लखनऊ : देश की राजधानी दिल्ली में गणतंत्र दिवस पर तथाकथित किसानों के उपद्रव को लेकर समाजवादी पार्टी ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता डॉ. अनुराग भदौरिया ने कहा कि जिस तरह से दिल्ली में उपद्रव हुआ है यह किसान नहीं कर सकते. उन्होंने कहा कि देश का किसान, गुंडे नहीं हो सकता.
समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अनुराग भदौरिया ने कहा कि जिस तरह से दिल्ली में लाल किले तक लोग पहुंचकर उपद्रव किया, निश्चित रूप से यह काम किसानों का नहीं हो सकता. सपा नेता ने कहा कि देश का किसान कभी गुंडा नहीं हो सकता और जो गुंडा होगा वह किसान नहीं हो सकता.
उपद्रव रोकना केंद्र सरकार की जिम्मेदारी
अनुराग भदौरिया मे कहा कि जिस तरह से गणतंत्र दिवस के अवसर पर दिल्ली में उपद्रवी लाल किले तक पहुंच गए. इस उपद्रव को रोकना केंद्र सरकार की जिम्मेदारी थी. केंद्र सरकार यह बताए कि उनकी पुलिस क्या कर रही थी और वह फेल कैसे हो गई कि उपद्रवी लाल किले तक पहुंच गए.
सपा ने भी दिया था किसानों को समर्थन
केंद्र सरकार द्वारा लाए गए कृषि कानून के विरोध में जहां किसान दिल्ली में विगत दो महीने से अधिक समय से लगातार अपनी मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं समाजवादी पार्टी ने भी किसानों का समर्थन किया है. गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रदेश की सभी तहसीलों में ट्रैक्टर पर झंडा लगाकर सपा कार्यकर्ताओं ने रैली निकाली.