लखनऊ: केंद्र सरकार के साथ बिहार में भाजपा के साथ गठबंधन में शामिल लोक जनशक्ति पार्टी ने उत्तर प्रदेश में चुनाव लड़ने का मन बना लिया है. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ललित नारायण चौधरी ने बताया कि यूपी विधानसभा चुनाव के लिए एलजेपी ने बीजेपी से 25 सीटें मांगी हैं. शीर्ष नेतृत्व से बात भी लगभग फाइनल हो चुकी है. पूरी उम्मीद है कि बीजेपी यूपी में एलजेपी को 25 सीटें जरूर देगी.
चिराग पासवान हर जगह हारे
उन्होंने बताया के लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस के नेतृत्व में एलजेपी लगातार अपना कुनबा बढ़ा रही है. पार्टी में नए लोग शामिल हो रहे हैं. पदाधिकारी बनाए जा रहे हैं. उत्तर प्रदेश में लोक जनशक्ति पार्टी भारतीय जनता पार्टी के साथ मिलकर बेहतर चुनाव लड़ेगी. उन्होंने बताया कि चिराग पासवान का पार्टी पर कोई अधिकार नहीं है. वे पार्टी में अपनी मर्जी से राष्ट्रीय अध्यक्ष बन गए थे, जबकि संवैधानिक तौर पर वे राष्ट्रीय अध्यक्ष थे ही नहीं.
अब संसद के साथ ही हाईकोर्ट और सुप्रीमकोर्ट ने भी पशुपति कुमार पारस को मान्यता दी है. चिराग पासवान हर जगह हारे हैं. लखनऊ में एलजेपी के दो कार्यालय चलने पर प्रदेश अध्यक्ष ललित नारायण चौधरी ने कहा कि चिराग पासवान वाले कार्यालय की भी कोई मान्यता नहीं है. वहां के पदाधिकारी जॉय बनर्जी और सुष्मिता बनर्जी को अपनी पार्टी में ज्वाइन करा लिया है. अब वह पशुपति कुमार पारस की लोक जनशक्ति पार्टी में प्रदेश के मुख्य प्रवक्ता होंगे.
यूपी में एलजेपी को करेंगे मजबूत
पार्टी ज्वाइन करने के बाद मुख्य प्रवक्ता जॉय बनर्जी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के साथ मिलकर 25 सीटों पर हम चुनाव लड़ेंगे. भारतीय जनता पार्टी को मजबूत करेंगे और अपनी पार्टी का भी विस्तार करेंगे. उन्होंने कहा है कि हम पार्टी को भरोसा देते हैं यूपी में पार्टी की मजबूती के लिए मेहनत करेंगे और लोगों को साथ जोड़ेंगे.