ETV Bharat / state

कंपनी के जनरल मैनेजर ने कुत्ते पर फायरिंग, युवक को लगी गोली

author img

By

Published : Jul 4, 2022, 12:15 PM IST

राजधानी के गाजीपुर थाना क्षेत्र में शनिवार देर रात नशे में धुत एक युवक को कुत्ते ने काट लिया. इसके बाद युवक ने कुत्ते पर पिस्टल से दो राउंड फायरिंग की. कुत्ता भाग गया, लेकिन गोली पास खड़े युवक को लग गई. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

etv bharat
गाजीपुर थाना क्षेत्र में देर रात नशे में धुत युवक ने कुत्ते पर चलाई गोली

लखनऊः राजधानी के गाजीपुर थाना में रहने वाले कजरिया टाइल्स के जनरल मैनेजर को दिन पहले एक कुत्ते ने काट लिया था. इसके बाद वो कुत्ते को देर रात गोली मारने पहुंच गया, जब उन्होंने कुत्ते पर फायर किया, तो कुत्ता भाग गया. इसके बाद उसने नशे में एक और फायर किया. ये गोली बगल में खड़े एक व्यक्ति के दाहिने पैर में लगी. वह व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. इसके बाद स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल व्यक्ति को लोहिया अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया.

गाजीपुर थाना क्षेत्र के गाजीपुर गांव के कजरिया टाइल्स के जनरल मैनेजर अनिल शुक्ला का मकान है. शनिवार देर रात अनिल शुक्ला करीब 1:00 बजे नशे में धुत होने के बाद घर आ रहा था. देर रात में उसको एक कुत्ते ने काट लिया. नाराज़ होकर वो अपनी लाइसेंसी पिस्टल लेकर कुत्ते को मारने चले आया. फायर करने पर कुत्ता भाग गया लेकिन एक गोली नजदीक खड़े सत्यम गुप्ता (30) के पैरों में गोली जा लगी. वो वह घायल होकर जमीन में गिर गया. सत्यम गुप्ता गाजीपुर गांव के ही रहने वाला है. वो ठेला लगाकर अपना जीवन यापन करता है.

यह भी पढ़ेंःआगरा में व्यापारी दंपत्ति की हत्या से फैली सनसनी, विरोध में बाजार बंद
गाजीपुर थाना प्रभारी रामेश्वर कुमार ने बताया कि शनिवार देर रात गोली चलने की सूचना मिली थी. वह मौके पर पुलिस टीम के साथ पहुंच गए. जहां उन्होंने देखा कि एक युवक के दाहिने पैर में गोली लगी है. उसको प्राथमिक इलाज के लिए लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया. आरोपी अनिल शुक्ला को लाइसेंसी पिस्टल के साथ गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं आगे की विधिक कार्रवाई कर उसे जेल भेज दिया गया.

लखनऊः राजधानी के गाजीपुर थाना में रहने वाले कजरिया टाइल्स के जनरल मैनेजर को दिन पहले एक कुत्ते ने काट लिया था. इसके बाद वो कुत्ते को देर रात गोली मारने पहुंच गया, जब उन्होंने कुत्ते पर फायर किया, तो कुत्ता भाग गया. इसके बाद उसने नशे में एक और फायर किया. ये गोली बगल में खड़े एक व्यक्ति के दाहिने पैर में लगी. वह व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. इसके बाद स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल व्यक्ति को लोहिया अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया.

गाजीपुर थाना क्षेत्र के गाजीपुर गांव के कजरिया टाइल्स के जनरल मैनेजर अनिल शुक्ला का मकान है. शनिवार देर रात अनिल शुक्ला करीब 1:00 बजे नशे में धुत होने के बाद घर आ रहा था. देर रात में उसको एक कुत्ते ने काट लिया. नाराज़ होकर वो अपनी लाइसेंसी पिस्टल लेकर कुत्ते को मारने चले आया. फायर करने पर कुत्ता भाग गया लेकिन एक गोली नजदीक खड़े सत्यम गुप्ता (30) के पैरों में गोली जा लगी. वो वह घायल होकर जमीन में गिर गया. सत्यम गुप्ता गाजीपुर गांव के ही रहने वाला है. वो ठेला लगाकर अपना जीवन यापन करता है.

यह भी पढ़ेंःआगरा में व्यापारी दंपत्ति की हत्या से फैली सनसनी, विरोध में बाजार बंद
गाजीपुर थाना प्रभारी रामेश्वर कुमार ने बताया कि शनिवार देर रात गोली चलने की सूचना मिली थी. वह मौके पर पुलिस टीम के साथ पहुंच गए. जहां उन्होंने देखा कि एक युवक के दाहिने पैर में गोली लगी है. उसको प्राथमिक इलाज के लिए लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया. आरोपी अनिल शुक्ला को लाइसेंसी पिस्टल के साथ गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं आगे की विधिक कार्रवाई कर उसे जेल भेज दिया गया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.