लखनऊ: प्रदेश में योगी सरकार भू-माफियाओं के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है. इसके चलते लखनऊ नगर निगम में भू माफियाओं से सन 2019-20 में अब तक 38 हेक्टेयर जमीन को मुक्त कराया है. इस जमीन की अनुमानित कीमत 420.10 करोड़ रुपये बताई जा रही है. पूरे नगर निगम परिक्षेत्र में अभी 138 हेक्टेयर जमीन भू-माफियाओं के कब्जे में है.
लखनऊ में हमेशा से भू-माफियाओं का बोलबाला चला आ रहा है. लेकिन प्रदेश में योगी सरकार के आने के बाद से लगातार भू-माफियाओं के कब्जे से जमीन मुक्त कराई जा रही है. एक तरफ प्रशासन भू-माफियाओं के ऊपर शिकंजा कस रहा है. वहीं दूसरी ओर नगर निगम अपने क्षेत्र में भू-माफियाओं से जमीन को मुक्त करा रहा है. साल 2019- 20 के सत्र में अब तक नगर निगम ने 38 हेक्टेयर जमीन को भू माफियाओं से मुक्त कराया है. सरकारी आंकड़ों के हिसाब से इस मुक्त जमीन की कीमत तकरीबन 420.10 करोड़ रुपये बतायी जा रही है. भू-माफियाओं के खिलाफ लखनऊ नगर निगम का अभियान लगातार जारी है.
इस मामले में तहसीलदार सविता रत्नाकर मिश्रा ने बताया कि नगर निगम ने अब तक 38 हेक्टेयर जमीन अवैध कब्जा हटवाया है. वहीं इस दौरान 23 एफआईआर दर्ज की गयी हैं.