लखनऊ: लोहिया संस्थान में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं के बेहतरी के लिए शासन ने संस्थान को दो करोड़ रुपये देने का निर्णय लिया है. लोहिया संस्थान में असाध्य योजना का बजट काफी पहले खत्म हो गया था, जिसके बाद संस्थान ने दो करोड़ रुपये का खर्च अपने स्वयं उठाया था, जिसके बाद उसने बजट को लेकर शासन से गुहार लगाई थी. असाध्य योजना के तहत लोहिया संस्थान को दो करोड़ रुपये और दिए जाएंगे, जिससे संस्थान में स्वास्थ्य सुविधाएं बढ़ाई जा सकें.
मरीजों को हो रही असुविधाएं
लोहिया संस्थान में असाध्य योजना का बजट काफी पहले खत्म हो गया था. इसके बाद संस्थान ने ढाई करोड़ का अतिरिक्त आवंटित किया, लेकिन कुछ दिन पहले वह भी खत्म हो गया. इस कारण योजना के तहत चार दिन से नए मरीजों का पंजीकरण तो हो रहा था, लेकिन उनका इलाज शुरू नहीं हो पा रहा है. ऐसे में कैंसर सर्जरी एनजीओ, प्लास्टिक पेसमेकर, किडनी ट्रांसप्लांट, डायलिसिस आदि कराने वाले मरीजों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि अस्पताल प्रशासन का दावा है कि मरीजों का इलाज रोका नहीं जा रहा है.
इसे भी पढ़ें:- Defence Expo: नेवी बैंड ने बजाईं देशभक्ति की धुनें, लोगों ने उठाया प्रस्तुति का लुत्फ