बरेली: सोमवार को सुभाष नगर थाने की पुलिस ने ब्यूटी पार्लर संचालिका के साथ लव जिहाद करने वाले आरोपी को गिरफ्तार (Love Jihad accused arrested in Bareilly) कर लिया. ब्यूटी पार्लर संचालिका ने कुछ दिन पहले बरेली के सुभाष नगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया था. आरोप था कि ट्रक चालक ने बंधक बनाकर बलात्कार किया और जबरन धर्म परिवर्तन कराकर निकाह किया. महिला ने हलाला का भी आरोप लगाया था.
सोमवार को पुलिस ने आरोपी आबिद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. बरेली के सुभाष नगर थाना क्षेत्र में रहने वाली ब्यूटी पार्लर संचालिका ने बरेली के सुभाष नगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया था. उसका आरोपथा कि भुता थाना क्षेत्र का रहने वाला आबिद ब्यूटी पार्लर में उसके पास आता था. आबिद ने उसे अपने प्यार के जाल में फंसा लिया. दिसंबर 2018 में उसे बंधक बनाकर कई बार बलात्कार किया. फिर उसे अपने घर ले गया और वहां बंधक बनाकर रखा.
इतना ही नहीं पीड़ित महिला ने आरोप लगाया है कि आरोपी ट्रक ड्राइवर आबिद ने अपने परिजनों की मदद से जबरन धर्म परिवर्तन कराकर उससे निकाह किया. निकाह के बाद आरोपी आबिद ने उसे हलाला करने को कहा और फिर उसने अपने पिता से उसका जबरन हलाला भी कराया. इसके बाद उस को बंधक बनाकर रखा. अब पीड़ित महिला का आरोप है कि उसने 15 मई 2023 को आबिद ने उसके साथ फिर मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी.
इसकी उसने थाने में शिकायत की, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. इसके बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी के आदेश पर बरेली के सुभाष नगर में आरोपी आबिद और उसके परिजनों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया.
आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार: ब्यूटी पार्लर संचालिका के साथ लव जिहाद कर जबरन बंधक बनाकर धर्म परिवर्तन का निकाह करने और हलाला कराने के आरोपी आबिद को सुभाष नगर थाने की पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
बरेली में ब्यूटी पार्लर संचालिका के साथ लव जिहाद (Love Jihad beauty parlor operator in Bareilly) के मामले में सुभाष नगर थाने के प्रभारी निरीक्षक अखिलेश प्रधान ने बताया कि एक महिला ने आबिद और उसके परिजनों के खिलाफ एक मुकदमा दर्ज कराया गया था. इसमें जबरन धर्म परिवर्तन करने बलात्कार करने और हलाला करने का आरोप लगाया था. मुख्य आरोपी आबिद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
ये भी पढ़ें- शिकार की तलाश करते-करते 22 फीट गहरे बोरवेल में गिरा तेंदुआ, रेस्क्यू जारी