लखनऊ : उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज है. पंचायत चुनाव के बाद अब सभी पार्टियों की नजर विधानसभा चुनाव में है यही वजह है कि सभी पार्टियां पूरे दमखम के साथ चुनावी मैदान में उतरने के लिए तैयारियों में जुटी है. इसी क्रम में समाजवादी पार्टी भी योगी सरकार के खिलाफ आज जिला मुख्यालयों व तहसील मुख्यालयों पर धरना प्रदर्शन कर रही है.
गोमती नगर विस्तार स्थित सदर तहसील मुख्यालय के बाहर समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने जमकर धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों की पुलिस के साथ धक्का-मुक्की हुई. सपा कार्यकर्ताओं ने बैरिकेडिंग तोड़ने का प्रयास किया पुलिस के साथ धक्का-मुक्की और बैरिकेडिंग तोड़ने को लेकर समाजवादी पार्टी की महिला कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
प्रदेशव्यापी धरना प्रदर्शन
बता दें कि, समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने पार्टी के नेता और पूर्व मंत्री रविदास मेहरोत्रा महानगर अध्यक्ष सुशील दीक्षित के नेतृत्व में तहसील मुख्यालय पहुंचने की कोशिश की जहां पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर सभी कार्यकर्ताओं को रोकने का प्रयास किया. प्रदर्शनकारी कार्यकर्ताओं ने बैरिकेड तोड़ने का प्रयास किया और यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ का पुतला फूंका. सपा कार्यकर्ता गैस सिलेंडर लेकर भी पहुंचे हैं. वहीं प्रदेश भर के कार्यकर्ता मुख्यालय पहुंचे हैं.
समाजवादी पार्टी ने यूपी पंचायत चुनाव में धांधली का आरोप, महंगाई, बेरोजगारी, ध्वस्त कानून व्यवस्था सहित 16 सूत्रीय मांगों को लेकर समाजवादी पार्टी आज प्रदेश भर में धरना प्रदर्शन कर रही है. जिसके बाद राजधानी लखनऊ के सदर तहसील मुख्यालय के बाहर भारी संख्या में पुलिस प्रशासन ने मोर्चा संभाल लिया है. तहसील मुख्यालय के बाहर बैरिकेडिंग लगाकर गाड़ियों का प्रवेश पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया गया है.
महोबा जिले में राष्ट्रीय नेतृत्व के आह्वान पर समाजवादी पार्टी जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में 16 सूत्रीय मांगों को सपाइयों ने सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया और सरकार विरोधी नारे लगाये. जिला मुख्यालय पर गुरुवार को सपा कार्यकर्तओं ने शहर के राठ चुंगी से प्रदर्शन शुरू किया और मुख्य बाजार होते हुए आल्हा चौक होते हुए सदर तहसील पहुंचे जहां अपर जिलाधिकारी को राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंपा. प्रदर्शन के दौरान सपाइयों की अपर पुलिस अधीक्षक सहित सीओ सिटी से जोरदार झड़प हुई. वहीं, पीलीभीत की पूरनपुर तहसील में सैकड़ों सपा कार्यकर्ताओं ने अर्धनग्न होकर तहसील परिसर में प्रदर्शन किया.
इसे भी पढ़ें-UP Assembly Election 2022: सपा सुप्रीमो अखिलेश ने विधान परिषद सदस्यों के साथ की बैठक
हाल ही में उत्तर प्रदेश में संपन्न हुए पंचायत चुनावों में धनबल व प्रशासन का भरपूर दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने आज गुरुवार को प्रदेश भर के जिला मुख्यालयों व तहसील मुख्यालयों पर धरना प्रदर्शन का आह्वान किया था. जिसमें पंचायत चुनाव में धांधली व महंगाई बेरोजगारी ध्वस्त कानून व्यवस्था सहित 16 सूत्रीय समस्याओं के विरोध में धरना प्रदर्शन का ऐलान किया है.
बता दें कल बुधवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पार्टी के विधान परिषद सदस्य और कई विधायकों के साथ आगामी चुनाव को लेकर सियासी मंथन किया था. अखिलेश यादव ने पार्टी के सभी विधान परिषद सदस्यों के साथ बातचीत करते हुए पंचायत चुनाव में मिली हार को लेकर भी फीडबैक भी लिया. जिसके बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि सपा ब्लॉक प्रमुख चुनाव हिंसा और धांधली करने का आरोप लगाकार योगी सरकार को घेरेगी और इन आंदोलनों प्रदर्शनों के बहाने 2022 के विधानसभा की चुनावी बिसात बिछाने में जुटी है.