ETV Bharat / state

यूपी के 11 विधानसभा सीटों के उपचुनाव में 47.05 फीसदी हुई वोटिंग - उत्तर प्रदेश में चुनाव

उत्तर प्रदेश की 11 विधानसभा सीटों पर हुए मतदान के दौरान किसी भी सीट पर पिछले दो विधानसभा चुनावों की अपेक्षा मतदान प्रतिशत ज्यादा नहीं रहा. रामपुर, अलीगढ़ और लखनऊ की सीटों पर तो पिछले चुनावों की अपेक्षा आधे मतदाता ही घरों से बाहर निकले.

11 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव खत्म.
author img

By

Published : Oct 21, 2019, 8:11 AM IST

Updated : Oct 21, 2019, 8:56 PM IST

लखनऊः उत्तर प्रदेश की 11 विधानसभा सीटों पर कुल 47.05% मतदान हुआ है. उपचुनाव के दौरान सोमवार को हुए मतदान में सभी बड़े शहर फिसड्डी साबित हुए. सहारनपुर की गंगोह सीट पर 60.30 प्रतिशत मतदान हुआ. अगर गंगोह सीट पर वर्ष 2012 और 2017 के विधानसभा चुनावों की बात करें तो पिछले दोनों चुनावों से कम मतदान हुआ है. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की कैंट विधानसभा सीट पर सबसे कम मतदान दर्ज हुआ. इस सीट पर महज 28.53% ही मतदान पड़े. वहीं कानपुर की गोविंद नगर सीट पर 32.60 फीसदी मतदान हुआ है. अलीगढ़ में महज 36.20% मतदान दर्ज किया गया.

ईवीएम खराब होने की वजह से घंटों बाधित रहा मतदान.

पिछले दो विधानसभा चुनाव की अपेक्षा कम पड़े वोट. एक नजर पिछले चुनाव में पड़े मतदान प्रतिशत पर...

विधानसभा सीट 2019 2017 2012
सहारनपुर, गंगोह 60.30% 71.92% 72.22%
रामपुर, रामपुर सदर 44.00% 56.16% 54.55%
अलीगढ़, इगलास 36.20% 64.88% 61.72%
लखनऊ, लखनऊ कैंट 28.53% 50.77% 50.56%
कानपुर, गोविंद नगर 32.60% 52.48% 49.21%
चित्रकूट, मानिकपुर 52.10% 52.10% 60.18%
प्रतापगढ़, प्रतापगढ़ सदर 44.00% 55.56% 55.27%
बाराबंकी, जैदपुर 58.00% 69.71% 66.34%
अंबेडकर नगर, जलालपुर 58.80% 62.55% 61.70%
बहराइच, बलहा 52.00% 57.83% 60.97%
मऊ, घोसी 51.00% 58.67% 56.59%

बलहा विधानसभा सीट के कई बूथों पर ईवीएम खराब
बहराइच: बलहा विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में कई मतदान केंद्रों पर ईवीएम खराब होने से मतदान बाधित होने का मामला भी सामने आया. हालांकि ईवीएम मशीनों को सही कराकर दोबारा मतदान शुरू करा दिया गया. इस दौरान कुछ स्थानों पर आधा घंटा तो कहीं-कहीं एक घंटे तक मतदान बाधित रहा. जिलाधिकारी शंभू कुमार का कहना है कि जिन स्थानों पर ईवीएम खराब होने की सूचनाएं मिली, उन्हें इंजीनियर भेजकर तत्काल बदलवा दिया गया था. उनका कहना है कि फिलहाल अब कहीं ईवीएम खराब होने की सूचना नहीं है.

वृद्ध महिला का हाथ पकड़कर बूथ तक पहुंचाया.

प्रदेश की 11 सीटों पर 11 बजे तक 19.14% हुआ मतदान, देखें सभी सीटों का आंकड़ा
लखनऊ:
उत्तर प्रदेश की 11 विधानसभा सीटों पर सुबह सात बजे मतदान शुरू हो गया. सुबह 11 बजे तक कुल 19.14% मतदान हुआ है.
सुबह 11 बजे तक हुए मतदान का प्रतिशत-
बलहा (बहराइच)- 21%
घोसी (मऊ)- 22%
प्रतापगढ़- 19%
लखनऊ- 9.40%
गोविंदनगर (कानपुर)- 14%
जलालपुर (अम्बेडकरनगर)- 21.40%
जैदपुर (बाराबंकी)- 23%
मानिकपुर (चित्रकूट)- 18.70%
गंगोह (सहारनपुर)- 30.40%
इगलास (अलीगढ़)- 16.20%
रामपुर सदर- 15.48%

DM और SP ने वृद्ध महिला को दिया सहारा, हाथ पकड़कर बूथ तक पहुंचाया
प्रतापगढ़:
जिले के सदर सीट पर हुए विधानसभा उपचुनाव के दौरान जिलाधिकारी मार्कण्डेय शाही और एसपी अभिषेक सिंह चन्दौका बूथ पर मौजूद रहे. यहां 92 वर्षीय वृद्ध महिला रामकली मतदान के लिए बूथ पर जा रही थी. रामकली को डंडे के सहारे बूथ की तरफ जाता देख दोनों अधिकारियों ने उन्हें सहारा देकर बूथ पर पहुंचाया.

लखनऊ कैंट में दो बार खराब हुई ईवीएम, मतदान केंद्र से वापस लौटे मतदाता
लखनऊ:
कैंट क्षेत्र के संस्कृत पाठशाला कन्या इंटर कॉलेज के बूथ संख्या 301 में सुबह 9 बजे दूसरी बार ईवीएम खराब हो गई थी. इसके बाद नई ईवीएम लगाने का फैसला करना पड़ा. ईवीएम खराब होने की वजह से मतदान केंद्र पर आए मतदाता घर लौट गए.

इगलास विधानसभा में बूथ संख्या 308 पर 10 बजे तक वोट नहीं पड़े
अलीगढ़:
इगलास विधानसभा उपचुनाव में बूथ संख्या 308 पर सुबह 10 बजे तक एक भी वोट नहीं पड़ा था. नवलपुर और गंज गांव के लोग विकास कार्य न होने को लेकर मतदान का बहिष्कार किया. सूचना पर अधिकारी पहुंचकर ग्रामीणों को समझाने में लगे थे.

11 सीटों पर 9 बजे तक 9 प्रतिशत हुआ था मतदान
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की 11 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव चल रहा है. सभी 11 सीटों पर सुबह सात बजे मतदान शुरू हो गया.
सुबह नौ बजे तक हुए मतदान का प्रतिशत-
बलहा (बहराइच)- 11%
घोसी (मऊ)- 9%
प्रतापगढ़- 11%
लखनऊ- 3.7%
गोविंदनगर (कानपुर)- 5.5%
जलालपुर (अम्बेडकरनगर)- 10%
जैदपुर (बाराबंकी)- 9%
मानिकपुर (चित्रकूट)- 7.5%
गंगोह (सहारनपुर)- 11%
इगलास (अलीगढ़)- 9%
रामपुर सदर- 6%

लखनऊः उत्तर प्रदेश की 11 विधानसभा सीटों पर कुल 47.05% मतदान हुआ है. उपचुनाव के दौरान सोमवार को हुए मतदान में सभी बड़े शहर फिसड्डी साबित हुए. सहारनपुर की गंगोह सीट पर 60.30 प्रतिशत मतदान हुआ. अगर गंगोह सीट पर वर्ष 2012 और 2017 के विधानसभा चुनावों की बात करें तो पिछले दोनों चुनावों से कम मतदान हुआ है. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की कैंट विधानसभा सीट पर सबसे कम मतदान दर्ज हुआ. इस सीट पर महज 28.53% ही मतदान पड़े. वहीं कानपुर की गोविंद नगर सीट पर 32.60 फीसदी मतदान हुआ है. अलीगढ़ में महज 36.20% मतदान दर्ज किया गया.

ईवीएम खराब होने की वजह से घंटों बाधित रहा मतदान.

पिछले दो विधानसभा चुनाव की अपेक्षा कम पड़े वोट. एक नजर पिछले चुनाव में पड़े मतदान प्रतिशत पर...

विधानसभा सीट 2019 2017 2012
सहारनपुर, गंगोह 60.30% 71.92% 72.22%
रामपुर, रामपुर सदर 44.00% 56.16% 54.55%
अलीगढ़, इगलास 36.20% 64.88% 61.72%
लखनऊ, लखनऊ कैंट 28.53% 50.77% 50.56%
कानपुर, गोविंद नगर 32.60% 52.48% 49.21%
चित्रकूट, मानिकपुर 52.10% 52.10% 60.18%
प्रतापगढ़, प्रतापगढ़ सदर 44.00% 55.56% 55.27%
बाराबंकी, जैदपुर 58.00% 69.71% 66.34%
अंबेडकर नगर, जलालपुर 58.80% 62.55% 61.70%
बहराइच, बलहा 52.00% 57.83% 60.97%
मऊ, घोसी 51.00% 58.67% 56.59%

बलहा विधानसभा सीट के कई बूथों पर ईवीएम खराब
बहराइच: बलहा विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में कई मतदान केंद्रों पर ईवीएम खराब होने से मतदान बाधित होने का मामला भी सामने आया. हालांकि ईवीएम मशीनों को सही कराकर दोबारा मतदान शुरू करा दिया गया. इस दौरान कुछ स्थानों पर आधा घंटा तो कहीं-कहीं एक घंटे तक मतदान बाधित रहा. जिलाधिकारी शंभू कुमार का कहना है कि जिन स्थानों पर ईवीएम खराब होने की सूचनाएं मिली, उन्हें इंजीनियर भेजकर तत्काल बदलवा दिया गया था. उनका कहना है कि फिलहाल अब कहीं ईवीएम खराब होने की सूचना नहीं है.

वृद्ध महिला का हाथ पकड़कर बूथ तक पहुंचाया.

प्रदेश की 11 सीटों पर 11 बजे तक 19.14% हुआ मतदान, देखें सभी सीटों का आंकड़ा
लखनऊ:
उत्तर प्रदेश की 11 विधानसभा सीटों पर सुबह सात बजे मतदान शुरू हो गया. सुबह 11 बजे तक कुल 19.14% मतदान हुआ है.
सुबह 11 बजे तक हुए मतदान का प्रतिशत-
बलहा (बहराइच)- 21%
घोसी (मऊ)- 22%
प्रतापगढ़- 19%
लखनऊ- 9.40%
गोविंदनगर (कानपुर)- 14%
जलालपुर (अम्बेडकरनगर)- 21.40%
जैदपुर (बाराबंकी)- 23%
मानिकपुर (चित्रकूट)- 18.70%
गंगोह (सहारनपुर)- 30.40%
इगलास (अलीगढ़)- 16.20%
रामपुर सदर- 15.48%

DM और SP ने वृद्ध महिला को दिया सहारा, हाथ पकड़कर बूथ तक पहुंचाया
प्रतापगढ़:
जिले के सदर सीट पर हुए विधानसभा उपचुनाव के दौरान जिलाधिकारी मार्कण्डेय शाही और एसपी अभिषेक सिंह चन्दौका बूथ पर मौजूद रहे. यहां 92 वर्षीय वृद्ध महिला रामकली मतदान के लिए बूथ पर जा रही थी. रामकली को डंडे के सहारे बूथ की तरफ जाता देख दोनों अधिकारियों ने उन्हें सहारा देकर बूथ पर पहुंचाया.

लखनऊ कैंट में दो बार खराब हुई ईवीएम, मतदान केंद्र से वापस लौटे मतदाता
लखनऊ:
कैंट क्षेत्र के संस्कृत पाठशाला कन्या इंटर कॉलेज के बूथ संख्या 301 में सुबह 9 बजे दूसरी बार ईवीएम खराब हो गई थी. इसके बाद नई ईवीएम लगाने का फैसला करना पड़ा. ईवीएम खराब होने की वजह से मतदान केंद्र पर आए मतदाता घर लौट गए.

इगलास विधानसभा में बूथ संख्या 308 पर 10 बजे तक वोट नहीं पड़े
अलीगढ़:
इगलास विधानसभा उपचुनाव में बूथ संख्या 308 पर सुबह 10 बजे तक एक भी वोट नहीं पड़ा था. नवलपुर और गंज गांव के लोग विकास कार्य न होने को लेकर मतदान का बहिष्कार किया. सूचना पर अधिकारी पहुंचकर ग्रामीणों को समझाने में लगे थे.

11 सीटों पर 9 बजे तक 9 प्रतिशत हुआ था मतदान
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की 11 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव चल रहा है. सभी 11 सीटों पर सुबह सात बजे मतदान शुरू हो गया.
सुबह नौ बजे तक हुए मतदान का प्रतिशत-
बलहा (बहराइच)- 11%
घोसी (मऊ)- 9%
प्रतापगढ़- 11%
लखनऊ- 3.7%
गोविंदनगर (कानपुर)- 5.5%
जलालपुर (अम्बेडकरनगर)- 10%
जैदपुर (बाराबंकी)- 9%
मानिकपुर (चित्रकूट)- 7.5%
गंगोह (सहारनपुर)- 11%
इगलास (अलीगढ़)- 9%
रामपुर सदर- 6%

Intro:Body:

up bye election breaking news 


Conclusion:
Last Updated : Oct 21, 2019, 8:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.