लखनऊ: अलीगंज में मामा चौराहे से लेकर गोयल चौराहे के बीच खराब सड़क के निर्माण का आगाज हो गया है. बता दें कि डेढ़ साल से नगर निगम और पीडब्ल्यूडी के बीच सीमा विवाद के चलते सुधारे जाने का इंतजार कर रही खराब सड़क का मुद्दा ETV Bharat ने प्रमुखता से एक सप्ताह पहले उठाया था, जिसके बाद पीडब्ल्यूडी के अधिकारी जागे और खराब सड़क की मरम्मत शुरू करा दी है. इसके लिए डेढ़ करोड़ रुपए पास किए गए हैं.
राजधानी के अलीगंज में मामा चौराहा से लेकर गोयल चौराहे तक की एक किलोमीटर सड़क सीमा विवाद के चलते फंसी हुई थी. इसे नगर निगम ने बनाने से इंकार कर दिया. जबकि, पीडब्ल्यूडी इसको पिछले करीब डेढ़ साल से नहीं बना रहा है. जिसकी वजह से लोग बहुत परेशान हैं. वाहन से चलना तो दूर की बात है यहां तो पैदल आवागमन भी दुश्वार होता जा रहा है. जिसके चलते लोगों ने इस सड़क से आना-जाना भी छोड़ दिया है.
बीते 2 जून को ETV Bharat ने इस समाचार को प्रमुखता से प्रकाशित किया था. जिम्मेदारों से सड़क की बदहाली पर जवाब मांगा गया था. इसके बाद विधायक स्तर पर प्रयास शुरू हुए और स्थानीय पार्षद राघव राम तिवारी ने भी अपने स्तर से प्रयास किया. अब लोक निर्माण विभाग ने इस सड़क का निर्माण कार्य शुरू कर दिया है.
दो किलोमीटर तक सुधरेगी सड़क: मामा चौराहा कुर्सी रोड से गोयल पुलिस चौकी होते हुए केन्द्रीय विद्यालय अलीगंज तक लगभग 2 किलोमीटर लंबे मार्ग की मरम्मत का कार्य लोक निर्माण विभाग ने बुधवार को प्रारंभ कर दिया. इस कार्य हेतु डेढ करोड़ रुपये स्वीकृत हुआ है.
विधायक बोले- लोगों की दिक्कत दूर होगी: क्षेत्रीय विधायक डाॅ. नीरज बोरा ने बताया कि यह मार्ग पहले नगर निगम के स्वामित्व में था. लोक निर्माण विभाग के स्वामित्व में कराया गया है, जिसके बाद सड़क सुधार का कार्य कराया जा रहा है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में राजधानीवासियों को किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं होगी. विधायक ने क्षेत्र के विकास कार्य शीघ्र पूर्ण किये जाने का आश्वासन दिया.
15 में पूरा हो जाएगा सड़क का काम: लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियन्ता राजकुमार मौर्या ने बताया कि मामा चौराहा से केन्द्रीय विद्यालय तक एक किलोमीटर लंबे मार्ग की मरम्मत के लिए धनराशि आवंटित की गई है. इसका कार्य अगले 10 से 15 दिनों में पूरा हो जाएगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप