ETV Bharat / state

आईपीएल में सट्टे का कारोबार करने वाले चार सट्टेबाज गिरफ्तार

आईपीएल में सट्टा लगाने और सट्टे का कारोबार करने वाले चार सट्टेबाजों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनके पास लैपटॉप और मल्टीमीडिया मोबाइल जब्त किए गए. पुलिस ने बताया कि चारों सट्टेबाज पुराने हिस्ट्रीसीटर है.

etv bharat
betting
author img

By

Published : Apr 14, 2022, 5:02 PM IST

लखनऊ: अलीगंज थाना इलाके से पुलिस ने आईपीएल के लिए सट्टा लगाते चार सट्टेबाजों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार चारों सट्टेबाज पुराने हिस्ट्रीसीटर हैं. लंबे समय से ऑनलाइन सट्टा में संलिप्त हैं. गुप्त सूचना के आधार पर अलीगंज पुलिस में डीसीपी चिनप्पा के निर्देशन में थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह, दारोगा परवेज अहमद सहित सहयोगियों की एक टीम गठित की गई थी. इसी टीम ने निराला नगर के आठ नंबर पुल के नीचे दबिश दी और चारों सट्टेबाजों को गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस ने बताया कि आईपीएल के लिए सट्टा खिलाने वाले मास्टरमाइंड अलीगंज निवासी पवन शर्मा और उसके 3 साथी रवि राजपूत, प्रशांत और शिव शंकर को हसनगंज में गाड़ी में बैठ कर ऑनलाइन सट्टा खिलाते वक्त गिरफ्तार किया गया.

यह भी पढ़ें : दिन दहाड़े गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा इलाका, मुठभेड़ में 3 नेपाली बदमाश गिरफ्तार

लैपटॉप और मल्टीमीडिया मोबाइल जब्त: थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से ₹4100 नकद के अलावा एक लैपटॉप और ऑनलाइन सट्टा में प्रयोग किए जाने वाले 9 मल्टीमीडिया मोबाइल को जब्त किया है. इसके अलावा एक एसयूवी कार भी जब्त की गई है. गिरफ्तार चारों अभियुक्तों को जुआ अधिनियम एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ: अलीगंज थाना इलाके से पुलिस ने आईपीएल के लिए सट्टा लगाते चार सट्टेबाजों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार चारों सट्टेबाज पुराने हिस्ट्रीसीटर हैं. लंबे समय से ऑनलाइन सट्टा में संलिप्त हैं. गुप्त सूचना के आधार पर अलीगंज पुलिस में डीसीपी चिनप्पा के निर्देशन में थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह, दारोगा परवेज अहमद सहित सहयोगियों की एक टीम गठित की गई थी. इसी टीम ने निराला नगर के आठ नंबर पुल के नीचे दबिश दी और चारों सट्टेबाजों को गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस ने बताया कि आईपीएल के लिए सट्टा खिलाने वाले मास्टरमाइंड अलीगंज निवासी पवन शर्मा और उसके 3 साथी रवि राजपूत, प्रशांत और शिव शंकर को हसनगंज में गाड़ी में बैठ कर ऑनलाइन सट्टा खिलाते वक्त गिरफ्तार किया गया.

यह भी पढ़ें : दिन दहाड़े गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा इलाका, मुठभेड़ में 3 नेपाली बदमाश गिरफ्तार

लैपटॉप और मल्टीमीडिया मोबाइल जब्त: थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से ₹4100 नकद के अलावा एक लैपटॉप और ऑनलाइन सट्टा में प्रयोग किए जाने वाले 9 मल्टीमीडिया मोबाइल को जब्त किया है. इसके अलावा एक एसयूवी कार भी जब्त की गई है. गिरफ्तार चारों अभियुक्तों को जुआ अधिनियम एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.