लखनऊ : वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में कदम से कदम मिलाकर गठबंधन में चुनाव लड़ने वाली समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी चुनाव परिणाम आने के बाद अलग हो गए थे. बसपा सुप्रीमो मायावती को इन चुनावों में सपा से गठबंधन का काफी फायदा मिला था, जबकि समाजवादी पार्टी को बसपा से गठबंधन का नुकसान हुआ था. बावजूद इसके बसपा सुप्रीमो ने चुनावी नतीजे आने के बाद समाजवादी पार्टी से ही गठबंधन तोड़ दिया. चर्चा है कि 2024 लोकसभा चुनाव करीब है तो मायावती ने जन्मदिन के बहाने अखिलेश यादव को मनाने की कोशिश की है.
-
समाजवादी पार्टी के प्रमुख व उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव को आज उनके जन्मदिन पर उन्हें व उनके परिवार वालों को हार्दिक बधाई तथा उनकी अच्छी सेहत के साथ लम्बी उम्र की शुभकामनायें।
— Mayawati (@Mayawati) July 1, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">समाजवादी पार्टी के प्रमुख व उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव को आज उनके जन्मदिन पर उन्हें व उनके परिवार वालों को हार्दिक बधाई तथा उनकी अच्छी सेहत के साथ लम्बी उम्र की शुभकामनायें।
— Mayawati (@Mayawati) July 1, 2023समाजवादी पार्टी के प्रमुख व उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव को आज उनके जन्मदिन पर उन्हें व उनके परिवार वालों को हार्दिक बधाई तथा उनकी अच्छी सेहत के साथ लम्बी उम्र की शुभकामनायें।
— Mayawati (@Mayawati) July 1, 2023
हालांकि बसपा सुप्रीमो की तरफ से साफ किया गया था कि बहुजन समाज पार्टी 2024 लोकसभा चुनाव अकेले दम पर लड़ेगी, लेकिन राजनीति में कुछ भी असंभव नहीं होता है. इसीलिए 2019 लोकसभा चुनाव के बाद मायावती और अखिलेश के बीच रिश्तों में पड़ी दरार को एक बार फिर बसपा सुप्रीमो मायावती भरना चाहती हैं. यह उनके ट्वीट से साफ झलक रहा है. फिलहाल अभी यह कहना जल्दबाजी होगा की लोकसभा चुनाव में मायावती विपक्षी दलों के साथ खड़ी होंगी या फिर अकेले दम ही चुनावी मैदान में उतरेंगी.
यह भी पढ़ें : 50 साल के हुए अखिलेश यादव, सीएम योगी ने दी बधाई, क्या है असली जन्मदिन