ETV Bharat / state

UP में 15 अप्रैल से चरणबद्ध तरीके से खुलेगा लॉकडाउन: CM योगी

author img

By

Published : Apr 5, 2020, 12:02 PM IST

Updated : Apr 5, 2020, 12:47 PM IST

lockdown will open in up from 15 april
UP में 15 अप्रैल से चरणबद्ध तरीके से खुलेगा लॉकडाउन.

11:57 April 05

तबलीगी जमात की वजह से स्थिति बिगड़ी: सीएम योगी

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करते सीएम.

लखनऊ: सीएम योगी आदित्यनाथ ने सांसदों व मंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की, जिसमें उन्होंने बड़ा एलान किया है. सीएम योगी ने कहा कि 15 अप्रैल से चरणबद्ध तरीके से यूपी में लॉकडाउन खोला जाएगा. साथ ही उन्होंने कहा कि तबलीगी जमात की वजह से स्थिति बिगड़ गई थी, नहीं तो हम कोरोना को रोकने में सफल हो गए थे. 

सीएम योगी ने सांसद, विधायक और मंत्रियों से पूछा कि अगर आपके पास लॉकडाउन खोलने के लिए कोई सुझाव है तो आप लोग दीजिए या फिर अलग से भेज सकते हैं. सीएम ने सांसदों से उनके क्षेत्रों के हालचाल और अन्य तरह के फीडबैक भी लिए.

'प्रदेश में तीन दिन में बढ़े कोरोना के मामले'
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि देश में 132 मामले केवल तबलीगी जमात के हैं और 1499 तबलीगी जमात से जुड़े लोगों को चिन्हित किया गया है. प्रदेश में 3 दिन में सबसे ज्यादा कोरोना के मामले बढ़े हैं. प्रदेश में अभी तक 275 कोरोना के केस दर्ज हुए हैं. यूपी में लॉकडाउन की कार्यवाही को सफल बनाने के लिए हमने सभी कदम उठाए. बाहर से आए लोगों की वजह से स्थिति संवेदनशील हुई है.

'अराजकता फैलाने वालों के खिलाफ कर रहे हैं कार्रवाई'
सीएम योगी ने कहा कि तबलीगी जमात से जुड़े 1499 लोगों को चिन्हित किया गया है. 385 से ज्यादा विदेशी भी हैं. इन लोगों ने अव्यवस्था और अराजकता फैलाने का प्रयास किया. हम इनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी कर रहे हैं. सभी चिन्हित को क्वारंटाइन किया गया है. लॉकडाउन के साथ ही हमने सभी लोगों की सुविधा के लिए 11 कमेटियां भी गठित की थी. भारत सरकार के साथ सामंजस्य बिठाने के लिए भी कमेटी गठित की है. यूपी के बाहर रहने वाले लोगों के लिए भी हमने कमेटी गठित की है.

'सुरक्षित भविष्य के हुई लॉकडाउन की कार्रवाई'
सांसदों से मुख्यमंत्री ने कहा कि आप ऐसे लोगों को चिन्हित करके जिलाधिकारी को बताएं, जिनके खाते रजिस्टर्ड नहीं हैं. उन्हें राशन और पैसा दोनों मिलेगा. जिलाधिकारी सीधे ऐसे लोगों के खाते में पैसे दे सकते हैं. विभिन्न प्रदेशों के 10 लाख लोग यूपी में भी रह रहे हैं. उन लोगों के रहने, खाने और राशन की व्यवस्था हमने की. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन की कार्रवाई सभी के सुरक्षित भविष्य के लिए महत्वपूर्ण है. हमने निर्देश दिया है किसी भी कर्मी का वेतन न रोका जाए.  

'...नहीं तो हम कोरोना को रोक लिए थे'
सीएम योगी ने कहा कि तबलीगी जमात की अगर यह चीजें सामने नहीं आती तो अब तक हम यूपी में संक्रमण को रोकने में सफल हो गए थे. तबलीगी जमात के 138 लोग जो पकड़े गए हैं, उनको आइसोलेट किया गया है. लॉकडाउन सभी की सुरक्षा, उनके परिवार की सुरक्षा के लिए है, यह लोग समझ रहे हैं. दूसरे प्रदेशों के लिए हमने आईएएस और आईपीएस की एक-एक कमेटी बनाई है. तबलीगी जमात से संपर्क में रहे लोगों को भी हमने क्वारंटाइन किया है.

'किसी भी हाल में न इकट्ठे हों लोग'
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि  15 अप्रैल के बाद भारी भीड़ सड़कों पर न आने पाए, इस पर काम करें. आप लोग अपने स्तर पर प्रयास करें.  किसी स्थिति में भीड़ इकट्ठी कहीं भी ना हो. लॉकडाउन ओपन को लेकर आपके पास कोई भी सुझाव हो तो दीजिए. 

जानिए क्या है 'तबलीगी जमात', कैसे देश भर में फैल गया मौत वाला वायरस

उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी जिला स्तर पर हमने कोविड 19 के लिए अस्पताल तैयार किए हैं. L2 के 51 अस्पताल और L3 लेवल के 6 अस्पताल हम स्थापित कर चुके हैं. आईसीएमआर ने पीपीई के यूपी में निर्माण को अनुमति दे दी है. स्वास्थ्य विभाग के सुरक्षा उपकरण और वेंटिलेटर आदि यूपी में ही बनने शुरू होने जा रहे हैं.  

11:57 April 05

तबलीगी जमात की वजह से स्थिति बिगड़ी: सीएम योगी

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करते सीएम.

लखनऊ: सीएम योगी आदित्यनाथ ने सांसदों व मंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की, जिसमें उन्होंने बड़ा एलान किया है. सीएम योगी ने कहा कि 15 अप्रैल से चरणबद्ध तरीके से यूपी में लॉकडाउन खोला जाएगा. साथ ही उन्होंने कहा कि तबलीगी जमात की वजह से स्थिति बिगड़ गई थी, नहीं तो हम कोरोना को रोकने में सफल हो गए थे. 

सीएम योगी ने सांसद, विधायक और मंत्रियों से पूछा कि अगर आपके पास लॉकडाउन खोलने के लिए कोई सुझाव है तो आप लोग दीजिए या फिर अलग से भेज सकते हैं. सीएम ने सांसदों से उनके क्षेत्रों के हालचाल और अन्य तरह के फीडबैक भी लिए.

'प्रदेश में तीन दिन में बढ़े कोरोना के मामले'
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि देश में 132 मामले केवल तबलीगी जमात के हैं और 1499 तबलीगी जमात से जुड़े लोगों को चिन्हित किया गया है. प्रदेश में 3 दिन में सबसे ज्यादा कोरोना के मामले बढ़े हैं. प्रदेश में अभी तक 275 कोरोना के केस दर्ज हुए हैं. यूपी में लॉकडाउन की कार्यवाही को सफल बनाने के लिए हमने सभी कदम उठाए. बाहर से आए लोगों की वजह से स्थिति संवेदनशील हुई है.

'अराजकता फैलाने वालों के खिलाफ कर रहे हैं कार्रवाई'
सीएम योगी ने कहा कि तबलीगी जमात से जुड़े 1499 लोगों को चिन्हित किया गया है. 385 से ज्यादा विदेशी भी हैं. इन लोगों ने अव्यवस्था और अराजकता फैलाने का प्रयास किया. हम इनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी कर रहे हैं. सभी चिन्हित को क्वारंटाइन किया गया है. लॉकडाउन के साथ ही हमने सभी लोगों की सुविधा के लिए 11 कमेटियां भी गठित की थी. भारत सरकार के साथ सामंजस्य बिठाने के लिए भी कमेटी गठित की है. यूपी के बाहर रहने वाले लोगों के लिए भी हमने कमेटी गठित की है.

'सुरक्षित भविष्य के हुई लॉकडाउन की कार्रवाई'
सांसदों से मुख्यमंत्री ने कहा कि आप ऐसे लोगों को चिन्हित करके जिलाधिकारी को बताएं, जिनके खाते रजिस्टर्ड नहीं हैं. उन्हें राशन और पैसा दोनों मिलेगा. जिलाधिकारी सीधे ऐसे लोगों के खाते में पैसे दे सकते हैं. विभिन्न प्रदेशों के 10 लाख लोग यूपी में भी रह रहे हैं. उन लोगों के रहने, खाने और राशन की व्यवस्था हमने की. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन की कार्रवाई सभी के सुरक्षित भविष्य के लिए महत्वपूर्ण है. हमने निर्देश दिया है किसी भी कर्मी का वेतन न रोका जाए.  

'...नहीं तो हम कोरोना को रोक लिए थे'
सीएम योगी ने कहा कि तबलीगी जमात की अगर यह चीजें सामने नहीं आती तो अब तक हम यूपी में संक्रमण को रोकने में सफल हो गए थे. तबलीगी जमात के 138 लोग जो पकड़े गए हैं, उनको आइसोलेट किया गया है. लॉकडाउन सभी की सुरक्षा, उनके परिवार की सुरक्षा के लिए है, यह लोग समझ रहे हैं. दूसरे प्रदेशों के लिए हमने आईएएस और आईपीएस की एक-एक कमेटी बनाई है. तबलीगी जमात से संपर्क में रहे लोगों को भी हमने क्वारंटाइन किया है.

'किसी भी हाल में न इकट्ठे हों लोग'
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि  15 अप्रैल के बाद भारी भीड़ सड़कों पर न आने पाए, इस पर काम करें. आप लोग अपने स्तर पर प्रयास करें.  किसी स्थिति में भीड़ इकट्ठी कहीं भी ना हो. लॉकडाउन ओपन को लेकर आपके पास कोई भी सुझाव हो तो दीजिए. 

जानिए क्या है 'तबलीगी जमात', कैसे देश भर में फैल गया मौत वाला वायरस

उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी जिला स्तर पर हमने कोविड 19 के लिए अस्पताल तैयार किए हैं. L2 के 51 अस्पताल और L3 लेवल के 6 अस्पताल हम स्थापित कर चुके हैं. आईसीएमआर ने पीपीई के यूपी में निर्माण को अनुमति दे दी है. स्वास्थ्य विभाग के सुरक्षा उपकरण और वेंटिलेटर आदि यूपी में ही बनने शुरू होने जा रहे हैं.  

Last Updated : Apr 5, 2020, 12:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.