लखनऊ : वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस प्रदेश में अपने को मजबूत करने में जुटी हुई है. बीते कई दिनों से पार्टी में लगातार विभिन्न दलों के नेताओं का सदस्यता ग्रहण हो रहा है. सोमवार को कांग्रेस पार्टी में एआईएमआईएम के नेताओं ने कांग्रेस में शामिल हुए थे. इसी कड़ी में मंगलवार को नागरिक एकता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहम्मद शमीम खान ने अपने पार्टी का विलय कांग्रेस में कर दिया. उन्होंने अपने पार्टी के सभी पदाधिकारियों के साथ उत्तर प्रदेश कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी की मौजूदगी में कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की.
इस अवसर पर मोहम्मद शमीम खान ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा व राहुल गांधी के संघर्षों से प्रभावित होकर अपनी पार्टी का कांग्रेस मे विलय किया है. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र व संविधान की रक्षा केवल कांग्रेस से ही सम्भव है. मोहम्मद शमीम खान ने कहा कि दबे कुचले, पिछड़े, अनूसूचित जाति एवं अल्पसंख्यक समाज के साथ बढ़ते हुए अन्याय को रोकने के लिए केवल कांग्रेस का नेतृत्व ही सक्षम है. इस अवसर पर प्रांतीय अध्यक्ष पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी, नकुल दुबे, प्रदेश महासचिव प्रभारी प्रशासन दिनेश सिंह, सुबोध श्रीवास्तव, संगठन सचिव अनिल यादव, वीरेन्द्र मदान, ओंकारनाथ सिंह, पूर्व मंत्री कमलेश कुमार भारती, अमित श्रीवास्तव त्यागी, सहित कांग्रेस के कई नेता उपस्थित रहे.
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी ने कहा कि कांग्रेस ही एक ऐसी पार्टी है. जिसकी नीतियों से पूरे देश मेंअमन चैन का माहौल पैदा कर सकती है. आज पूरा देश केंद्र की भाजपा सरकार की गलत नीतियों के कारण जल रहा है. भाजपा द्वारा पूरे देश में नफरत का माहौल फैलाया जा रहा है. बेरोजगारी, अराजकता अपने चरमोत्कर्ष पर है. उससे निजात पाने के लिए लोग कांग्रेस की ओर देख रहे हैं. खाबरी ने कहा कि भाजपा के तमाम प्रयासों के बाद भी राहुल गांधी के नेतृत्व में लोकतंत्र में विपक्ष जीवित है.