लखनऊ : कमिश्नरेट काकोरी थाना क्षेत्र के टिकैतगंज गांव के पास मंगलवार की सुबह 6 बजे चार लुटेरों ने एक डीसीएम चालक को बंधक बनाकर लूट की घटना को अंजाम दिया. उन लोगों ने चालक से आठ हजार रुपये और मोबाइल फोन लूट लिए. शोर मचाने पर ग्रामीणों ने एक बदमाश को पकड़ लिया, जबकि तीन लुटेरे मौके से फरार हो गए. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने आरोपी लुटेरे को ग्रामीणों से छुड़ाकर अपनी गिरफ्त में ले लिया.
इसे भी पढ़ेंः मथुरा: 25 हजार रुपये का इनामी लुटेरा गिरफ्तार, अवैध तमंचा बरामद
यह है पूरा मामला-
दरअसल, डीसीएम का डीजल खत्म हो गया था. चालक डीजल डाल रहा था. इतने में चार लुटेरे वहां आ आए और उन लोगों ने चालक पर कंबल डालकर उसे मारने लगे. चिल्लाने की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर दौड़ पड़े. इस दौरान लोगों ने एक लूटेरे को पकड़ लिया. पूछताछ करने पर पकड़े गए लुटेरे ने अपना नाम रामनिवास बताया. उसने बताया कि इस घटना को अंजाम देने में उसके अन्य तीन साथी भी शामिल थे. पकड़े जाने के भय से उसके तीन साथी फरार हो गए.
मामले को लेकर एडीसीपी दक्षिणी राजेश श्रीवास्तव (ADCP Southern Rajesh Srivastava) का कहना था कि घटना की जांच की जा रही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप