लखनऊ: राजधानी लखनऊ स्थित अकबरनगर क्षेत्र के मदरसे में करीब 90 बच्चे फंसे हुए थे. इस दौरान उनके गृह जनपद पहुंचाने के लिए प्रशासन ने तीन बसों को रवाना किया है. इन तीनों बसों में बिहार, पश्चिम बंगाल और झारखंड के बच्चे और टीचर शामिल हैं. हर एक बस पर पर दो ड्राइवर रखे गए हैं.
प्रमुख सचिव उद्योग व्यापार अनिल अरोड़ा ने बताया कि सूचना मिली थी कि महानगर थाना क्षेत्र अंतर्गत अकबरनगर में एक मदरसे में कई बच्चे लॉकडाउन के दौरान फंसे हैं. प्रशासन की तरफ से इन बच्चों को बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल ले जाने के लिए 3 बसें रवाना की जा रही हैं. वहीं हर एक बस पर बच्चों की देखरेख के लिए 1 केयरटेकर भी साथ में जा रहा है.
सफर के दौरान प्रशासन की तरफ से बच्चों को खाना, पानी, सैनिटाइजर और तमाम सुविधा मुहैया कराई गई हैं. इन बसों में एक-एक छात्रा, 3 टीचर, 89 छात्र हैं. जिसमें 3 झारखंड और 3 पश्चिम बंगाल के छात्र हैं. अन्य सभी बच्चे बिहार के रहने वाले हैं. सभी छात्र 5 से 14 साल की उम्र के हैं.
शासन की तरफ से आदेश आया कि बच्चों को उनके घर तक पहुंचाया जाए, जिसके बाद बसों के माध्यम से बच्चों को उनके घर पहुंचाया जा रहा है. इस दौरान सावधानी बरते हुए सभी बच्चों का थर्मल टेस्ट, मेडिकल टेस्ट भी कराया गया. सभी बच्चे ठीक हैं. हर एक बस में एक केयरटेकर है, जो उन बच्चों की देखरेख करेगा.
- शालिनी, डीसीपी नॉर्थ