनऊ ऑटो रिक्शा थ्री व्हीलर संघ ने राजधानी के पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखकर शहर के अंदर विभिन्न जनपदों के अवैध ऑटो, टैम्पो और बसों के संचालन पर रोक लगाने की मांग की है. उन्होंने लिखा है कि लखनऊ महानगर में अवध चौराहा, आलमबाग एवं अन्य स्थलों से गैर जनपद के टैम्पो, ऑटो और प्राइवेट डग्गामार वॉल्वो बसें अवैध तरीके से संचालित हो रही हैं. इन पर तत्काल रोक लगाई जाए.

लार्ट्स (lucknow auto rickshaw three wheeler sangh) के अध्यक्ष पंकज दीक्षित ने कहा कि लखनऊ महानगर में गैर जनपद की यूपी 27, 33, 34, 35, 41 व 80 आदि सीरीज से आच्छादित सैकड़ों टैम्पो, ऑटो सहित प्राइवेट डग्गामार वॉल्वो बसों का अवैध संचालन खुलेआम अवध नहर चौराहा आलमबाग से हो रहा है. इसके अलावा चारबाग से कैसरबाग, हनीमेन चौराहा, गोमतीनगर से चिनहट तिराहा, निशातगंज पुल के नीचे से मुंशीपुलिया, मड़ियांव से पॉलीटेक्निक, तेलीबाग चौराहा से अवैध नहर चौराहा, आलमबाग तालकटोरा रोड से राजाजीपुरम आदि जगहों से अवैध संचालन धड़ल्ले से जारी है.

पंकज दीक्षित ने कहा कि इस संबंध में पूर्व में भी कई बार लिखित में शिकायत की जा चुकी है, लेकिन आज तक संबंधित विभागों के अधिकारियों द्वारा जानकारी होने के बाद भी प्रभावी कार्रवाई नहीं की जा रही है, जिसके कारण अवैध संचालन दिन-प्रतिदिन घटने के बजाय बढ़ता जा रहा है. महानगर में यातायात जाम की समस्या का ये एक प्रमुख कारण बना हुआ है. संगठन की मांग है कि उक्त स्थानों पर अवैध संचालन कराने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए.

कार्रवाई की मांग से संबंधित पत्र की प्रतिलिपि लखनऊ ऑटो रिक्शा थ्री व्हीलर संघ की तरफ से मुख्यमंत्री, आरटीओ, डीसीपी यातायात, लखनऊ कमिश्नरेट और मण्डलायुक्त को भी भेजी गई है.

लखनऊ: लखनऊ ऑटो रिक्शा थ्री व्हीलर संघ ने राजधानी के पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखकर शहर के अंदर विभिन्न जनपदों के अवैध ऑटो, टैम्पो और बसों के संचालन पर रोक लगाने की मांग की है. उन्होंने लिखा है कि लखनऊ महानगर में अवध चौराहा, आलमबाग एवं अन्य स्थलों से गैर जनपद के टैम्पो, ऑटो और प्राइवेट डग्गामार वॉल्वो बसें अवैध तरीके से संचालित हो रही हैं. इन पर तत्काल रोक लगाई जाए.

लार्ट्स (lucknow auto rickshaw three wheeler sangh) के अध्यक्ष पंकज दीक्षित ने कहा कि लखनऊ महानगर में गैर जनपद की यूपी 27, 33, 34, 35, 41 व 80 आदि सीरीज से आच्छादित सैकड़ों टैम्पो, ऑटो सहित प्राइवेट डग्गामार वॉल्वो बसों का अवैध संचालन खुलेआम अवध नहर चौराहा आलमबाग से हो रहा है. इसके अलावा चारबाग से कैसरबाग, हनीमेन चौराहा, गोमतीनगर से चिनहट तिराहा, निशातगंज पुल के नीचे से मुंशीपुलिया, मड़ियांव से पॉलीटेक्निक, तेलीबाग चौराहा से अवैध नहर चौराहा, आलमबाग तालकटोरा रोड से राजाजीपुरम आदि जगहों से अवैध संचालन धड़ल्ले से जारी है.

पंकज दीक्षित ने कहा कि इस संबंध में पूर्व में भी कई बार लिखित में शिकायत की जा चुकी है, लेकिन आज तक संबंधित विभागों के अधिकारियों द्वारा जानकारी होने के बाद भी प्रभावी कार्रवाई नहीं की जा रही है, जिसके कारण अवैध संचालन दिन-प्रतिदिन घटने के बजाय बढ़ता जा रहा है. महानगर में यातायात जाम की समस्या का ये एक प्रमुख कारण बना हुआ है. संगठन की मांग है कि उक्त स्थानों पर अवैध संचालन कराने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए.

कार्रवाई की मांग से संबंधित पत्र की प्रतिलिपि लखनऊ ऑटो रिक्शा थ्री व्हीलर संघ की तरफ से मुख्यमंत्री, आरटीओ, डीसीपी यातायात, लखनऊ कमिश्नरेट और मण्डलायुक्त को भी भेजी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.