ETV Bharat / state

यूपी में 55 घंटे का लॉकडाउन, चप्पे-चप्पे पर पुलिस

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में फिर से लॉकडाउन लगा दिया है, जिसका असर पूरे प्रदेश में देखने को मिल रहा है. यह लॉकडाउन शुक्रवार रात 10 बजे से सोमवार सुबह 5 बजे तक प्रभावी रहेगा. सीएम योगी आदित्यनाथ ने लॉकडाउन का कड़ाई से पालन कराने के निर्देश दिए हैं.

यूपी में लॉकडाउन
यूपी में लॉकडाउन
author img

By

Published : Jul 11, 2020, 8:43 AM IST

Updated : Jul 11, 2020, 12:05 PM IST

लखनऊ: पूरे प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए एक बार फिर से लॉकडाउन लगाया गया है, जिसका असर राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश के तमाम शहरों में देखने को मिल रहा है. यह लॉकडाउन शुक्रवार की रात 10 बजे से सोमवार सुबह पांच बजे तक लागू रहेगा. इस दौरान सभी कार्यालय, शहरी और ग्रामीण हाट, बाजार, गल्ला मंडी और व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे. यह लॉकडाउन 55 घंटे का होगा. इस अवधि में बेवजह बाहर घूमने वालों पर कार्रवाई कर जुर्माना वसूला जाएगा.

नहीं चलेंगे टेम्पो- रिक्शा
लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने के लिए पुलिस शुक्रवार रात से सड़क पर उतर गई है. लखनऊ शहर में 100 से ज्यादा चेकिंग प्वाइंट बनाए गए हैं. यह प्वाइंट हर 4-4 घंटे पर बदलते जाएंगे. इस दौरान जुर्माना वसूलने के साथ गाड़ी भी सीज करने की कार्रवाई की जाएगी. वहीं इस अवधि में एक शहर से दूसरे शहर जाने पर भी प्रतिबंध लगा रहेगा. दो दिन के लिए ऑटो, टेम्पो, ई-रिक्शा, सिटी बसें भी बंद रहेंगी. आवश्यक सेवाओं से जुड़े कर्मचारी अपने पूर्व में जारी पास या परिचय पत्र दिखा सकते हैं.

नोएडा सीमा पर यात्रियों की जांच

नोएडा.
नोएडा.

राज्य के पुलिस कर्मी नोएडा-दिल्ली सीमा के पास यात्रियों की आईडी की जांच कर रहे हैं. हर यात्री से उनकी आईडी देखी जा रही है. यूपी को पूरी तरह ब्लॉक करने के लिए बॉर्डर पर पुलिस कर्मी मुस्तैदी से तैनात हैं.

  • Police personnel are checking IDs of commuters near Noida-Delhi border, following the imposition of lockdown in the state from 10pm on July 10 to 5am on July 13. A local says, "I tried applying for an e-pass but there is no option for it on the official website of the UP govt." pic.twitter.com/XDHy2a64Wq

    — ANI UP (@ANINewsUP) July 11, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">


गाजियाबाद पुलिस ने की बैरिकेडिंग

गाजियाबाद.
गाजियाबाद.

उत्तर प्रदेश सरकार के अनुरूप में गाजियाबाद के विभिन्न हिस्सों में पुलिस ने बैरिकेडिंग लगा दी है. जिले में पूरी तरीके से लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराया जा रहा है. लगातार लोगों से घर में रहने की अपील की जा रही है. सभी कार्यालय, बाजार और वाणिज्यिक प्रतिष्ठान बंद करने के निर्देश दिए गए हैं. आवश्यक सेवाओं की अनुमति है.

  • Police barricading done in different parts of Ghaziabad as Uttar Pradesh government has imposed lockdown in the state from 10 pm on July 10th to 5 am on July 13th. All offices, markets and commercial establishments to remain closed, essential services allowed. pic.twitter.com/pM73I7zySb

    — ANI UP (@ANINewsUP) July 11, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

प्रयागराज की सड़कों पर सन्नाटा

प्रयागराज.
प्रयागराज.

प्रयागराज की सड़कों पर लॉकडाउन का पूरा असर देखा जा रहा है. शहर की सड़कें पूरी तरह से सूनी हैं. कुछ स्थानों पर पुलिस ने बैरिकेडिंग लगा दी है. शहर में सभी कार्यालय, बाजार और वाणिज्यिक प्रतिष्ठान बंद करने के निर्देश दिए गए हैं.

  • Prayagraj: Streets in the city wear a deserted look, Police barricading in some locations as UP govt has imposed lockdown in the state from 10 pm on July 10th to 5 am on July 13th. All offices, markets and commercial establishments to remain closed, essential services allowed. pic.twitter.com/iyRAhWVEs1

    — ANI UP (@ANINewsUP) July 11, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

वाराणसी की सड़कों पर चेकिंग

वाराणसी.
वाराणसी.

वाराणसी जिले की पुलिस आने जाने वालों की आईडी चेक कर रही है. सिर्फ जरुरी सेवा से जुड़े लोगों को ही आने-जाने की छूट दी जा रही है. जिले में पुलिस प्रभावी लॉकडाउन के लिए सड़कों पर तैनात है. सभी कार्यालय, बाजार और वाणिज्यिक प्रतिष्ठान बंद हैं.

  • Varanasi: Police personnel check IDs of people as they move about for their daily chores. Uttar Pradesh govt has imposed lockdown in the state from 10 pm on July 10 to 5 am on 13th July. All offices, markets & commercial establishments to remain closed,essential services allowed. pic.twitter.com/j23QLCZY2c

    — ANI UP (@ANINewsUP) July 11, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मुरादाबाद में सड़कों पर उतरी पुलिस

मुरादबाद.
मुरादबाद.

उत्तर प्रदेश सरकार ने पूरे प्रदेश में फिर से लॉकडाउन लगा दिया गया है. इसका पूरा असर मुरादाबाद जिले में भी दिख रहा है. लॉकडाउन को प्रभावी करने के लिए भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात है. लगातार चेकिंग की जा रही है. आवश्यक सेवाओं की अनुमति दी गई है.

  • Moradabad: Police personnel deployed in the city as Uttar Pradesh govt has imposed lockdown in the state from 10 pm on July 10 to 5 am on 13th July. IDs of people are being checked. All offices, markets & commercial establishments will remain closed. Essential services allowed. pic.twitter.com/CZX88XktCD

    — ANI UP (@ANINewsUP) July 11, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

लखनऊ: पूरे प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए एक बार फिर से लॉकडाउन लगाया गया है, जिसका असर राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश के तमाम शहरों में देखने को मिल रहा है. यह लॉकडाउन शुक्रवार की रात 10 बजे से सोमवार सुबह पांच बजे तक लागू रहेगा. इस दौरान सभी कार्यालय, शहरी और ग्रामीण हाट, बाजार, गल्ला मंडी और व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे. यह लॉकडाउन 55 घंटे का होगा. इस अवधि में बेवजह बाहर घूमने वालों पर कार्रवाई कर जुर्माना वसूला जाएगा.

नहीं चलेंगे टेम्पो- रिक्शा
लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने के लिए पुलिस शुक्रवार रात से सड़क पर उतर गई है. लखनऊ शहर में 100 से ज्यादा चेकिंग प्वाइंट बनाए गए हैं. यह प्वाइंट हर 4-4 घंटे पर बदलते जाएंगे. इस दौरान जुर्माना वसूलने के साथ गाड़ी भी सीज करने की कार्रवाई की जाएगी. वहीं इस अवधि में एक शहर से दूसरे शहर जाने पर भी प्रतिबंध लगा रहेगा. दो दिन के लिए ऑटो, टेम्पो, ई-रिक्शा, सिटी बसें भी बंद रहेंगी. आवश्यक सेवाओं से जुड़े कर्मचारी अपने पूर्व में जारी पास या परिचय पत्र दिखा सकते हैं.

नोएडा सीमा पर यात्रियों की जांच

नोएडा.
नोएडा.

राज्य के पुलिस कर्मी नोएडा-दिल्ली सीमा के पास यात्रियों की आईडी की जांच कर रहे हैं. हर यात्री से उनकी आईडी देखी जा रही है. यूपी को पूरी तरह ब्लॉक करने के लिए बॉर्डर पर पुलिस कर्मी मुस्तैदी से तैनात हैं.

  • Police personnel are checking IDs of commuters near Noida-Delhi border, following the imposition of lockdown in the state from 10pm on July 10 to 5am on July 13. A local says, "I tried applying for an e-pass but there is no option for it on the official website of the UP govt." pic.twitter.com/XDHy2a64Wq

    — ANI UP (@ANINewsUP) July 11, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">


गाजियाबाद पुलिस ने की बैरिकेडिंग

गाजियाबाद.
गाजियाबाद.

उत्तर प्रदेश सरकार के अनुरूप में गाजियाबाद के विभिन्न हिस्सों में पुलिस ने बैरिकेडिंग लगा दी है. जिले में पूरी तरीके से लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराया जा रहा है. लगातार लोगों से घर में रहने की अपील की जा रही है. सभी कार्यालय, बाजार और वाणिज्यिक प्रतिष्ठान बंद करने के निर्देश दिए गए हैं. आवश्यक सेवाओं की अनुमति है.

  • Police barricading done in different parts of Ghaziabad as Uttar Pradesh government has imposed lockdown in the state from 10 pm on July 10th to 5 am on July 13th. All offices, markets and commercial establishments to remain closed, essential services allowed. pic.twitter.com/pM73I7zySb

    — ANI UP (@ANINewsUP) July 11, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

प्रयागराज की सड़कों पर सन्नाटा

प्रयागराज.
प्रयागराज.

प्रयागराज की सड़कों पर लॉकडाउन का पूरा असर देखा जा रहा है. शहर की सड़कें पूरी तरह से सूनी हैं. कुछ स्थानों पर पुलिस ने बैरिकेडिंग लगा दी है. शहर में सभी कार्यालय, बाजार और वाणिज्यिक प्रतिष्ठान बंद करने के निर्देश दिए गए हैं.

  • Prayagraj: Streets in the city wear a deserted look, Police barricading in some locations as UP govt has imposed lockdown in the state from 10 pm on July 10th to 5 am on July 13th. All offices, markets and commercial establishments to remain closed, essential services allowed. pic.twitter.com/iyRAhWVEs1

    — ANI UP (@ANINewsUP) July 11, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

वाराणसी की सड़कों पर चेकिंग

वाराणसी.
वाराणसी.

वाराणसी जिले की पुलिस आने जाने वालों की आईडी चेक कर रही है. सिर्फ जरुरी सेवा से जुड़े लोगों को ही आने-जाने की छूट दी जा रही है. जिले में पुलिस प्रभावी लॉकडाउन के लिए सड़कों पर तैनात है. सभी कार्यालय, बाजार और वाणिज्यिक प्रतिष्ठान बंद हैं.

  • Varanasi: Police personnel check IDs of people as they move about for their daily chores. Uttar Pradesh govt has imposed lockdown in the state from 10 pm on July 10 to 5 am on 13th July. All offices, markets & commercial establishments to remain closed,essential services allowed. pic.twitter.com/j23QLCZY2c

    — ANI UP (@ANINewsUP) July 11, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मुरादाबाद में सड़कों पर उतरी पुलिस

मुरादबाद.
मुरादबाद.

उत्तर प्रदेश सरकार ने पूरे प्रदेश में फिर से लॉकडाउन लगा दिया गया है. इसका पूरा असर मुरादाबाद जिले में भी दिख रहा है. लॉकडाउन को प्रभावी करने के लिए भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात है. लगातार चेकिंग की जा रही है. आवश्यक सेवाओं की अनुमति दी गई है.

  • Moradabad: Police personnel deployed in the city as Uttar Pradesh govt has imposed lockdown in the state from 10 pm on July 10 to 5 am on 13th July. IDs of people are being checked. All offices, markets & commercial establishments will remain closed. Essential services allowed. pic.twitter.com/CZX88XktCD

    — ANI UP (@ANINewsUP) July 11, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
Last Updated : Jul 11, 2020, 12:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.