ETV Bharat / state

लखनऊ: ग्राम प्रधान के बेटे के साथ मारपीट, सोने की चेन लूटी

राजधानी लखनऊ के बंथरा थाना क्षेत्र में लुटेरों ने ग्राम प्रधान के बेटे के साथ मारपीट की और उसके गले में पड़ी सोने की चेन लूटकर लूटकर फरार हो गए. पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है.

ग्राम प्रधान के बेटे के साथ मारपीट.
ग्राम प्रधान के बेटे के साथ मारपीट.
author img

By

Published : Oct 6, 2020, 7:30 PM IST

लखनऊ: राजधानी के बंथरा थाना क्षेत्र में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. आए दिन कोई न कोई घटना अपराधियों द्वारा अंजाम दी जा रही है. राजधानी में रविवार रात प्रधान के बेटे के साथ मारपीट और लूट की घटना सामने आई है. जिसमें प्रधान के बेटे के गले में पड़ी सोने की चेन लूटकर लुटेरे फरार हो गए. मौके पर एक पल्सर गाड़ी और लुटेरों की चप्पल छूट गई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

पढ़ें पूरा मामला
बंथरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्रामसभा मवई निवासी राजेंद्र यादव पुत्र धनीराम यादव का एक मकान ग्रामसभा नटकुर के मजरा मुल्लाही खेड़ा में है. राजेंद्र ने बताया कि वह अपने मुल्लाही खेड़ा वाले मकान पर गया था. जहां से रात में वह वापस अपने घर मवई लौट रहा था. इस दौरान जब वह मवई चौराहे पर पहुंचा तो वहां पर फास्टफूड की दुकान पर कुछ लोग आपस में झगड़ा कर रहे थे. जिसके बाद राजेंद्र अपनी गाड़ी से उतरकर बीच बचाव करने के लिए उनके पास पहुंचा. तभी दो लोग जो पल्सर मोटरसाइकिल से राजेंद्र के पीछे थे, उन्होंने पीछे से आकर उस पर हमला कर दिया और उसके गले से सोने की चेन खींचकर भागने लगे. इसके बाद प्रधान के बेटे के शोर मचाने पर आस-पास के लोग आ गये और उन्हें बदमाशों को दौड़ा लिया. जिसके बाद लुटेरे अपनी पल्सर बाइक यूपी 32 एफ सी 7558 छोड़कर तमंचा निकाल लिया. जिससे लोग भयभीत हो गए और लुटेरे भाग निकले. मौके पर पल्सर मोटरसाइकिल के साथ उनमें से किसी बदमाश की चप्पल भी मौके पर पड़ी मिली है.

प्रधान के बेटे ने बताया कि उसने घटना की जानकारी तत्काल डायल 112 और थाना बंथरा को दी, लेकिन अपराधियों क़ा पता नहीं चल सका है. प्रभारी निरीक्षक बंथरा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.

लखनऊ: राजधानी के बंथरा थाना क्षेत्र में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. आए दिन कोई न कोई घटना अपराधियों द्वारा अंजाम दी जा रही है. राजधानी में रविवार रात प्रधान के बेटे के साथ मारपीट और लूट की घटना सामने आई है. जिसमें प्रधान के बेटे के गले में पड़ी सोने की चेन लूटकर लुटेरे फरार हो गए. मौके पर एक पल्सर गाड़ी और लुटेरों की चप्पल छूट गई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

पढ़ें पूरा मामला
बंथरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्रामसभा मवई निवासी राजेंद्र यादव पुत्र धनीराम यादव का एक मकान ग्रामसभा नटकुर के मजरा मुल्लाही खेड़ा में है. राजेंद्र ने बताया कि वह अपने मुल्लाही खेड़ा वाले मकान पर गया था. जहां से रात में वह वापस अपने घर मवई लौट रहा था. इस दौरान जब वह मवई चौराहे पर पहुंचा तो वहां पर फास्टफूड की दुकान पर कुछ लोग आपस में झगड़ा कर रहे थे. जिसके बाद राजेंद्र अपनी गाड़ी से उतरकर बीच बचाव करने के लिए उनके पास पहुंचा. तभी दो लोग जो पल्सर मोटरसाइकिल से राजेंद्र के पीछे थे, उन्होंने पीछे से आकर उस पर हमला कर दिया और उसके गले से सोने की चेन खींचकर भागने लगे. इसके बाद प्रधान के बेटे के शोर मचाने पर आस-पास के लोग आ गये और उन्हें बदमाशों को दौड़ा लिया. जिसके बाद लुटेरे अपनी पल्सर बाइक यूपी 32 एफ सी 7558 छोड़कर तमंचा निकाल लिया. जिससे लोग भयभीत हो गए और लुटेरे भाग निकले. मौके पर पल्सर मोटरसाइकिल के साथ उनमें से किसी बदमाश की चप्पल भी मौके पर पड़ी मिली है.

प्रधान के बेटे ने बताया कि उसने घटना की जानकारी तत्काल डायल 112 और थाना बंथरा को दी, लेकिन अपराधियों क़ा पता नहीं चल सका है. प्रभारी निरीक्षक बंथरा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.