ETV Bharat / state

लखनऊ: मोहर्रम में सराफा बाजार हुए गुलजार, चांदी के ताजियों की खूब हो रही मांग - news related to moharram

मोहर्रम का आगाज होते ही यूपी की राजधानी लखनऊ का सराफा बाजार इन दिनों गुलजार नजर आ रहा है. चांदी से बने ताजियों की मांग बढ़ गई है. जो खास ऑर्डर पर लाखों रुपये की कीमत तक तैयार किए जा रहे हैं.

सराफा बजारों में बड़ी चांदी के ताजियों की मांग.
author img

By

Published : Sep 6, 2019, 2:31 PM IST

लखनऊ: मोहर्रम का आगाज होते ही सराफा बाजार इन दिनों साजो-सजा के सामान को लेकर गुलजार नजर आ रहा हैं. चांदी से बने ताजियों की मांग बढ़ गई है. दूरदराज से आए लोग लाखों रुपये की कीमत तक के चांदी के ताजिए बनवाते नजर आ रहे हैं.

सराफा बजारों में बड़ी चांदी के ताजियों की मांग.

अजादारी से जुड़े साजो-समान की होती है खरीदारी

  • लखनऊ में बड़े पैमाने पर मोहर्रम मनाया जाता है.
  • इमाम हुसैन की याद में अजादार अकीदत और एतराम के साथ ताजिए अपने घरों में रखते हैं.
  • इस दौरान अजादारी से जुड़े साजो-समान की खरीदारी होती है.
  • सराफा दुकानों पर खुब रौनक देखी जा रही है.
  • चांदी के सामान लोगों को खूब भा रहे हैं.

यह भी पढ़ें: लखनऊ: बस के अंदर और बस स्टैंड पर पॉलिथीन बैन, जानें कितना है जुर्माना

महंगाई का असर होता है लेकिन ये असर मोहर्रम में कम दिखाई देता है.
नकी हसन, सराफा व्यपारी


बाकी सामानों पर भले ही महंगाई और मंदी का असर हो.लेकिन मोहर्रम की अजादारी से संबंधित सामानों पर कोई असर नहीं दिख रहा है, लोग बड़े पैमाने पर अजादारी से जुड़े साजो सामान खरीद रहे. ऑर्डर पर लाखों रुपये की कीमत तक के चांदी के ताजिए और जरी भी तैयार की जा रही हैं.
महेंदी हसन, सराफा व्यपारी

लखनऊ: मोहर्रम का आगाज होते ही सराफा बाजार इन दिनों साजो-सजा के सामान को लेकर गुलजार नजर आ रहा हैं. चांदी से बने ताजियों की मांग बढ़ गई है. दूरदराज से आए लोग लाखों रुपये की कीमत तक के चांदी के ताजिए बनवाते नजर आ रहे हैं.

सराफा बजारों में बड़ी चांदी के ताजियों की मांग.

अजादारी से जुड़े साजो-समान की होती है खरीदारी

  • लखनऊ में बड़े पैमाने पर मोहर्रम मनाया जाता है.
  • इमाम हुसैन की याद में अजादार अकीदत और एतराम के साथ ताजिए अपने घरों में रखते हैं.
  • इस दौरान अजादारी से जुड़े साजो-समान की खरीदारी होती है.
  • सराफा दुकानों पर खुब रौनक देखी जा रही है.
  • चांदी के सामान लोगों को खूब भा रहे हैं.

यह भी पढ़ें: लखनऊ: बस के अंदर और बस स्टैंड पर पॉलिथीन बैन, जानें कितना है जुर्माना

महंगाई का असर होता है लेकिन ये असर मोहर्रम में कम दिखाई देता है.
नकी हसन, सराफा व्यपारी


बाकी सामानों पर भले ही महंगाई और मंदी का असर हो.लेकिन मोहर्रम की अजादारी से संबंधित सामानों पर कोई असर नहीं दिख रहा है, लोग बड़े पैमाने पर अजादारी से जुड़े साजो सामान खरीद रहे. ऑर्डर पर लाखों रुपये की कीमत तक के चांदी के ताजिए और जरी भी तैयार की जा रही हैं.
महेंदी हसन, सराफा व्यपारी

Intro:मोहर्रम के दौरान इमाम हुसैन की याद में अज़ादार अकीदत और एतराम के साथ ताजिए अपने घरों में रखते हैं। वहीं इन दिनों चांदी से बने ताजियों की मांग भी सराफा बाजार में तेज़ी से देखी जा रही है। लखनऊ के अलावा दूरदराज से आए लोग लाखों रुपए की कीमत तक के चांदी के ताजिए बनवाते नजर आ रहे हैं।


Body:बाजारों पर महंगाई और भले ही मंदी का असर बताया जा रहा हो लेकिन लखनऊ की सराफा बाज़ार इन दिनों मोहर्रम के साजो सामान को लेकर गुलजार नजर आ रही हैं। पुराने लखनऊ के चौक इलाके की दुकानों पर इन दिनों चांदी से बने ताजियों की मांग बढ़ गई है जो खास ऑर्डर पर लाखों रुपए की कीमत तक तैयार किए जा रहे हैं। काफी वक्त से यह काम करते चले आ रहे लखनऊ चौक बाजार के दुकानदार महंदी हसन और नक़ी हसन का कहना है कि बाकी सामानों पर भले ही महंगाई और मंदी का असर हो लेकिन मोहर्रम की अजादारी से संबंधित सामानों पर कोई असर नहीं दिख रहा है, लोग बड़े पैमाने पर अजादारी से जुड़े साजो सामान खरीद रहे जिसमें खास ऑर्डर पर लाखों रुपए की कीमत तक के चांदी के ताजिए व जरी भी तैयार की जा रहे हैं।


बाइट1- महेंदी हसन, सराफा व्यपारी
बाइट2- नक़ी हसन, सराफा व्यपारी


Conclusion:गौरतलब है कि अजादारी का केंद्र कहे जाने वाले लखनऊ में बड़े पैमाने पर मोहर्रम मनाया जाता है जिसके लिए अज़ादारी से जुड़े साज़ो समान की खूब खरीदारी होती है वहीं मोहर्रम का आगाज़ होते ही अब इन दुकानों पर रौनक देखी जा रही है वहीं चांदी के सामान लोगों को खूब भ रहे है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.