लखनऊः प्रवासी भारतीय वंदे भारत मिशन के तहत लॉक डाउन के समय अपने देश वापस लौट रहे हैं. ऐसे में उन्हें क्वारंटाइन सेंटर में ठहराया जा रहा है. जिला प्रशासन ने 29 होटलों को क्वारंटाइन सेंटर के लिए चुना है.
पर्यटन विभाग ने कसी कमर
पर्यटन विभाग ने इसके लिए शहर के 29 होटलों में सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए कमर कस ली है. विभाग ने क्वारंटाइन सेंटर में तब्दील हुए होटलों की रेट लिस्ट भी जारी कर दी है. विभाग की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि इन होटलों में 800 से लेकर 2 हजार रुपये प्रतिदिन देकर लोग क्वारंटाइन हो सकते हैं.
होटल इंडस्ट्री को मिलेगी राहत
अभी तक जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक शहर के पांच होटलों में विदेशों से आए करीब 75 लोगों को क्वारंटाइन किया गया है. लॉक डाउन के दौरान आर्थिक संकट झेल रहे होटलों को इससे कहीं न कहीं संजीवनी मिलेगी.
जिला पर्यटन अधिकारी ने दिया बयान
क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी अनुपम श्रीवास्तव ने बयान जारी करते हुए कहा कि सभी 75 प्रवासी लखनऊ पहुंचे हैं. उनको शहर के क्लार्क्स अवध, होटल रॉयल इन, स्काई लेस होटल, होटल जिंजर और गोल्डन ऑर्किड होटल में सेल्फ क्वारंटाइन की व्यवस्था प्रदान की गई है.
यह भी जानें
पर्यटन विभाग की तरफ से जो बयान जारी किया गया है, उसकी मानें तो प्रत्येक व्यक्ति क्लार्क अवध होटल में 2 हजार रुपये देकर सेल्फ क्वारंटाइन हो सकता है. इस शुल्क में उसे तीनों समय का भोजन मुफ्त दिया जाएगा.
यहां मिल रही है निःशुल्क सुविधा
क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी अनुपम श्रीवास्तव ने बताया कि जो लोग पैसा देने में असमर्थ हैं, उनके लिए जिला प्रशासन ने शहर के एमिटी यूनिवर्सिटी और राधा स्वामी सत्संग मंडल में क्वारंटाइन की सुविधा उपलब्ध कराई है. यह सुविधा पूरी तरह से निःशुल्क है.
लखनऊ प्रशासन ने 29 होटलों में दी सेल्फ क्वारंटाइन की सुविधा - vande bharat mission
लखनऊ में लॉक डाउन के दौरान वंदे भारत मिशन के तहत लगातार पहुंच रहे प्रवासी भारतीयों की जिला प्रशासन हर संभव मदद कर रहा है. ऐसे में 29 होटलों को सेल्फ क्वारंटाइन सेंटर में तब्दील किया गया है.
लखनऊः प्रवासी भारतीय वंदे भारत मिशन के तहत लॉक डाउन के समय अपने देश वापस लौट रहे हैं. ऐसे में उन्हें क्वारंटाइन सेंटर में ठहराया जा रहा है. जिला प्रशासन ने 29 होटलों को क्वारंटाइन सेंटर के लिए चुना है.
पर्यटन विभाग ने कसी कमर
पर्यटन विभाग ने इसके लिए शहर के 29 होटलों में सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए कमर कस ली है. विभाग ने क्वारंटाइन सेंटर में तब्दील हुए होटलों की रेट लिस्ट भी जारी कर दी है. विभाग की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि इन होटलों में 800 से लेकर 2 हजार रुपये प्रतिदिन देकर लोग क्वारंटाइन हो सकते हैं.
होटल इंडस्ट्री को मिलेगी राहत
अभी तक जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक शहर के पांच होटलों में विदेशों से आए करीब 75 लोगों को क्वारंटाइन किया गया है. लॉक डाउन के दौरान आर्थिक संकट झेल रहे होटलों को इससे कहीं न कहीं संजीवनी मिलेगी.
जिला पर्यटन अधिकारी ने दिया बयान
क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी अनुपम श्रीवास्तव ने बयान जारी करते हुए कहा कि सभी 75 प्रवासी लखनऊ पहुंचे हैं. उनको शहर के क्लार्क्स अवध, होटल रॉयल इन, स्काई लेस होटल, होटल जिंजर और गोल्डन ऑर्किड होटल में सेल्फ क्वारंटाइन की व्यवस्था प्रदान की गई है.
यह भी जानें
पर्यटन विभाग की तरफ से जो बयान जारी किया गया है, उसकी मानें तो प्रत्येक व्यक्ति क्लार्क अवध होटल में 2 हजार रुपये देकर सेल्फ क्वारंटाइन हो सकता है. इस शुल्क में उसे तीनों समय का भोजन मुफ्त दिया जाएगा.
यहां मिल रही है निःशुल्क सुविधा
क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी अनुपम श्रीवास्तव ने बताया कि जो लोग पैसा देने में असमर्थ हैं, उनके लिए जिला प्रशासन ने शहर के एमिटी यूनिवर्सिटी और राधा स्वामी सत्संग मंडल में क्वारंटाइन की सुविधा उपलब्ध कराई है. यह सुविधा पूरी तरह से निःशुल्क है.