लखनऊ: राजधानी लखनऊ के सदर का कसाई बाड़ा क्षेत्र प्रदेश का सबसे बड़ा हॉटस्पॉट क्षेत्र है. साथ ही लखनऊ में कोरोना के 107 पॉजिटिव केस हैं उनमें से 80 सिर्फ इसी इलाके से आते हैं. बता दें कि यह पूरा इलाका भले ही सील है लेकिन इलाके में रहने वाले लोग रेल की पटरी का सहारा लेकर आवागमन कर रहे हैं. ऐसे में इन लोगों को रोकने के लिए यहां पर पुलिस की तैनाती की गई है. वहीं ईटीवी भारत ने इस क्षेत्र का जायजा लिया. साथ ही रेलवे की उस पटरी पर पहुंचा, जहां से लोग अभी भी लॉकडाउन का उल्लंघन कर पटरियों से गुजर रहे हैं.
लोग आवाजाही के लिए रेलवे की पटरियों का सराहा
बता दें कि राजधानी का माल एवेन्यू इलाके से दूसरी ओर प्रदेश का सबसे बड़ा हॉटस्पॉट क्षेत्र कसाईबाड़ा स्थित है. साथ ही माल एवेन्यू और कसाईबाड़ा के बीच रेलवे की पटरियां निकलती है. जिसका कसाई बाड़ा इलाके में रहने वाले लोग फायदा उठा रहे हैं. बता दें कि जबरन पटरी के सहारे इधर से उधर लोग निकल रहे हैं. दरअसल यह इलाका काफी संवेदनशील है, ऐसे में हर स्तर पर यहां पर चौकसी बरती गई है.
बता दें कि कसाईबाड़ा से पटरी की तरफ आने वाले रास्ते पर बांस की बल्ली लगाकर बैरिकेडिंग की गई है. साथ ही इसी क्षेत्र में लोहे की एंगलनुमा जाली भी पुलिस ने लगाई है. वहीं बावजूद इसके यह जाली और बेरीकेडिंग लोगों का रास्ता नहीं रोक पा रही है. साथ ही काफी संख्या में लोग बेरीकेडिंग तोड़कर लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश में 12 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए, आंकड़ा 1112 पहुंचा
बता दें कि पुलिसकर्मी यहां लोगों को दौड़ाकर वापस उनके क्षेत्र घरों को भेज रहे हैं. साथ ही उन्हें समझाने का भी प्रयास करते हैं कि सोशल डिस्टेंसिंग बहुत जरूरी है. बता दें कि कसाई बाड़ा क्षेत्र संवेदनशील है ऐसे में यहां से बाहर ना निकले खुद भी को रोने से बचें और लोगों को भी को रोने से संक्रमित होने से बचाएं.
RPF की गई तैनाती
बता दें कि इन्हीं पटरियों का सहारा ले रहे लोगों की जानकारी जब उत्तर रेलवे के डीआरएम संजय त्रिपाठी को मिली तो उन्होंने पटरियों की देखभाल के लिए रेलवे सुरक्षा बल के जवानों की तैनाती की है. साथ ही दिन से लेकर रात तक आरपीएफ के जवान पटरियों से गुजरने वाले लोगों को वापस भेजने का काम कर रहे हैं. बता दें कि माल एवेन्यू में भी तीन पुलिसकर्मियों की ड्यूटी सिर्फ इसीलिए लगाई गई है, जिससे वे कसाई बाड़ा से पटरी का सहारा लेकर माल एवेन्यू की तरफ आने वाले लोगों को वापस कसाई बाड़ा भेज सकें.