लखनऊ: कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए पूरे देश को लॉकडाउन किया गया है. जिले में लॉकडाउन का फायदा उठाकर. दुकानदार जरुरत की चीजों को अधिक दाम पर बेंच रहे है. जिसकी जांच करने निकले एडीएम आपूर्ति ने जांच-पड़ताल के दौरान महंगे दाम पर बेचने वाले दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई की है.
दरअसल, हुसैनगंज के लकी स्टोर पर खरीदार बनकर पहुंचे एडीएम आपूर्ति ने दुकानदार से एक किलो आटा मांगा. दुकानदार ने एक किलो आटे का दाम 40 रुपये बताया, जबकि प्रशासन की तरफ से जारी लिस्ट में 28 से 30 रुपये किलो निर्धारित किया गया है. तय रेट से अधिक कीमत लेने पर एडीएम आपूर्ति ने दुकानदार के खिलाफ हुसैनगंज कोतवाली में एफआईआर दर्ज कर अगले आदेश तक दुकान बंद रखने को कहा है.
जिला प्रशासन ने जारी किया है आदेश
जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने आदेश जारी किया, कि बाजार में किसी भी प्रकार की आवश्यक वस्तुओं की कमी नहीं है. दो मिलों के जरिए थोक विक्रेताओं को करीब 2500 कुंतल आटा पहुंचाया गया है. फुटकर विक्रेता आसानी से तय दाम में आटा और अन्य सामान खरीद और भेज सकते हैं.
रेलवे से ली जा रही मदद
जिलाधिकारी ने यह भी बताया, कि आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति करवाने के लिए रेलवे की भी मदद ली जा रही है. रेल के जरिए पार्सल पहुंचाया जा रहा है. इसके साथ यह भी निर्देश दिए गए है, कि ऑर्डर बुक करवाने के बाद माल की आपूर्ति उसके नजदीकी पार्षद कार्यालय में ही मुहैया कराया जाय.
प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या करीब 97 हो गई है. सोमवार को 15 नए मरीज कोरोना वायरस के पाए गए हैं. वहीं राजधानी लखनऊ में भी एक नया मामला सामने आया है.